Bigg Boss 14: आज सिद्धार्थ शुक्ला और रुबीना दिलैक में होगी तीखी बहस, वीडियो हुआ वायरल
'वीकेंड के वार' में सलमान ख़ान घरवालों की क्लास लगाते नज़र आएंगे, वहीं किचन ड्यूटी और खाने को लेकर रुबीना दिलैक और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच तनातनी भी दिखाई देगी.
शनिवार को बिग बॉस 14 के एपिसोड में काफी हंगामा होने वाला है. एक तरफ जहां 'वीकेंड के वार' में सलमान ख़ान घरवालों की क्लास लगाते नज़र आएंगे, वहीं किचन ड्यूटी और खाने को लेकर रुबीना दिलैक और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच तनातनी भी दिखाई देगी.
रुबीना अपने हक के लिए सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला के सामने बेख़ौफ़ होकर अपनी बात रखती हैं. रुबीना का कहना है कि 2 लोग 13 लोगों के लिए सब्जियां काटें और खाना बनाएं ये बहुत बड़ा काम है. इस पर सिद्धार्थ कहते हैं कि खाना बनाने की ड्यूटी है तो ऐसा करना पड़ेगा.
वायरल हो रही प्रोमो वीडियो में रुबीना सिद्धार्थ शुक्ला को लगातार जवाब दे रही है और दोनों में जमकर बहस कर रहे हैं. रुबीना खाना बनाने के एक टास्क को लेकर आपत्ति दर्ज करती नज़र आ रही हैं और वो सिद्धार्थ को लगातार जवाब दे रही हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला और रुबीना की इस तीखी बहस को देखकर घर वाले भी हैरान रह जाते हैं, लेकिन रुबीना की ओर से उनके हक के लिए उठाई गई आवाज़ के लिए लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
कुछ दिन पहले भी सिद्धार्थ और रुबीना में तीखी बहस हुई थी. एक टास्क के बाद जैस्मिन भसीन को इसका विनर अनाउंस किया जाता है, तो रुबीना दिलैक खुश होते हुए जैस्मिन को बधाई देती हैं. रुबीना के इस कमेंट को सुनकर, पहले से नाराज़ सिद्धार्थ अपना गुस्सा रोक नहीं पाते हैं और रुबीना पर चिल्लाने लगते हैं.