Bigg Boss 14: आज सलमान ख़ान खोलेंगे जान कुमार सानू की पोल, निक्की तंबोली को लगेगा झटका
सलमान ने जान पर सबके साथ दोस्ताना व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा- वो कुछ लोगों के पीठ पीछे उन्हीं के ख़िलाफ़ प्लानिंग करते हैं.
बिग बॉस 14 के वीकेंड का वॉर एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस प्रोमो वीडियो में सलमान ख़ान, जान कुमार सानू पर गंभीर आरोप लगाते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि शनिवार को सलमान ख़ान, जान कुमार सानू पर बरसने वाले हैं.
A post shared by Colors TV (@colorstv) on
प्रोमो वीडियो देखकर साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आज के एपिसोड में सलमान, जान की पोल खोल देंगे. सलमान ने जान पर सबके साथ दोस्ताना व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा- वो कुछ लोगों के पीठ पीछे उन्हीं के ख़िलाफ़ प्लानिंग करते हैं.
वायरल हो रही प्रोमो वीडियो में सलमान ख़ान, जान पर आरोप लगाने के साथ उनसे निक्की की कप्तानी को लेकर सवाल पूछते हैं. सलमान कहते हैं, “तीन हफ्तों में, सबसे ज़्यादा दोस्ती के दावे इसी आदमी ने किए हैं”
इसके बाद सलमान पूछते हैं कि ये किसने कहा कि ‘मैं पागल थोड़ी हूं कि निक्की को कैप्टन बनने दूंगा. इसका जवाब देते हुए रुबीना दिलैक कहती हैं, “जान ने बोला."
सलमान की ये बातें सुनकर निक्की तंबोली भड़क जाती हैं, और नाराज़ होकर वो वाशरूम में चली जाती हैं. निक्की को मनाने जान भी उनके पीछे चले जाते हैं.
बता दें कि बिग बॉस के 14वें सीज़न में पहले कैप्टेन बने निशांत मलकानी से शुक्रवार को कैप्टैंसी छीन गई है. घर के नियम तोड़ने के आरोप में निशांत को कैप्टैंसी से हाथ धोना पड़ा. निशांत ने कैप्टेन बनने के बाद जो व्यवहार किया वो काफ़ी गैर ज़िम्मेदाराना था, जिसकी वजह से बिग बॉस ने उनकी कैप्टैंसी छीन ली.
निशांत की कैप्टेंसी में शुरुआत से ही कई तरह की खामियां पाई गईं. वो ना तो दूसरे कंटेस्टेंट से किसी नियम का पालन करवा सके और न ही कड़े फैसले लेने में सफल हुए.
Related Stories
Bigg Boss 14: आज से निक्की तंबोली के इशारों पर नाचेंगे सब कंटेस्टेंट्स, देखें वीडियो
Bigg Boss 14: निक्की तंबोली ने इस कंटेस्टेंट से कराई अपने सर और कंधे की मालिश, वीडियो हुआ वायरल
Bigg Boss 14: निक्की तंबोली पर गिर सकती है गाज, छिनेगा कंफर्म सदस्य का ताज
Bigg Boss 14: आज रुबीना दिलैक पर फूटेगा सलमान ख़ान का गुस्सा, ये है वजह