Bigg Boss 14: सलमान ख़ान ने पलटा सीन, जनवरी में नहीं अगले हफ़्ते होगा फिनाले
सलमान ने दूसरा बम गिरते हुए बताया कि रुबीना दिलैक इस सीज़न की पहली फाइनलिस्ट हैं.
बिग बॉस 14 के निर्माता शो में हर रोज़ नए-नए ट्विस्ट लाकर फैंस और कंटेस्टेंट्स को सरप्राइज कर रहे हैं. शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान ख़ान ने ऐलान किया कि शो का फिनाले अब जनवरी की बजाय अगले हफ्ते होगा.
सलमान ख़ान घरवालों से पूछते हैं कि आपको क्या लगता है कि फिनाले वीक कब है? इस पर निक्की तंबोली जवाब देती हैं कि जनवरी के पहले हफ्ते में, इस पर सलमान कहते हैं कि अब सीन पलटेगा और फिनाले वीक जनवरी में नहीं, बल्कि अगले हफ्ते होगा.
इसके बाद सलमान ने दूसरा बम गिरते हुए बताया कि रुबीना दिलैक इस सीज़न की पहली फाइनलिस्ट हैं और वह फिनाले तक शो का हिस्सा रहेंगी. इसके बाद सलमान ने घर के बाकी सदस्यों से बाकी तीन फाइनलिस्ट के नाम का अंदाज़ा लगाने के लिए कहा. सभी घरवालों ने रुबीना के साथ फाइनलिस्ट के तौर पर जैस्मिन भसीन का नाम लिया.
वीकेंड का वार में सलमान, रुबीना से काफी इम्प्रेस नज़र आए और उन्होंने एक्ट्रेस की काफी तारीफ की. सलमान ने रुबीना से कहा कि इस पूरे हफ्ते रुबीना ने शानदार खेल खेला और उन्हीं की बदौलत इस हफ्ते शो चला. हर हफ्ते एक्ट्रेस की क्लास लगाने वाले सलमान के मुंह से ये सुनकर रुबीना सांतवें आसमान पर पहुंच गईं.
बीते एपिसोड में घर के सभी विलेन के लिए भी एक टास्क दिया गया था. सलमान ने बताया कि कैसे निक्की तंबोली, जैस्मीन भसीन और रुबीना दिलैक को घर के विलेन के रूप में नॉमिनेट किया गया है. इसके बाद सलमान ने तीनो विलेन से घरवालों के आरोपों का सामना करने और खुद का बचाव करने के लिए कहा.