Bigg Boss 14: बिग बॉस ने लिया बड़ा फैसला, एक ही दिन में छिनी निशांत की कैप्टेंसी
निशांत की कैप्टेंसी में शुरुआत से ही कई तरह की खामियां पाई गईं. वो ना तो दूसरे कंटेस्टेंट से किसी नियम का पालन करवा सके और न ही कड़े फैसले लेने में सफल हुए.
बिग बॉस के 14वें सीज़न में पहले कैप्टेन बने निशांत मलकानी से शुक्रवार को कैप्टैंसी छीन गई है. घर के नियम तोड़ने के आरोप में निशांत को कैप्टैंसी से हाथ धोना पड़ा. निशांत ने कैप्टेन बनने के बाद जो व्यवहार किया वो काफ़ी गैर ज़िम्मेदाराना था, जिसकी वजह से बिग बॉस ने उनकी कैप्टैंसी छीन ली.
निशांत की कैप्टेंसी में शुरुआत से ही कई तरह की खामियां पाई गईं. वो ना तो दूसरे कंटेस्टेंट से किसी नियम का पालन करवा सके और न ही कड़े फैसले लेने में सफल हुए.
इसके अलाव निशांत ने जान और निक्की संग नॉमिनेशन पर भी खुलकर चर्चा की जिस वजह से बिग बॉस ने उन्हें तुरंत कैप्टेंसी से हटा दिया. बिग बॉस को ये रास नहीं आया कि निशांत कई मौकों पर खुद फैसला लेने के अलावा दूसरों की सलाह पर चलते दिख रहे थे. जब निक्की रेड जोन में चली गई थीं, तब रुबीना के कहने पर निशांत ने निक्की को सज़ा देने का ऐलान कर दिया था.
हाल ही में निशांत मलकानी घर के पहले कैप्टेन बने थे. निशांत के लिए जान कुमार सानू और रुबीना ने अपनी दावेदारी छोड़ी थी. कैप्टेंसी टास्क में जीत हासिल करने के बाद निशांत मलकानी घर के पहले कैप्टन बन गए, जिसके बाद निक्की तंबोली काफी दुखी हो गईं और रोने लगी.
निशांत का कैप्टन बनना इतना आसान नहीं था, काफी सारी ड्रामेबाज़ी के बाद निशांत कैप्टन बन पाए. पहले तो कैप्टेंसी के लिए दिए गए टास्क को अंजाम तक पहुंचना ही मुश्किल लग रहा था. पहले राउंड के बाद एजाज़ ख़ान और पवित्रा पुनिया में फैसले को लेकर तनातनी हो गई थी.
निशांत के कैप्टेन बनने की राह में रोड़ा थीं निक्की तंबोली, लेकिन जान कुमार और राहुल ने कैप्टेंसी के लिए निक्की को सपोर्ट नहीं किया. अपने दोस्तों की इस हरकत से निक्की काफी परेशान हुईं. इसके बाद उन्होंने दावेदारी खुद ही छोड़ दी.