बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : नीतीश कुमार ने कहा, यह मेरा अंतिम चुनाव, अंत भला तो सब भला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूर्णिया में आयोजित एक चुनावी सभा में यह घोषणा की कि यह चुनाव उनका अंतिम चुनाव है.
बिहार विधानसभा चुनाव का चुनाव प्रचार गुरुवार शाम से थम जाएगा. चुनाव प्रचार में हर पार्टी अपनी पूरी ताकत से लगी हुई है. इस दौर में 78 विधानसभा सीटों पर 7 नवंवर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा एलान किया. उन्होंने पूर्णिया में आयोजित रैली में कहा कि ये मेरा आखिरी चुनाव है, अंत भला तो सब भला.
This is my last election, says Bihar CM and JD(U) Chief Nitish Kumar during an election rally in Purnia#BiharElections2020 pic.twitter.com/vLSL4uQd4v
— ANI (@ANI) November 5, 2020
पूर्णिया की रैली में नीतीश ने कहा, ''आज चुनाव का आखिरी दिन है और परसों चुनाव है, ये मेरा आखिरी चुनाव है. अंत भला तो सब भला.''
विधानसभा चुनाव में नीतीश की पार्टी जेडीयू अपने पुराने सहयोगी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. सीट बंटवारे के तहत नीतीश की जेडीयू के हिस्से में 142 और बीजेपी के हिस्से में 141 सीटें आई हैं. इन सीटों में से जेडीयू ने जीतन राम मांझी की हम को और बीजेपी ने विकालशील इंसान पार्टी को कुछ सीटें दी हैं.
इस बार के चुनाव में शुरू से ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेतृत्व वाले महागठबंधन का पड़ला भारी बताया जा रहा है. महागठबंधन में आरजेडी के अलावा कांग्रेस और तीन वाम दल शामिल हैं.
लोकसभा चुनाव में एनडीए का हिस्सा रहे लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है. उसने करीब 140 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. ये मुख्य तौर पर वो सीटें हैं, जहां जेडीयू चुनाव लड़ रही है. कुछ राजनीतिक विश्लेषक इसे बीजेपी की चुनाव रणनीति का हिस्सा बता रहे हैं.
बिहार चुनाव में पहले दौर में 71 सीटों पर 28 अक्तूबर को मतदान कराया गया था. दूसरे चरण में 94 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान हुआ था. मतगणना 10 नवंबर को कराई जाएगी.