बिहार चुनाव के लिए 4 दिनों में 12 जगहों पर होगी प्रधानमंत्री मोदी की रैलियां, जानिए किस शहर में कब है उनका कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा-2020 के तहत चुनाव प्रचार के लिए राज्य में कुल 12 रैलियां होंगी. इसकी शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब सभी पार्टियों ने अपने आला नेताओं को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है. बीजेपी और एनडीए की तरफ़ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ख़ुद चुनावी प्रचार की कमान संभालने जा रहे हैं. वे आने वाले कुछ दिनों में बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा-2020 के तहत चुनाव प्रचार के लिए राज्य में कुल 12 रैलियां होंगी. इसकी शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी. बिहार चुनाव के लिए बीजेपी के प्रभारी देवेंद्र फड़नवीस ने ये जानकारी दी. फड़नवीस ने बताया कि 23 अक्टूबर को सासाराम, गया, भागलपुर में पीएम मोदी तीन रैली करेंगे.
इसके बाद 28 अक्टूबर को पीएम दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद 1 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में पीएम मोदी की रैली होगी जबकि 3 तारीख को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया में तीन रैलियां होंगी.
बिहार विधानसभा चुनाव इस बार तीन चरणों में है जिसकी घोषणा पहले ही निर्वाचन आयोग कर चुका है. बता दें कि बिहार में एनडीए और महागठबंधन दोनों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. नीतीश कुमार भी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. साथ ही वर्चुअल रैली भी वे कर रहे हैं. इस बार भी बिहार में जेडीयू और बीजेपी साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरे हैं.
जेडीयू 122 और बीजेपी 121 सीटों पर इस बार चुनाव लड़ रही है. जेडीयू ने अपने कोटे से जीतन राम मांझी की हम पार्टी को 7 सीटें दी है तो वहीं बीजेपी ने मुकेश सहनी की VIP पार्टी को अपने कोटे से 11 सीट दी है. हालांकि, लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) इस बार बिहार में एनडीए का हिस्सा नहीं है.
चिराग पासवान ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. भाजपा के कई नेता भी एलजेपी में शामिल हुए हैं.
वहीं, महागठबंधन की बात करें तो राज्य की 243 सीटों में से 144 सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), 70 सीटों पर कांग्रेस और 29 सीटों पर वाम दल चुनावी मैदान में हैं. वाम दलों को मिली 29 सीटों में से सीपीआई को 6 सीटें, सीपीएम को 4, सीपीआई(एमएल) को 19 सीटें दी गई हैं.
महागठबंधन ने सभी 243 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है. बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 28 अक्टूबर (71 सीटों), 3 नवंबर (94 सीटों) और 7 नवंबर (78 सीटों) पर होगा. रिजल्ट 10 नवंबर को आएंगे.
Related Stories
नीतीश के बचाव वाला ट्विट, सुशील मोदी ने नहीं किया है डिलीट
झारखंड में स्ट्राइक रेट: प्रियंका गांधी 100%, राहुल गांधी 60%, नरेन्द्र मोदी 44%, अमित शाह 22%
बिहार चुनाव: चिराग ने कहा- मैं मोदी का हनुमान, सीना फाड़कर दिखा दूंगा, बीजेपी-एलजेपी की बने सरकार
कल बिहार के मैदान में उतरेंगे पीएम मोदी, इन तीन जगहों पर करेंगे रैलियां, जानिए पूरा कार्यक्रम