बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : पैसे बांटने के आरोप में जेडीयू विधायक गिरफ्तार, जमानत पर रिहा
बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अवकाश कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले सोमवार देर रात बेगूसराय जिले के जेडीयू प्रत्याशी और मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि विधायक अपने कुछ समर्थकों के साथ बाइक से घूम रहे थे और लोगों के बीच पैसे बांट रहे थे. उनके पास से करीब डेढ़ लाख रुपये बरामद होने की खबर है.
जमानत पर रिहा
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) अवकाश कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 188 तहत मामला दर्ज किया है. कुछ देर बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
वहीं बोगो सिंह ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है. हाल ही में बोगो सिंह उस समय विवादों में आए थे जब सीपीआई नेता और जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को उन्होंने 'बंदर' कहा था.
दूसरे चरण के तहत 3 नवंबर को सर्वाधिक 94 सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान हुआ था. इस तरह मंगलवार को होने वाले मतदान के साथ ही 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 165 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो जाएगी.
तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान कराया जाएगा.