बिहार चुनाव नतीजे 2020: NDA को स्पष्ट बहुमत, बिहार में लगताार रिकॉर्ड चौथी बार नीतीश सरकार, LIVE अपडेट
बिहार में इस बार दो बड़ी पार्टियों बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर चुनाव लड़ा. साथ में जीतनराम मांझी की हम और मुकेश सहनी की वीआईपी भी है. महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल शामिल हैं.
बिहार में नीतीश कुमार लगातार चौथी बार जीत हासिल कर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. एनडीए ने अपने बूते 122 के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. सत्ताधारी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ है, जबकि महागठबंधन एक दर्जन सीटों से बहुमत से दूर रह गया. सांसें अटका देने वाले मुक़ाबले में तमाम आरोप-प्रत्यारोपों के बीच फ़िलहाल एनडीए की जीत तय हो गई है.
हालांकि आरजेडी नेता मनोज झा ने धांधली की शिकायत की है और आयोग से मिलकर लौटने के बाद उन्होंने दावा किया कि कम अंतर से जिन सीटों पर फ़ैसला हुआ है उन पर शिकायतों के बाद दोबारा गिनती कराई जा सकती है. ऐसी स्थिति बनती है तो आने वाले समय में बिहार में दिलचस्प तकरार देखने को मिल सकती है.
दिन भर उठा-पटक भरे नतीजों का लाइव अपडेट पढ़ने के लिए नीचे स्क्रोल कीजिए और चुनाव नतीजों पर सबसे सटीक और विश्वसनीय जानकारी पढ़िए.
आधिकारिक आंकड़े चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
NDA has once again won absolute majority in #BiharElections2020. We want to thank PM Narendra Modi & our party president JP Nadda for leading the party in the biggest polls of the country: BJP leader Bhupender Yadav in Patna pic.twitter.com/Bhv0yD1hJQ
— ANI (@ANI) November 10, 2020
लगातार चौथी बार नीतीश सरकार
नीतीश कुमार लगातार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है. एनडीए ने 122 का जादुई आंकड़ा छू लिया है. 3 और सीटों पर एनडीए आगे है. महागठबंधन 110 सीटों पर सिमट गया है. नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना तय है.
हालांकि 76 सीटों के साथ आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बीजेपी को 72 सीटें मिली हैं.

#WATCH Bihar: BJP workers celebrate in Patna as the latest trends show their party leading in #BiharElectionResults.
— ANI (@ANI) November 10, 2020
Visuals of BJP workers & supporters bursting crackers outside party office in the state capital. https://t.co/foAtKw2tML pic.twitter.com/w9RlbYAiRv
आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला तेज़
RJD द्वारा EVM पर आरोप लगाने पर बिहार बीजेपी प्रमुख संजय जायसवाल ने कहा- हम पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं क्योंकि NDA तथा RJD के बीच इतना अंतर है कि इसमें अब कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इनका(RJD)एक ही एजेंडा है जीते तो ठीक और अगर नहीं जीते तो चीटिंग का आरोप लगाते हैं.
बिहार चुनाव में कितनी और हेराफेरी चलेगी?
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 10, 2020
किशनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी 1,266 वोट से जीत गए थे। भाजपा उम्मीदवार अपने घर चली गई थी।
अब कांग्रेस उम्मीदवार को सर्टिफ़िकेट देने से इनकार किया जा रहा है।
प्रजातंत्र की हत्या कर सरेआम जनमत का अपहरण हो रहा है।
राष्ट्रीय जनता दल ने मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि "119 सीट जीतने के बाद टीवी पर 109 दिखाया जा रहा है। नीतीश कुमार सभी अधिकारियों को फ़ोन कर धाँधली करवा रहे है। फ़ाइनल रिज़ल्ट आने और बधाई देने के अब अधिकारी अचानक कह रहे है कि आप हार गए है"
ये उन 119 सीटों की सूची है जहाँ गिनती संपूर्ण होने के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके है। रिटर्निंग ऑफ़िसर ने उन्हें जीत की बधाई दी लेकिन अब सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे है कह रहे है कि आप हार गए है। ECI की वेबसाइट पर भी इन्हें जीता हुआ दिखाया गया। जनतंत्र में ऐसी लूट नहीं चलेगी। pic.twitter.com/puUvIagyDz
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 10, 2020
LJP का खुला खाता
आख़िरकार लोक जनशक्ति पार्टी का खाता खुल गया. बेगूसराय की मटिहानी सीट पर लोजपा उम्मीदवार राज कुमार सिंह ने जेडीयू के नरेन्द्र कुमार सिंह को महज 333 वोटों से शिकस्त दी.
अब तक 83 सीटों पर एनडीए की जीत, 39 पर आगे. महागठबंधन की 76 सीटों पर जीत, 37 सीटों पर आगे. एआईएमआईएम ने 4 सीटें जीतीं, एक पर आगे, बसपा भी एक सीट पर जीती, एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत
इस बीच कांग्रेस के सीनियर प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा, “बिहार चुनाव में कितनी और हेराफेरी चलेगी? किशनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी 1266 वोट से जीत गए थे. भाजपा उम्मीदवार अपने घर चली गई थीं. अब कांग्रेस उम्मीदवार को सर्टिफ़िकेट देने से इनकार किया जा रहा है. प्रजातंत्र की हत्या कर सरेआम जनमत का अपहरण हो रहा है.”
बिहार चुनाव में कितनी और हेराफेरी चलेगी?
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 10, 2020
किशनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी 1,266 वोट से जीत गए थे। भाजपा उम्मीदवार अपने घर चली गई थी।
अब कांग्रेस उम्मीदवार को सर्टिफ़िकेट देने से इनकार किया जा रहा है।
प्रजातंत्र की हत्या कर सरेआम जनमत का अपहरण हो रहा है।

चुनाव आयोग ने अभी भी 68 सीटों के नतीजे घोषित नहीं किए हैं. 175 सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. इनमें से आरजेडी ने 57, बीजेपी ने 49, जेडीयू ने 30, कांग्रेस ने 13, सीपीआई(एमलएल) ने 9, MIM और VIP ने 4-4, हम ने 3, सीपीएम ने 2, बीएसपी, सीपीआई, निर्दलीय और एलजेपी को 1-1 सीटें मिली हैं.
धांधली के आरोपों पर क़ायम है आरजेडी
चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचने के बाद आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि ये बहुत नजदीकी मुकाबला है. शाम 4 बजे के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से तमाम डीएम पर दबाव बनाया जा रहा है ताकि संख्या 122 तक कर लें. क्योंकि उनको पता है कि अन्य हमारी तरफ आएगा. हिलसा में जीत की बात कहने के डेढ़ घंटे के बाद 12 वोट से हरा दिया. जीतने के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा. ऐसी करीब दो दर्जन सीट है, जहां गड़बड़ी की गई है. जनमत के अपहरण की कहानी मुख्यमंत्री जाते जाते रच रहे हैं. हमनें चुनाव आयोग से दखल देने की मांग की है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने हर शिकायत की जांच का भरोसा दिया. उत्तेजना में हमारे कार्यकर्ता कुछ नहीं करेंगे. जो करना होगा बिहार की जनता करेगी.

चुनाव आयोग ने धांधली के आरोपों को ख़ारिज़ किया
आरजेडी ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया था. पार्टी के सांसद मनोज झा ने आरोप लगाया था कि कई उम्मीदवारों को जीत का सर्टिफिकेट नहीं दिया गया और कई जगहों पर सत्ताधारी गठबंधन के उम्मीदवारों को 'जिता' दिया गया. झा ने कहा था कि उनकी पार्टी की तरफ़ से पुनर्गणना की अपील को आयोग के अधिकारियों ने ख़ारिज़ कर दिया, लेकिन जब सत्ताधारी पार्टी ने अपील की तो उसे मंजूरी दे दी गई.
इसके बाद आरजेडी पूरे मामले को लेकर चुनाव आयोग के पास शिकायत की थी, लेकिन आयोग ने इन आरोपों को ख़ारिज़ कर दिया.
जमुई से श्रेयसी सिंह की जीत
अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह ने जमुई सीट से चुनाव जीत लिया है. श्रेयसी को बीजेपी ने इस बार चुनावी मैदान में उतारा था.
BJP candidate Shreyasi Singh wins from Jamui State Assembly constituency in #Bihar (file pic) pic.twitter.com/Y4qDGYhvuu
— ANI (@ANI) November 10, 2020
98 सीटों के नतीजों का अब भी इंतज़ार
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक़ 145 सीटों पर नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. 98 सीटों पर अब भी इंतज़ार जारी है. कुल मिलाकर एनडीए 123 सीटों पर टिका हुआ है, जबकि महागठबंधन 113 सीटों तक पहुंच पाया है. यानी एनडीए को रुझानों में स्पष्ट बहुमत हासिल हो चुका है. अगर उलटफेर नहीं हुआ तो फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. लेकिन, 3-4 सीटों पर भी बाज़ी पलट गई तो बिहार का चुनाव फंस जाएगा.

चुनाव आयोग में आरजेडी की शिकायत
आरजेडी अब चुनाव आयोग के पास जा रही है. वह चुनाव आयोग से अपनी शिकायत करेगी. आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार पर धांधली करने का आरोप लगाया है. इस बीच तेजस्वी यादव के घर के बाहर आरजेडी के कार्यकर्ताओं का धरना शुरू हो गया है.
ओवैसी ने चुनाव में 5 सीट जीतने के बाद बिहार की जनता का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी MIM का एक ही लक्ष्य है- सीमांचल का विकास.
It's a great moment for us as people of Bihar have honoured us with so many votes. Our leaders & workers have put a lot of efforts into strengthening our party in Bihar. We will try our best to fulfil the promises made by us: Asaduddin Owaisi, AIMIM. #BiharElectionResults pic.twitter.com/K8QIjWlHlz
— ANI (@ANI) November 10, 2020
नीतीश के घर पर बैठक जारी
अपडेट- सीएम नीतीश कुमार के घर पर दो घंटे से बैठक जारी है. एनडीए के बड़े नेता नीतीश कुमार के यहां मौजूद हैं. क्या कुछ अगली रणनीति होगी इसको लेकर चर्चा हो रही है. जेडीयू की तरफ से आरसीपी सिंह और अशोक चौधरी मौजूद हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से भी कई नेता इस बैठक में शामिल है.
कड़ा मुकाबला जारी, 37 सीटों पर वोटों का अंतर 5000 से कम
बिहार में अभी भी कई सीटों पर कड़ा मुकाबला जारी है, ऐसी कई सीटें हैं, जहां कभी भी नतीजे पलट सकते हैं. रात 9 बजे तक का आंकड़ा इस प्रकार है.
2 सीटों पर वोटों का अंतर 200 से कम है
6 सीटों पर वोटों का अंतर 500 से कम है
6 सीटों पर वोटों का अंतर 1000 से कम है
13 सीटों पर वोटों का अंतर 2000 से कम है
19 सीटों पर वोटों का अंतर 3000 से कम है
37 सीटों पर वोटों का अंतर 5000 से कम है
सिर्फ़ दो सीटों पर फंसा है रिजल्ट
हिलसा और बारबिगहा में ही रिजल्ट फंसा हुआ है. इन दोनों सीटों पर बहुत नज़दीकी मुक़ाबला चल रहा है. हिलसा में जेडीयू मात्र 12 वोटों से आगे चल रही है. बारबिगहा से जेडीयू 438 वोटों से आगे है.
रात नौ बजे तक चुनाव आयोग के मुताबिक, 89 सीटों पर नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. एआईएमआईएम ने दो सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. बीएसपी ने एक, बीजेपी ने 27, सीपीआई ने एक, सीपीएम एक, भाकपा (माले) ने पांच, हम ने एक, निर्दलीय ने एक, कांग्रेस ने सात, जेडीयू ने 17, आऱजेडी ने 24 और वीपीआई ने एक सीट पर जीत दर्ज की है.
बिहार चुनाव पर हैदराबाद में जश्न
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी 5 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. जीत से उत्साहित ओवैसी के समर्थकों ने हैदराबाद में उनके आवास के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया है.
#WATCH: Celebrations outside Asaduddin Owaisi's residence in Hyderabad, Telangana; his party All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen has won one seat in #Bihar and is leading on four seats, as per latest Election Commission of India trends. pic.twitter.com/QAaEuaNm8H
— ANI (@ANI) November 10, 2020
अब सिर्फ़ 8 सीटों पर फंसा है मामला
धीरे-धीरे तस्वीर साफ़ होती जा रही है. अब सिर्फ़ 8 सीटें ऐसी हैं जहां अंतर 1000 से कम है. ये सीटें हैं.
सीट पार्टी अंतर
बखरी- सीपीआई- 777
बारबिगहा- जेडीयू- 438
चकाई- निर्दलीय- 581
हिलसा- जेडीयू- 13
महिषी- जेडीयू- 204
परबत्ता- जेडीयू- 971
सिमरी बख़्तियारपुर- आरजेडी- 445
टिकारी- कांग्रेस- 899
12 सीटों पर फंसा हुआ है चुनाव
बिहार में सांसें अटका देने वाला मुक़ाबला चल रहा है. 12 सीटें अभी भी ऐसी हैं जो किसी भी करवट बैठ सकती है. इन सीटों पर अंतर 1000 सीटों से कम का है. इनमें से 7 पर एनडीए आगे है, 4 पर महागठबंधन और एक पर निर्दलीय.
सीट पार्टी अंतर
आरा- बीजेपी- 121
बखरी- सीपीआई- 777
बारबिगहा- जेडीयू- 438
चकाई- निर्दलीय- 581
छपरा- बीजेपी- 56
देहरी- आरजेडी- 464
हिलसा- जेडीयू- 13
महिषी- जेडीयू- 204
परबत्ता- जेडीयू- 971
सिमरी बख़्तियारपुर- आरजेडी- 445
टिकारी- कांग्रेस- 899
त्रिवेणीगंज- जेडीयू- 705
हिलसा में मात्र 13 वोटों से जेडीयू के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
एनडीए फिर से बहुमत के पार
एनडीए ने फिर से बहुमत के लिए ज़रूरी 122 के आंकड़े को पार कर लिया है. इस वक़्त एनडीए 126 पर पहुंच चुकी है. बीजेपी भी आरजेडी को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.

आरजेडी का आरोप
आरजेडी ने आरोप लगाया कि क़रीब 10 सीटों पर नीतीश प्रशासन गिनती में देरी कर रहा है. जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहा है. CM आवास में बैठकर नीतीश कुमार और सुशील मोदी CM के प्रधान सचिव से सभी DM और RO को फ़ोन करवा कर नज़दीकी लड़ाई वाली सीटों के पक्ष में फ़ैसला दिलाने का दबाव बनवा रहे है. नीतीश कुमार, सुशील मोदी इत्यादि मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बैठ सभी जिलाधिकारियों पर दबाव बना सख़्त निर्देश जारी करवा रहे है कि महागठबंधन को कैसे भी 105-110 सीटों पर रोको. किसी भी परिस्थिति में हम जनमत की लूट नहीं होने देंगे.
नीतीश कुमार, सुशील मोदी इत्यादि मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बैठ सभी जिलाधिकारियों पर दबाव बना सख़्त निर्देश जारी करवा रहे है कि महागठबंधन को कैसे भी 105-110 सीटों पर रोको।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 10, 2020
किसी भी परिस्थिति में हम जनमत की लूट नहीं होने देंगे।
जीतनराम मांझी जीते
इमामगंज सीट से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी चुनाव जीत चुके हैं. काफी देर तक वे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से पिछड़ रहे थे. मांझी इस बार एनडीए के साथ हैं.
Hindustani Awam Morcha (Secular) leader Jitan Ram Manjhi (file photo) wins from Imamganj Assembly constituency.#BiharElectionResults2020 pic.twitter.com/zEqP6QV7Jl
— ANI (@ANI) November 10, 2020
तेजप्रताप जीते
समस्तीपुर की हसनपुर सीट से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने जीत हासिल कर ली है.
RJD leader Tej Pratap Yadav wins from Hasanpur Assembly Constituency.#BiharElectionResults2020 pic.twitter.com/AVwOpemcUN
— ANI (@ANI) November 10, 2020
इन उम्मीदवारों ने मारी बाज़ी
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में शाम 7.24 बजे तक रूझानों में एनडीए को 120, एमजीबी को 115 व अन्य को 8 सीटों की बढ़त मिली है.
- परसा विधानसभा क्षेत्र से राजद के छोटे लाल राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समधी और जदयू उम्मीदवार चंद्रिका राय को 17293 मतों से पराजित किया.
- बेलसंड विधानसभा क्षेत्र से राजद के संजय कुमार गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू की सुनीता सिंह चौहान को 13685 मतों से पराजित किया.
- महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विजय शंकर दुबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू के हेम नारायण साह को 1976 मतों से पराजित किया.
- मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से राजद की संगीता कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के निरंजन राम को 12054 मतों से पराजित किया.
- नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से राजद के विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू के वीरेंद्र कुमार सिंह को 20121 मतों से पराजित किया.
- रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के पंकज कुमार मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद की मंगिता देवी को 24629 मतों से पराजित किया.
- बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में शाम 7.08 बजे तक रूझानों में एनडीए को 121, एमजीबी को 114 व अन्य को 8 सीटों की बढ़त मिली है.
नीतीश कुमार के आवास पर एक बैठक जारी
इस वक्त नीतीश कुमार के आवास पर एक बैठक चल रही है. बैठक में बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी और भूपेंद्र यादव भी मौजूद हैं. वहीं दूसरी ओर शाम 7 बजे तक करीब 75 फीसदी वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है.
नीतीश कुमार से मिलने सुशील मोदी पहुंचे
मतगणना के परिणाम देर रात तक आएंगे. इस बीच नीतीश कुमार से मिलने के लिए सुशील मोदी और भूपेंद्र यादव पहुंचे हैं. वहीं सूत्रों के मानें तो देश के गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार से फोन पर बात की है.
हम जीतेंगे- मनोज झा
आरजेडी के नेता मनोज झा ने कहा कि स्थिति बदलाव की ओर है. ये बात स्पष्ट है. आप आंकड़ा देखें तो बराबर बराबर का आ रहा है. सब लो मार्जिन है और हमारा स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर जा रहा है. मैं प्रशासन से हाथ जोड़कर अपील करूंगा कि आपका काम निष्पक्ष रहना है. आप सर्टिफिकेट देने में देर कर रहे हैं. आप टालमटोल कर रहे हैं. जीतना तो हमें ही है. कुछ जगहों पर देरी की जा रही है, सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है या टालमटोल किया जा रहा है. माननीय नीतीश कुमार जी आप कुछ देर के लिए और सीएम है, अपने सिर पर और कलंक मथ ढोइए.
चिराग पासवान पर जेडीयू का ग़ुस्सा
जदयू नेता के सी त्यागी ने चिराग पासवान के मसले पर कहा- चिराग पासवान ने पहले तो अपने ही बंगले में आग लगा ली और एनडीए गठबंधन को भी नुकसान पहुंचाया. चिराग पासवान ने जहां भी जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारे वहां उम्मीदवारों की जाति देखिए. वहां कमजोर तबके के उम्मीदवार खड़े थे. ऐसे में वो सारे वोट कभी भी आरजेडी को नहीं मिलते. ये बात उसको भी मालूम थी और जिसने उससे यह काम करवाया उसको भी मालूम था.
सांसें थमा देने वाला मुक़ाबला चल रहा है. बिहार में अभी सबकुछ फंसा हुआ है. दोनों गठबंधन बहुमत से नीचे है. क्या होगा, ये स्पष्ट होने में वक़्त लगेगा. 11 सीटों पर मुक़ाबला 1000 से कम वोटों के अंतर से चल रहा है.
इन 11 सीटों पर फंसा हुआ है मामला
सीट पार्टी लीड
बखरी- सीपीआई- 777
भोरे- जेडीयू- 911
बारबिगहा- जेडीयू- 408
बिस्फ़ी- बीजेपी- 923
चकाई- निर्दलीय- 887
खगड़िया- कांग्रेस- 79
मधुबन- बीजेपी- 829
परबत्ता- आरजेडी- 345
समस्तीपुर- जेडीयू- 152
सिंहेश्वर- जेडीयू-489
सिवान- बीजेपी- 37
शाम साढ़े 6 बजे तक 3 करोड़ से ज्यादा वोटों की गिनती हुई.
चुनाव आयोग के मुताबिक शाम साढ़े 6 बजे तक 3 करोड़ से ज्यादा वोटों की गिनती हुई. अभी देर रात तक गिनती चलेगी. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि काउंटिंग के दौरान कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन किया गया है. 14 की जगह सात टेबल ही काउंटिंग हॉल में हैं. औसतन 35 राउंड वोटों की गिनती होगी. देर रात तक नतीजे आ सकते हैं.
इस बीच ख़बर है कि हायाघाट से आरजेडी जीत चुकी है.
RJD's Bhola Yadav (file photo) loses to BJP's Ram Chandra Prasad in Hayaghat Assembly Constituency. #BiharElection2020 pic.twitter.com/vWZ53lN2Tv
— ANI (@ANI) November 10, 2020
ओवैसी की MIM को 5 सीटें
असदुद्दीन ओवैसी की MIM के खाते में 5 सीटें आई हैं. ये सीटें हैं: अमौर, बहादुरगंज, बैसी, जोकीहाट, कोचाधामन. हालांकि उपचुनाव में MIM ने किशनगंज की जो सीट जीती थी, वहां पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. MIM ने जिन 5 सीटों पर जीत दर्ज की है, उनमें से हर सीट पर उसकी सीधी टक्कर NDA से रही. महागठबंधन इन सीटों पर तीसरे नंबर पर रहा.
बिहार चुनाव के नतीजे
ताज़ा अपडेट: छह बजे तक चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने पांच, कांग्रेस ने एक, जेडीयू ने दो, आरजेडी ने दो और वीआईपी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट पर MIM को जीत मिली है. अब तक कुल 13 सीटों के नतीजे घोषित किए हैं. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं.
बीजेपी से आगे निकली आरजेडी
काफी देर बाद बीजेपी को पछाड़कर आरजेडी आगे निकल गई है. इस वक़्त आरजेडी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. आरजेडी 2 सीटें जीत चुकी है, जबकि 72 पर आगे है. बीजेपी 4 जीत चुकी है, जबकि 67 पर आगे है. महागठबंधन खेमे में फिर से जश्न का माहौल है. आरजेडी ने अपने कार्यकर्ताओं को दो टूक संदेश दिया है कि वे काउंटिंग सेंटर में डटे रहें.
हमारे Realtime data के अनुसार अभी हम 84 सीटों पर हम अभी आगे है। कई जगह पोस्टल वोटिंग की अभी गिनती नहीं हुई है।आप अंतिम समय तक डटे रहिए। उदाहरण दे रहे है जैसे महनार में 12 हज़ार, फतुआ 14 हज़ार और सूर्यगढ़ा 10 हज़ार से लीड़ कर रहे है लेकिन टीवी पर पीछे दिखा रहा है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 10, 2020
शाम 5.30 बजे तक 2.60 करोड़ वोट गिने गए
चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5.30 बजे तक 2.60 करोड़ वोट गिने जा चुके हैं.
बिहार में इन सीटों पर कड़ा मुकाबला जारी
बिहार में अभी भी कई सीटों पर कड़ा मुकाबला जारी है, ऐसी कई सीटें हैं जहां कभी भी नतीजे पलट सकते हैं. शाम 5 बजे तक का आंकड़ा इस प्रकार है..
• 4 सीटों पर वोटों का अंतर 200 से कम है
• 13 सीटों पर वोटों का अंतर 500 से कम है
• 20 सीटों पर वोटों का अंतर 1000 से कम है
• 39 सीटों पर वोटों का अंतर 2000 से कम है
• 48 सीटों पर वोटों का अंतर 3000 से कम है
• 73 सीटों पर वोटों का अंतर 5000 से कम है
उपेन्द्र कुशवाहा ने स्वीकारी हार
आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम चुनाव हारे हैं, हिम्मत नहीं.
दोस्तों, हाँ, हम चुनाव हार गए ।
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) November 10, 2020
मगर ध्यान रहे, बस चुनाव हारें हैं, हिम्मत नहीं !
और कलंक लेकर मत जाइए नीतीश जी- मनोज झा
आरजेडी नेता मनोज झा ने नीतीश कुमार पर बड़ा इल्ज़ाम लगाया है. झा ने एक बार फिर दोहराया है कि आरजेडी ये चुनाव जीतने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने दावा किया कि आरजेडी इस वक़्त 86 सीटों पर आगे चल रही है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मतगणना की प्रक्रिया धीमी करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "माननीय मुख्यमंत्री जी, आपसे अपील है कि रिटर्निंग ऑफिसर्स को फोन कर मतगणना की प्रक्रिया धीमी मत कीजिए. आपकी विदाई तय है. आपने क्यों पोस्टल बैलट की काउंटिंग रुकवा दी? आप क्यों स्लो करवा रहे हैं प्रोसेस? हम अभी अकेले 86 सीटों पर लीड कर रहे हैं. नीतीश जी, आपको जाना ही पड़ेगा. भले ही थोड़ी देर से जाएं, लेकिन कलंक लेकर मत जाइए."
Bihar is going to get its own government and nobody can stop it. I request Chief Minister whose exit is confirmed, to stop calling returning officers to slow down the counting of votes. He can only delay his defeat: Manoj Jha, Rashtriya Janata Dal MP#BiharElectionResults pic.twitter.com/6C6RfZwjIa
— ANI (@ANI) November 10, 2020
ताजा अपडेट- NDA 125 और महागठबंधन 108 सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक आठ सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. इसमें से बीजेपी ने दो, कांग्रेस ने एक, जेडीयू ने दो, आरजेडी ने दो और वीआईपी पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल कर ली है.
18 सीटों पर सबकी नज़र
18 सीटों पर कांटे की लड़ाई चल रही है. इन सीटों पर अंतर 1000 वोटों से भी कम का है. इनमें से 10 पर महागठबंधन आगे है और 7 पर एनडीए. एक सीट पर एलजेपी आगे है. अगर इन 18 सीटों पर नतीजे किसी एक गठबंधन के पक्ष में झुकते हैं तो बिहार चुनाव में बड़ा उलटफेर हो सकता है. या तो महागठबंधन बहुमत के पार पहुंच जाएगा या फिर एनडीए की जीत का अंतर और बड़ा हो जाएगा.
7 सीटों के नतीजे घोषित
अब तक प्रदेश की 243 में से 7 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. बाक़ी सीटों पर रुझान धीरे-धीरे ठोस होने लगी है. जिन सीटों पर नतीजे घोषित हुए हैं उनमें से बीजेपी-2, जेडीयू-2, आरजेडी-2 और वीआईपी-1 सीट फ़तह करने में क़ामयाब रही.

आरजेडी-बीजेपी दोनों खेमों में जश्न
पिछड़ने के बावजूद आरजेडी लगातार ये दावा कर रही है कि अंतिम नतीजे उसके पक्ष में आएंगे. आरजेडी दफ़्तर में भी लड्डू बंटवाए जा रहे हैं.असल में 20 सीटों पर अभी भी अंतर 1000 से कम वोटों का है, इनमें से 14 पर एनडीए के उम्मीदवार आगे हैं. यानी आरजेडी को उम्मीद है कि आने वाले समय में महागठबंधन के प्रत्याशी इन सीटों पर बाज़ी पलट सकते हैं.
इधर, बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय में भी जश्न शुरू हो गया है. ख़बर है कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम पटना पहुंच सकते हैं. अमित शाह और नरेन्द्र मोदी भी पटना पहुंच सकते हैं. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Delhi: BJP workers gather at the party headquarters as official trends show NDA's lead in #BiharElection2020. pic.twitter.com/IbdhgQZzUi
— ANI (@ANI) November 10, 2020
ताज़ा अपडेट
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक़ अब तक 3 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. बाक़ी सीटों पर अभी रुझान जारी है. नतीजों के मुताबिक़ 3 सीटों पर उम्मीदवारों ने जीत हासिल किए हैं, इनमें से 2 सीटें जेडीयू और 1 आरजेडी के पक्ष में गई है.

दो फेज में एनडीए पड़ा भारी, एक में महागठबंधन का दम
अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, चरणों के हिसाब से एनडीए तीन में से दो चरण में भारी पड़ता दिख रहा है.
किस फेज में कौन कितना आगे?
पहला फेज: MGB - 47 , NDA - 19, Others - 5
दूसरा फेज: MGB - 39, NDA - 54, Others - 1
तीसरा फेज: MGB - 18, NDA - 55, Others – 5
भाजपा का ही सीएम बने: अजित चौधरी
बिहार बीजेपी के एससी मोर्चा के अध्यक्ष अजित चौधरी ने कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग है कि बीजेपी के सीएम बने. उन्होंने कहा कि बीजेपी गठबंधन धर्म का अब तक पालन करती आई है. इसका नतीजा है कि बीजेपी और जेडीयू की लंबे समय तक बिहार में सरकार रही है. लेकिन अब पार्टी के कार्यकर्ताओं में ये भावना है कि पार्टी का कोई नेता सीएम हो. हर पार्टी के कार्यकर्ता की ये भावना होती है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं के मन में भी ये भावना है और एक आंकड़ा ऐसा दिख रहा है....कार्यकर्ताओं को बीजेपी में मैनडेट दिख रहा है. बीजेपी का आंकड़ा ज्यादा है.
Bihar Election Result 2020
ताज़ा अपडेट
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक़ एक सीट पर नतीजा आ गया है. हालांकि हमारे पास दो सीटों की जानकारी है. आधिकारिक तौर पर दरभंगा ग्रामीण से आरजेडी की जीत हुई है.

नतीजे आने शुरू
मोकामा से आरजेडी के अनंत सिंह जीते
दरभंगा ग्रामीण से ललित कुमार यादव जीते
अब तक पार्टियों को मिले वोट

पहला नतीजा
मोकामा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार बाहुबली अनंत सिंह जीत गए हैं. वह शुरूआत से ही आगे चल रहे थे. उन्होंने जेडीयू के राजीव लोचन नारायण सिंह को हराया है.
आरजेडी ने किया जीत का दावा
रूझानों में पिछड़ने के बावजूद आरजेडी ने दावा किया है कि बिहार में महागठबंधन जीत हासिल करने जा रही है. पार्टी ने ट्वीट किया- हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है. देर रात तक गणना होगी. महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है. बिहार ने बदलाव कर दिया है. सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें.
हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है। देर रात तक गणना होगी। महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है। बिहार ने बदलाव कर दिया है। सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 10, 2020
EVM का मुद्दा गरमाया
प्लूरल्स अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने भी ईवीएम हैकिंग का आरोप लगाया है. पुष्पम प्रिया ने ट्वीट कर लिखा- EVM hacked. उन्होंने इसके बाद एक के बाद एक कई ट्वीट किए. पुष्पम प्रिया ने ये भी लिखा कि प्लूरल्स के सारे वोट एनडीए के सारे उम्मीदवारों को ट्रांसफर हो गए.
EVM HACKED IN BIHAR!
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) November 10, 2020
BJP RIGGED THE ELECTION. PLURALS VOTES TRANSFERRED TO NDA ON ALL BOOTHS.
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) November 10, 2020
कांग्रेस नेता कार्ती चिदंबरम ने ईवीएम हैकिंग की ख़बरों को ख़ारिज किया है. चुनाव आयोग ने भी साफ़ कर दिया है कि ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप ग़लत हैं. आयोग ने ईवीएम को फूलप्रूफ़ करार दिया है.
पप्पू यादव- EVM में हुई है गड़बड़ी
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी की बात उठाई है. यादव ने एनडीए की जीत का ठीकरा ईवीएम के माथे पर फोड़ा है. पप्पू यादव ने कहा कि बीच के दौर में कई जगहों से ख़बरें आईं कि वोट किसी को डाला और वोट गया किसी और को.
इससे पहले कांग्रेस नेता उदित राज भी ईवीएम में गड़बड़ी की बात की थी. आज सुबह उदित राज ने कहा था कि ईवीएम में गड़बड़ी मुमकिन है.
ताज़ा अपडेट
Election Commission trends for all 243 seats at 3 pm: NDA leading on 128 seats - BJP 73, JDU 49, VIP 5, HAM 1
— ANI (@ANI) November 10, 2020
Mahagathbandhan ahead on 105 seats - RJD 67, Congress 20, Left 18
BSP leading on two, AIMIM on two, LJP on two & independents on four. #BiharElectionResults pic.twitter.com/ycwjCVEKP3
सीमांचल में चला ओवैसी का एंगल
सीमांचल की कई सीटों पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी MIM लीड कर रही है, लेकिन ज़्यादातर सीटें ऐसी हैं जहां पर महागठबंधन के उम्मीदवार उतने ही मतों से पीछे हैं, जितने MIM को मिले हैं.
देखिए सीटवार आंकड़ा
- नरपतगंज (अररिया) क़रीब 6 हज़ार से आरजेडी से बीजेपी आगे, MIM को 2600 वोट
- अररिया सीट पर कांग्रेस 200 वोट से आगे, MIM को 3200 वोट
- जोकीहाट सीट पर बीजेपी को 27 हज़ार वोट, MIM को 23.5 हज़ार वोट और आरजेडी को 23 हज़ार वोट
- बहादुरगंज में वीआईपी को 18 हज़ार, MIM को 17 हज़ार और कांग्रेस को 5000 वोट
- ठाकुरगंज में आरजेडी को 20 हज़ार, निर्दलीय गोपाल अग्रवाल को 20 हज़ार, MIM को 9600 वोट
- किशनगंज में कांग्रेस को 19 हज़ार, बीजेपी को 18 हज़ार, MIM को 10 हज़ार
- कोचाधामन में MIM को 23 हज़ार, जेडीयू को 14 हज़ार, आरजेडी को 3 हज़ार
- अमौर में MIM को 20 हज़ार, जेडीयू को 10 हज़ार, कांग्रेस को 3500
- बैसी में बीजेपी को 27 हज़ार, MIM को 23 हज़ार, आरजेडी को 15 हज़ार
- कस्बा में कांग्रेस को 10 हज़ार, एलजेपी को 11 हज़ार, हम को 8500

अबतक गिने गए 1 करोड़ वोट, देर रात तक आएंगे नतीजे: EC
बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. चुनाव आयोग का कहना है कि बिहार में लगातार गिनती हो रही है और राउंडवार नतीजे बताए जा रहे हैं. अभी तक एक करोड़ से अधिक वोट गिने जा चुके हैं. कोरोना संकट करने के कारण काउंटिंग बूथ की संख्या बढ़ी है, साथ ही हॉल में कम टेबल पर गिनती हो रही है. इस बार 19 से 51 राउंड तक वोटों की गिनती होनी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, देर राततक ही फाइनल नतीजे आएंगे. ईवीएम को लेकर उठ रह सवालों पर चुनाव आयोग ने कहा कि EVM बिल्कुल सही हैं और सुप्रीम कोर्ट ने भी इसको मंजूरी दी है. ऐसे में किसी भी दल द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाना गलत है.
Needless to say that there has been an absolutely glitch-free counting process so far. Slightly more than 1 crore votes have been counted in Bihar which means that there is significant ground to be covered yet: Election Commission of India (ECI)#BiharElectionResults pic.twitter.com/mG13qpFbjJ
— ANI (@ANI) November 10, 2020
रुझानों में NDA को बहुमत, 'सुशासन' सरकार पर जनता का भरोसा
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए कुल 127 सीटों पर अभी आगे है. जबकि महागठबंधन 105 सीटों पर अभी आगे है. ट्रेंड को देखें तो अब बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को साफ बहुमत मिलता दिख रहा है. बिहार की जनता ने मोदी-नीतीश की डबल इंजन वाली सुशासन वाली सरकार पर भरोसा जताया है. महागठबंधन ने भी 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. यहां दिलचस्प बात यह है कि दोनों गठबंधन के बीच सीटों और वोट मार्जिन का अंतर काफी कम है.
हमारी जीत तय है- मनोज झा
आरजेडी नेता मनोज झा ने दावा किया है कि अगले कुछ घंटों में रुझान महागठबंधन के पक्ष में झुकेगा. मनोज झा के मुताबिक़ पार्टी सूत्रों का आकलन है कि महागठबंधन 124 सीटों पर आगे चल रहा है. मनोज झा ने कहा कि जिस तरह पिछले चुनाव में एनडीए की पार्टियों ने मिठाइयां बांटनी शुरू कर दी थी, उसी तरह इस बार भी उतावलापन दिखा रहे हैं.
तेजस्वी की बहन ने कहा- लड़े के बा
इस बीच,तेजस्वी यादव की बहन ने कहा है- लड़े के बा.
लड़े के बा ,जीते के बा, हिम्मत नहीं हरे के बा ????????
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 10, 2020
कुछ सीटों पर कम राउंड की गिनती में ही आ जाएंगे नतीजे
चुनाव आयोग ने कहा है कि कुछ सीटों पर 24-25 राउंड की गिनती में ही नतीजे आ जाएंगे, लेकिन कुछ सीटों पर ये आंकड़ा 50 के पार पहुंच सकता है.
In some Assembly Constituencies (ACs) there are fewer polling stations, counting will conclude in 24-25 rounds. But we also have some ACs, where there will be 50-51 rounds. On average, we'll have 30-35 rounds of counting per AC: Chief Electoral Officer (CEO) of Bihar, HR Srinivas https://t.co/cfBP49GdGU
— ANI (@ANI) November 10, 2020
चुनाव आयोग का आधिकारिक आंकड़ा
चुनाव आयोग के मुताबिक़ NDA इस वक़्त 126 सीटों के साथ बहुमत के पार है, जबकि महागठबंधन के पास महज 107 सीटें हैं. यानी उसे बहुमत के लिए अभी 15 सीटों की और दरकार है.

इन सीटों पर कभी भी पलट सकती है बाजी
चुनाव आयोग के मुताबिक, अभी कई सीटों पर करीबी लड़ाई चल रही है.
• 7 सीटों पर वोटों का अंतर 200 से कम है
• 23 सीटों पर वोटों का अंतर 500 से कम है
• 49 सीटों पर वोटों का अंतर 1000 से कम है
• 80 सीटों पर वोटों का अंतर 2000 से कम है
• 123 सीटों पर वोटों का अंतर 3000 से कम है
• 166 सीटों पर वोटों का अंतर 5000 से कम है
Bihar BJP-JDU: भाजपा-जदयू समर्थकों में जश्न की लहर
अब तक के रुझानों के आधार पर एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पटना में भाजपा और जदयू कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है. यहां लोग ढोल बजाकर नाच-गा रहे हैं और लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं राजद कार्यालय से भीड़ छंटने लगी है.
अब तक गिने गए सिर्फ 20% वोट: चुनाव आयोग
बिहार में मुख्य चुनाव अधिकारी एच. श्रीनिवासन के मुताबिक, इस बार करीब 34 हजार पोलिंग स्टेशन बढ़ा है जिस वजह से राउंड बढ़े हैं. कुछ सीटों पर 24 राउंड में गिनती हो रही है, जबकि कुछ में 51 राउंड होना है. दोपहर साढ़े 12 बजे तक सिर्फ 20 फीसदी वोट गिना गया है, अंतिम नतीजा आने में शाम के 6-7 बज सकते हैं. अभी तक 80 लाख के करीब वोट गिने गए हैं, जबकि कुल वोटों की संख्या 4.10 करोड़ वोट है.
इन सीटों पर जारी है कांटेदार मुकाबला
चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 12 बजे तक करीब 99 सीटें ऐसी हैं जहां 2000 से कम वोटों का अंतर है. जबकि 54 सीटें ऐसी हैं जहां 1000 से कम वोटों का अंतर है, इसके अलावा 28 सीटों पर अंतर 500 से भी कम वोटों का है. चुनाव आयोग के मुताबिक, अबतक करीब 16 फीसदी मतदान हुआ है.
किस पार्टी को कितने सीटें?: ताजा रूझानों के मुताबिक, बीजेपी 72, आरजेडी 65, जेडीयू 47, कांग्रेस 21, लेफ्ट 19, वीआईपी 6 और अन्य 11 सीटों पर आगे है.
उदित राज का विवादित ट्वीट
मतगणना के बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने ईवीएम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती?"
जब मंगल ग्रह &चाँद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती ?
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) November 10, 2020
ताजा रूझानों के मुताबिक, अब बीजेपी और जेडीयू का एनडीए 124 सीटों पर आगे है. वहीं आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन 105 सीटों पर आगे है. जबकि चिराग पासवान की एलजेपी तीन सीटों और अन्य 11 सीटों पर आगे हैं. बहुमत के लिए 122 सीटों का होना जरूरी है.
अंतिम नतीजों में हो सकती है देरी: EC
चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार फाइनल नतीजे आने में कुछ देर हो सकती है. क्योंकि इस बार कोरोना संकट की वजह से पोलिंग स्टेशन की संख्या करीब 46 फीसदी बढ़ी थी, ऐसे में धीरे-धीरे काउंटिंग हो रही है. इस बार पोलिंग स्टेशन की संख्या 72 हजार से बढ़ाकर 1 लाख तक की गई थी.
कांटे की टक्कर चल रही है
दोपहर 12 बजे तक आए रूझानों के मुताबिक, तेजस्वी एक बार फिर सौ के आंकड़े तक पहुंच गए हैं. महागठबंधन अब 100 सीटों पर आगे है. वहीं, एनडीए 129 सीटों पर आगे है. इससे पहले एनडीए 133 सीटों पर आगे था. यानी चुनाव दिलचस्प मोड़ पर है. अभी कौन जीतेगा, ये कहना बेहद मुश्किल है.
पटना में बीजेपी समर्थकों का जश्न शुरू
रुझानों के आधार पर एनडीए को बढ़त मिल रही है और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है. यहां लोग ढोल बजाकर नाच रहे हैं और लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. बीजेपी के अलावा जदयू समर्थक भी जश्न मना रहे हैं.
#BiharElectionResults: Supporters and workers of BJP celebrate, gather at party office in Patna as trends show NDA leading over RJD-led Mahagathbandhan. pic.twitter.com/xHUwVQCboe
— ANI (@ANI) November 10, 2020
सीवान का अपडेट
• जीरादेई से माले प्रत्याशी अमरजीत कुशवाहा आगे
• गोरेयाकोठी से भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह आगे
• महाराजगंज से कांग्रेस प्रत्याशी विजयशंकर दुबे आगे
• सिवान सदर से भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव आगे
• रघुनाथपुर से राजद प्रत्याशी हरिशंकर यादव आगे
• दरौंधा से माले प्रत्याशी अमरनाथ यादव आगे
पूर्वी चंपारण का हाल...
• मोतिहारी से भाजपा आगे
• सुगौली से राजद आगे
• पिपरा से भाजपा आगे
• कल्याणपुर से भाजपा आगे
• केसरिया से भाजपा आगे
• पिपरा से भाजपा आगे
• गोविंदगंज से भाजपा आगे
• हरसिद्धि से भाजपा आगे
• चिरैया से राजद आगे
• ढाका से भाजपा आगे
सारन का ताजा अपडेट
• गरखा से बीजेपी के ज्ञानचंद मांझी आगे
• एकमा से जदयू की सीता देवी आगे
• मांझी से सीपीआई के सतेंद्र यादव आगे
• सोनपुर से भाजपा के विनय सिंह आगे
• मढ़ौरा से राजद के जितेंद्र राय आगे
• तरैया से भाजपा के जनक सिंह आगे
• अमनौर से भाजपा के कृष्ण कुमार मन्टू आगे
• छपरा से राजद के रणधीर सिंह आगे
• बनियापुर से राजद के केदारनाथ सिंह आगे
• परसा से राजद के छोटेलाल राय आगे
क्या है बाहुबलियों का हाल?
तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह के अलावा दबंग रीतलाल यादव पर भी दांव लगाया है. वह दानापुर विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन इस सीट पर बीजेपी की आशा सिन्हा आगे चल रही हैं.
मनोरमा देवी जेडीयू की विधान पार्षद हैं और उन्हें बाहुबली नेता बिंदी यादव की पत्नी के रूप में पहचाना जाता है. वह गया की अतरी विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी के तौर पर आगे चल रही हैं. बिहार के बाहुबली अनंत सिंह मोकामा सीट से आगे चल रहे हैं. अनंत सिंह आरजेडी सीट से लड़ रहे हैं.
शिवहर सीट से शरफुद्दीन और पूर्व सांसद सह बाहुबली आनंदमोहन के पुत्र चेतन आनंद की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है. आरजेडी के चेतन आनंद आगे चल रहे हैं. आरजेडी के सांसद रह चुके बाहुबली प्रभुनाथ सिंह इन दिनों जेल में हैं. इसलिए उनकी जगह आरजेडी ने उनके बेटे को छपरा से चुनाव मैदान में उतारा है. राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह आगे चल रहे हैं.
#BiharElectionResults: JDU supporters and workers celebrate at party office in Patna as trends show NDA leading. pic.twitter.com/AF3YZHTmvj
— ANI (@ANI) November 10, 2020
नीतीश कुमार ही बनेंगे मुख्यमंत्री- जेडीयू
- चुनाव परिणाम 2020: वोटों की गिनती के बीच नेतृत्व के मुद्दे पर नीतीश कुमार की पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव मैदान में है. जेडीयू के प्रवक्ता ने कहा कि जिस किसी को नीतीश कुमार का नेतृत्व स्वीकार न हो वो एनडीए का हिस्सा नहीं हो सकता. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर जो हमले किए, उससे हम तकलीफ हुई.
- तगड़ी सियासी लड़ाई के बीच रुझानों में एक बार फिर ट्विस्ट आ गया है. एनडीए ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. एनडीए 125 सीटों पर आगे चल रही है. बहुमत का आंकड़ा 122 है.
- बिहार चुनाव में महागठबंधन और एनडीए के बीच काफी करीबी मुकाबला नजर आ रहा है. दोनों ही 110-110 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
- बिहार के चुनावी दंगल में महागठबंधन और एनडीए के बीच मुकाबला काफी करीबी हो गया है. रुझानों में महागठबंधन 107 और एनडीए 103 सीटों पर आगे है.
- तेजस्वी यादव की अगुवाई वाला महागठबंधन 100 से ज्यादा सीटों पर आगे. एनडीए को 99 सीटों पर बढ़त
पिछड़ रहा है महागठबंधन: अबतक के रूझानों के मुताबिक, एनडीए 127 और महागठबंधन 103 सीटों पर आगे है. चिराग पासवान की एलजेपी 6 और अन्य सात सीटों पर आगे हैं. बीजेपी 71, आरजेडी 72, जेडीयू 50, कांग्रेस 21, लेफ्ट 11, वीआईपी 5 और हम एक सीट पर आगे है.
लाइव अपडेट
ताजा आंकड़े: अबतक के रूझानों के मुताबिक, एनडीए 123 और महागठबंधन 106 सीटों पर आगे है. चिराग पासवान की एलजेपी सात और अन्य भी सात सीटों पर आगे हैं. बीजेपी 70, आरजेडी 69, जेडीयू 47, कांग्रेस 25, लेफ्ट 12, वीआईपी 5 औ अन्य एक सीट पर आगे हैं.
चुनाव आयोग से ताज़ा अपडेट
चुनाव आयोग ने अब तक 236 सीटों के आंकड़े जारी किए हैं. इसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि आरजेडी दूसरे नंबर की पार्टी है.

बहुमत के पार NDA
ताजा रूझानों के मुताबिक, अब आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन 112 सीटों पर आगे चल रहे है. जबकि बीजेपी और जेडीयू का एनडीए 122 सीटों पर आगे है. महागठबंधन में आरजेडी 91, कांग्रेस 22 और लेफ्ट 11 सीटों पर आगे है. वहीं एनडीए में बीजेपी 55, जेडीयू 49, हम दो और वीआईपी चार सीटों पर आगे है.
बड़ी खबर: हसनपुर विधानसभा सीट से लाल प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप पीछे चल रहे हैं. करीब दस बजे तक वह आगे चल रहे थे. वहीं, हम के इमामगंज से उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी पीछे हो गए हैं. करीब सवा दो घंटे की काउंटिंग के बाद अब बीजेपी और जेडीयू के एनडीए को बहुमत मिल गया है.
Rashtriya Janata Dal leader Tejashwi Yadav leading from Raghopur seat, as per Election Commission trends#BiharElectionResults
— ANI (@ANI) November 10, 2020
(file pic) pic.twitter.com/iC4EuJeJ8B
चुनाव आयोग का अपडेट
चुनाव आयोग के ताज़ा अपडेट के मुताबिक़ किसी भी गठबंधन को फ़िलहाल बहुमत नहीं मिला है. मुक़ाबला कांटे का है. संकेत त्रिशंकु विधानसभा के हैं. आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. बीजेपी दूसरी बड़ी पार्टी है. कांग्रेस को नुक़सान होता दिख रहा है. सत्ताधारी जेडीयू को भी काफी नुक़सान है.

बिहार में अबकी बार त्रिशुंक सरकार!
बिहार में लगभग सभी सीटों के रुझान सामने आ गए हैं और संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि बिहार त्रिशंकु विधानसभा की ओर बढ़ रहा है. सुबह 10.17 बजे तक 243 में से कुल 237 सीटों के रुझान आए हैं इनमें से 111 पर महागठबंधन, एनडीए 106 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि अन्य 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अगर यही तस्वीर बनी रही तो बिहार में किसी गठबंधन को बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है.
रुझानों में अब कड़ा मुकाबला
बिहार के रुझानों में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है. पहले जहां महागठबंधन एक तरफा बढ़त बनाए हुए था, अब रुझानों में कड़ा मुकाबला हो रहा है. महागठबंधन 110 और एनडीए 107 सीटों पर आगे है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, राजद सबसे आगे
सुबह दस बजे तक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 119 सीटों का रुझान आ गया है. इनमें राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, राजद 34 सीटों पर आगे और भाजपा 31 सीटों पर आगे है. जदयू 24 और कांग्रेस 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
RJD's Tej Pratap Yadav (in file photo) trailing behind JDU's Raj Kumar Ray from Hasanpur seat#BiharElectionResults pic.twitter.com/voELEOFUq6
— ANI (@ANI) November 10, 2020
चुनाव आयोग का ताज़ा अपडेट
चुनाव आयोग लगातार आधिकारिक आंकड़े जारी कर रहा है. अब तक आधी सीटों के रुझान चुनाव आयोग की तरफ़ से जारी हो चुके हैं. इसमें भी बराबरी की टक्कर दिख रही है.

उम्मीदवारों के ये हैं हाल
• हरलाखी सीट पर जदयू के सुधांशु शेखर आगे
• बेनीपट्टी सीट पर बीजेपी आगे
• खजौली सीट पर बीजेपी के अरुण आगे
• बिस्फी सीट पर राजद के फैयाद अहमद आगे, प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया पीछे
• मधुबनी सीट पर बीजेपी के सुमन कुमार आगे चल रहे हैं और राजद पीछे है.
• राजनगर सीट पर बीजेपी करे रामप्रीत पासवान 1200 वोटों से आगे चल रहे हैं.
• झंझारपुर सीट पर बीजेपी आगे चल रही है.
• कुढ़नी से बीजेपी के केदार गुप्ता आगे
• कांटी से राजद आगे
• सकरा से जदयू के अशोक चौधरी आगे
• बरुराज से बीजेपी के अरुण सिंह आगे
• साहेबगंज से VIP से राज कुमार राजू आगे
• पारु से बीजेपी के अशोक सिंह आगे
• मीनापुर से जदयू के मनोज कुमार आगे
• औराई से बीजेपी के राम सूरत राय आगे
• मुजफ्फरपुर से कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी आगे
• गायघाट से जदयू के महेश्वर यादव आगे
• बोचहां से वीआईपी के मुसाफिर पासवान आगे
• अररिया सीट पर कांग्रेस आगे
• नरपतगंज पर बीजेपी आगे
• जोकीहाट पर भाजपा आगे
• सिकटी सीट पर राजद को बढ़त
• रानीगंज पर जदयू आगे
• फारबीसगंज में कांग्रेस आगे
• बगहा सीट पर बीजेपी को बढ़त
• आरा सीट पर महागठबंधन को बढ़त
• औरंगाबाद की ओबरा पर राजद के ऋषि यादव आगे
• सिकंदरा सीट पर कांग्रेस के बंटी चौधरी 125 वोटों से आगे
• बड़हरा विधानसभा सीट से राजद के सरोज यादव ढाई हजार वोटों से आगे
• संदेश विधानसभा सीट पर राजद प्रत्याशी किरण देवी 970 वोटों से आगे
• तरारी विधानसभा सीट पर 187 वोट से माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद आगे
• लखीसराय में बीजेपी के विजय कुमार सिन्हा 200 वोटों से आगे
• हसनपुर में राजद नेता तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं
• विभूतिपुर में अजय कुमार आगे चल रहे हैं
• रोसड़ा पर बीजेपी के वीरेन्द्र कुमार आगे
• डेहरी विधानसभा से राजद के प्रत्याशी फतेह बहादुर सिंह 1225 वोट से आगे
• सासाराम विधानसभा से राजद प्रत्याशी राजेश कुमार गुप्ता 1849 वोट से आगे
Bihar Election 2020 Results : ताजा रूझानों के मुताबिक, अब आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन एनडीए से पीछे हो गया है. महागठबंधन अब 144 और एनडीए 119 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि पासवान की एलजेपी 6 सीटों पर आगे है. महागठबंधन में आरजेडी 91, कांग्रेस 22 और लेफ्ट 11 सीटों पर आगे है. वहीं एनडीए में बीजेपी 55, जेडीयू 49, हम दो और वीआईपी चार सीटों पर आगे है.
बिहार से जंगलराज ख़त्म- संजय राउत
बिहार के चुनाव नतीजों पर शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि लगता है अब लोग बिहार में जंगलराज खत्म कर रहे हैं. राज्य में अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी. कोरोना वायरस महामारी को खत्म करने के लिए सरकार नाकाम रही है, इसलिए जनता इस बार नाराज दिखाई दे रही है.
जिन युवाओं पर है देश की नज़र
इस बार के चुनाव के नतीजे कुछ भी आए लेकिन कई ऐसे चेहरे भी हैं जिन पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं. इस बार के चुनाव में कई ऐसे उम्मीदवार भी हैं जो पहली बार मैदान में उतरे हैं. ये उम्मीदवार भले ही नए हों लेकिन इनके पीछे कोई न कोई बड़े नेता का चेहरा है. देखिए ऐसे युवा चेहरे कौन-कौन हैं.
घट रहा है फर्क
Bihar Election 2020 Results : ताजा रूझानों के मुताबिक, अब लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. अब आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट के महागठबंधन की सीटें कम हो गई हैं. अब महागठबंधन 120 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं जेडीयू और बीजेपी का एनडीए 112 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि चिराग पासवान की एलजेपी सात पर आगे चल रही है. महागठबंधन में आरजेडी 91, कांग्रेस 22 और लेफ्ट 11 सीटों पर आगे है. वहीं एनडीए में बीजेपी 55, जेडीयू 49, हम दो और वीआईपी चार सीटों पर आगे है.
कैसे होती है वोटों की गिनती
मतगणना के लिए हर निर्वाचन क्षेत्र के हर काउंटिंग हॉल में 14-14 टेबलें लगाई जाती हैं. एक टेबल पर एक बूथ की ईवीएम मशीन रखी जाती है. किस टेबल पर किस बूथ की ईवीएम आएगी, इसके लिए चार्ट पहले से ही तैयार कर लिया जाता है. ईवीएम लाने के बाद पहले वहां मौजूद विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंट को मशीन पर लगी सील दिखाई जाती है. जानिए पूरी प्रक्रिया.
महागठबंधन बहुमत से नीचे आया
- बिहार के चुनावी दंगल में महागठबंधन और एनडीए के बीच मुकाबला काफी करीबी हो गया है. रुझानों में महागठबंधन 107 और एनडीए 103 सीटों पर आगे है.
- तेजस्वी यादव की अगुवाई वाला महागठबंधन 100 से ज्यादा सीटों पर आगे. एनडीए को 99 सीटों पर बढ़त.
चुनाव आयोग का ताज़ा डेटा
चुनाव आयोग की तरफ़ से भी लगातार आधिकारिक आंकड़े जारी हो रहे हैं. आधिकारिक आंकड़ों में दोनों गठबंधन बराबरी पर दिख दिख रहे हैं.

क्षेत्रवार कौन पार्टी आगे
Bihar Election 2020 Results : ताजा रूझानों के मुताबिक, उत्तर बिहार की 73 विधानसभा सीटों में से नीतीश 36 और तेजस्वी 37 सीटों पर आगे है. यहां चिराग पासवान की एलजेपी अभी किसी भी सीट पर आगे नहीं है. सीमांचल की 24 विधानसभा सीटों में से नीतीश 10 और तेजस्वी 13 सीटों पर आगे हैं.
Bihar Election 2020 Results : मिथिलाचंल की 50 विधानसभा सीटों में नीतीश 24 और तेजस्वी 23 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं एक सीट पर एलजेपी आगे है. सीतामढ़ी जिले की दस विधानसभा सीटों में से नीतीश 6 और आरजेडी दो सीटों पर आगे है.
Bihar Election 2020 Results : ताजा रूझानों के मुताबिक, पूर्णिया की सात विधानसभा सीटों में नीतीश चार, तेजस्वी दो और चिराग पासवान एक सीट पर आगे हैं. जमुई की चार विधानसभा सीटों में से तेजस्वी दो और नीतीश भी दो सीटों पर आगे हैं.
Bihar Election 2020 Results : ताजा रूझानों के मुताबिक, बक्सर जिले की चार विधानसभा सीटों में से दो पर नीतीश और दो पर तेजस्वी आगे चल रहे हैं. वहीं पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों पर नीतीश 6 और तेजस्वी 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
ताज़ा रुझान
Bihar Vidhansabha Results 2020 Live Updates:
- 241 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. शुरुआती रुझान अगर नतीजे में बदलते हैं तो बिहार में एक नई सरकार देखने को मिल सकती है. आरजेडी गठबंधन 124 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, 111 सीटों पर एनडीए आगे चल रही है. लोजपा के खाते में पांच और अन्य के खाते में दो सीटें जाती दिख रही हैं.
- राघोपुर से तेजस्वी यादव, पटना साहिब से नंदकिशोर यादव, सरायरंजन से जेडीयू के विजाय कुमार चौधरी, हसनपुर से आरजेडी के तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं.
- भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक बिहार विधानसभा की 9 सीटों पर भाजपा, 5 सीटों पर आरजेडी, 5 सीटों पर जेडीयू, 3 सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है.
- चर्चित प्रत्याशियों की बात करें तो गया से बीजेपी प्रत्याशी प्रेम कुमार, सहरसा से आरजेडी उम्मीदवार लवली आनंद, छातापुर से बीजेपी प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं, बांकीपुर से शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा पीछे चल रहे हैं.
तेजस्वी यादव के घर मछली लेकर पहुंचे समर्थक
बिहार विधानसभा के 243 में से 215 सीटों के रुझान सामने आए हैं. इसके मुताबिक, अभी तक 120 सीटों पर महागठबंधन और 92 पर एनडीए आगे है. बांकीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और लव सिन्हा और पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam priya) पीछे चल रही हैं. मोकामा विधानसभा सीट से अनंत सिंह (Anant Singh) शुरुआती रुझान में आगे चल रहे हैं.
राजधानी पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के समर्थक उनके आवास के बाहर मछली लेकर पहुंचे. समर्थकों का कहना है कि मछली शुभ होती है. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भी वह मछली लेकर तेजस्वी यादव के घर के बाहर आए थे. उन्होंने कहा कि इस बार तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.
Patna: Supporters of RJD leader Tejashwi Yadav outside his residence as counting of votes for #BiharElection2020 is underway pic.twitter.com/VvJAlZg8uv
— ANI (@ANI) November 10, 2020
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़े
चुनाव आयोग ने भी शुरुआती रुझान जारी कर दिया है. हालांकि इसमें काफी कम सीटों का रुझान है. हम पल-पल की ख़बरें आप तक पहुंचा रहे हैं. लेकिन, बीच में चुनाव आयोग का आधिकारिक आंकड़ा देखिए.

Bihar Vidhansabha Results 2020 Live Updates:
- मोकामा विधानसभा सीट से अनंत सिंह शुरुआती रुझान में आगे चल रहे हैं.
- बांकीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और लव सिन्हा और पुष्पम प्रिया चौधरी पीछे चल रही हैं.
- प्रत्याशियों की बात करें तो लालू प्रसाद यादव के समधी और जेडीयू उम्मीदवार चंद्रिका राय पीछे चल रहे हैं.
- 215 सीटों के रुझान सामने आए हैं. इसके मुताबिक, अभी तक 120 सीटों पर महागठबंधन और 92 पर एनडीए आगे है.
- बेनपट्टी विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. बीजेपी प्रत्याशी और नीतीश सरकार में मंत्री विनोद नारायण झा फिलहाल पीछे चल रहे हैं.
- झंझारपुर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी प्रत्याशी नीतीश मिश्रा आगे चल रहे हैं. वहीं, सुपौल से नीतीश सरकार में मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव बढ़त बनाए हुए हैं.
- चेरिया बरियारपुर विधानसबा सीट से नीतीश सरकार में मंत्री रही मंजू वर्मा पीछे चल रही हैं.
- मधेपुरा सीट से जन अधिकार पार्टी (JAP) अध्यक्ष पप्पू यादव फिलहाल पीछे चल रहे हैं. आपको बता दें कि एनडीए और महागठबंधन के बीच 74-74 सीटों पर कांटे की टक्कर है.
- सुपौल से जेडीयू उम्मीदवार तो मधुबन सीट से बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. दरभंगा सीट की बात करें तो बीजेपी उम्मीदवार संजय सरावगी 900 मतों से आगे चल रहे हैं.
- बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनता जारी है. शुरुआती रुझानों में दोनों गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. कभी एनडीए को बढ़त मिलती है तो कभी आरजेडी गठबंधन को. 143 सीटों के रुझानों के मुताबिक, 69 सीटों पर एनडीए और 70 पर महागठबंधन को बढ़त है. वहीं, अन्य चार सीटों पर आगे है.
बिहार में किस सीट पर कौन आगे?
• साहेबगंज में वीआईपी के राजू सिंह आगे
• सुपौल विधानसभा में जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव
• दरभंगा शहर सीट पर बीजेपी के संजय 900 वोटों से आगे
• औरंगाबाद विधानसभा से बीजेपी के रामाधार सिंह आगे
• गया की अतरी विधानसभा सीट पर राजद के अजय यादव आगे
• चेरिया बरियारपुर सीट पर राजद के राजवंशी महतो आगे, जदयू की मंजू वर्मा पीछे
• बेगूसराय विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार अमिता भूषण आगे, भाजपा के कुंदन कुमार सिंह पीछे
Patna: Supporters of RJD leader Tejashwi Yadav outside his residence as counting of votes for #BiharElection2020 is underway pic.twitter.com/VvJAlZg8uv
— ANI (@ANI) November 10, 2020
Bihar Election 2020 Results : अबतक 130 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब एनडीए 53 और महागठबंधन 75 सीटों पर आगे है. फिलहाल आरजेडी 52 और कांग्रेस 16 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेडीयू 26 और बीजेपी 27 सीटों पर आगे है.
आपको बता दें कि अब तक के रूझान सिर्फ़ पोस्टल बैलट पर आधारित हैं और ये शुरुआती रुझान हैं.
कौन आगे-कौन पीछे
Bihar Election Trend शुरुआती रुझान में ये हैं आगे
मधुबनी से RJD के समीर महासेठ आगे
शिवहर से RJD के चेतन आनंद आगे
राजनगर से BJP के रामप्रीत पासवन आगे
फुलपरास से कांग्रेस के कृपानाथ पाठक आगे
लौकहा से JDU लक्षमेश्वर राय आगे
बाबूबरही से LJP के अमर नाथ प्रसाद आगे
बेनीपट्टी से BJP के बिनोद नारायण झा आगे
झंझारपुर से BJP के नीतीश मिश्रा आगे
Bihar Election 2020 Results : रूझानों में महागठबंधन ने 50 का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, एनडीए 26 सीटों पर आगे है. महागठबंधन में आरजेडी 34, कांग्रेस दस और लेफ्ट छह सीटों पर आगे है. वहीं एनडीए में बीजेपी 15 और जेडीयू 11 सीटों पर आगे है.
ये बिल्कुल शुरुआती रुझान हैं. पोस्टल बैलट की गिनती चल रही है. अगर आंकड़े नहीं बदले तो महागठबंधन बड़ी जीत हासिल करता हुआ दिख रहा है.
वोटों की गिनती जारी, रुझानों में महागठबंधन आगे
बिहार में वोटों की गिनती जारी है और रुझान तेजी से आ रहे हैं. सुबह 8.30 बजे तक 61 सीटों के रुझान आ चुके हैं. एनडीए 24 सीटों पर आगे चल रही है और महागठबंधन 36 सीटों पर आगे है. जबकि अन्य के खाते में सिर्फ एक सीट जाती दिख रही है.
Bihar Result 2020: मौजूदा विधानसभा में क्या है स्थिति
इससे पहले 2015 के चुनाव परिणामों को देखें तो जेडीयू के 68, भाजपा के 53 और हिन्दस्तान आवाम मोर्चा के एक विधायक हैं. इसके अलावा आरजेडी के 80, कांग्रेस के 25 और माले के तीन विधायक विधानसभा पहुंचे थे. साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी के दो, AIMIM के एक और पांच निर्दलीय विधायक हैं. साल 2015 में जेडीयू, RJD और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. नीतीश कुमार बाद में एनडीए से जुड़ गए थे.
महागठबंधन निकल गया आगे
अब तक एनडीए बढ़त बनाए हुए थी, लेकिन महागठबंधन अब धीरे-धीरे बढ़त बनाने लगा है. 50 सीटों के रूझानों के मुताबिक, एनडीए 22 और महागठबंधन 28 सीटों पर आगे चल रहा है. एनडीए में बीजेपी 12 और जेडीयू 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, महागठबंधन में आरजेडी 11, कांग्रेस चार और लेफ्ट तीन सीटों पर आगे है.
शुरुआती रुझान
बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में कांटे की टक्कर दिख रही है. 15-15 सीटों पर दोनों गठबंधनों को बढ़त मिल रही है.
- शुरुआती रुझानों पर गौर करें तो बिहार विधानसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला है, 28 सीटों में से 14 पर एनडीए और 14 पर ही आरजेडी गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है.
- अभी तक 11 सीटों के रुझान सामने आए हैं. इनमें से सात पर एनडीए और चार पर महागठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है.
- बिहार विधानसभा चुनाव में मतों की गिनती जारी है. रुझानों में कांटे की टक्कर है. छह सीटों पर एनडीए को तो तीन पर महागठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है.
- तीसरे रुझान में आरजेडी गठबंधन को बढ़त दिख रही है. सीपीआईएमएल उम्मीदवार आगे चल रहे है.
- बिहार में वोटों की गिनती जारी है. दूसरा रुझान भी एनडीए के पक्ष में आया है. हरनौत सीट से जेडीयू उम्मीदवार हरि नारायण सिंह आगे चल रहे है.
- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पहला रुझान एनडीए के पक्ष में आया है. फारबिसगंज से बीजेपी प्रत्याशी विद्या सागर केशरी आगे चल रहे हैं.
- पटना में मतों की गिनती के लिए एएन कॉलेज में स्ट्रॉन्ग रूम के ताले खोले जा रहे हैं.
आपको बता दें कि अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है.
#BiharElection2020 The counting of votes for Bihar Assembly elections is underway at counting centre established at Anugrah Narayan College in Patna pic.twitter.com/nPfjLuzxxx
— ANI (@ANI) November 10, 2020
तेज प्रताप यादव का ट्वीट
काउंटिंग शुरू होते ही आरजेडी नेता और तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने ट्वीट किया है- तेजस्वी भव: बिहार. Exit Polls में महागठबंधन को स्पष्ट बढ़त हासिल है, लेकिन अब असली नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. काउंटिंग शुरू होते ही ठीक 8 बजे तेजप्रताप ने जो ट्वीट किया है, उससे आरजेडी का आत्मविश्वास झलक रहा है.
तेजस्वी भवः बिहार!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 10, 2020
पोस्टल बैलट की गिनती शुरू
अभी तक कोई आधिकारिक रुझान नहीं आया है. टीवी चैनलों पर जो रुझान आप देख रहे हैं, उनमें अटकलबाज़ी ज़्यादा है. पहला रुझान आने में अभी भी कम से कम 15 मिनट का इंतज़ार है.
नीतीश मुक्त बिहार के लिए एलजेपी नेताओं का पूजा-पाठ
एलजेपी के नेता कृष्णा सिंह कल्लू ने राजधानी पटना में वोटों की गिनती से पहले हवन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा- बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आज आने वाला है. परिवर्तन के लिए लोजपा और भाजपा की सरकार बने, नीतीश मुक्त बिहार, असंभव नीतीश! असंभव नीतीश! और एक युवा सरकार के लिए हम हवन कर रहे हैं.
मतगणना शुरू
बिहार में अब मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर पहले स्ट्रॉन्ग रूम को खोला गया और ईवीएम को वोटों की गिनती के लिए तैयार किया गया. थोड़ी ही देर में बिहार से रुझान आने शुरू हो जाएंगे.
Patna: Strong room established at Anugrah Narayan College being opened, as counting of votes for Bihar Assembly elections to begin at 8 am pic.twitter.com/ezv9fOtHyF
— ANI (@ANI) November 10, 2020
अगर CM बनें तेजस्वी तो बिहार में बनेगा रिकॉर्ड
अगर तेजस्वी यादव सीएम बनते हैं तो वो इस पद पर पहुंचने वाले बिहार के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे. अब तक यह खिताब 28 जनवरी 1968 से 1 फरवरी 1968 तक बिहार के कार्यवाहक सीएम रहे सतीश प्रसाद सिंह के पास था. सतीश प्रसाद सिंह 32 साल की उम्र में बिहार के सीएम बने थे. तेजस्वी यादव का जन्म 9 नवंबर, 1989 को हुआ था. उनकी उम्र अभी 31 साल है.
दिलचस्प तथ्य यह है कि तेजस्वी यादव के सीएम बनने के बावजूद वो देश के सबसे कम उम्र के सीएम का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे. यह रिकॉर्ड पुडुचेरी के हसन फारूख के नाम है. फारूख 1967 में महज 29 साल की उम्र में सीएम बने थे. यहां बता दें कि पुडुचेरी राज्य नहीं, केंद्र शासित प्रदेश है.
पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक कीजिए.

Exit Polls में क्या कहा गया
चुनाव के नतीजों से पहले अलग-अलग न्यूज चैनल पर एग्जिट पोल्स में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव का पलड़ा भारी दिख रहा है. नीतीश कुमार पिछड़ते नजर आ रहे हैं. Exit Polls पर विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए.
पुलिस मुख्यालय ने 18 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्र को लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टिकोण से संवेदनशील माना है. उन क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. स्पेशल ब्रांच के एडीजी ने संबंधित जिलों के एसपी को सतर्क किया है.
स्पेशल ब्रांच के एडीजी ने संबंधित जिलों के एसपी को सतर्क करते हुए कहा है कि संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना के दौरान या उसके बाद चुनावी रंजिश को लेकर हिंसक घटनाएं हो सकती हैं, इसलिए न सिर्फ मतगणना केंद्र पर बल्कि उन क्षेत्रों के चौक-चौराहों पर भी सुरक्षा की विशेष व्यवस्था करनी होगी.
अहम सीटें
इस बार सबकी निगाहें वैशाली जिले के राघोपुर सीट पर लगी हुई हैं. वहां से तेजस्वी यादव चुनाव मैदान में हैं. नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद में हैं, इसलिए उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. राघोपुर सीट का पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव समस्तीपुर के हसनपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं.
इन दोनों के अलावा लोगों की नजर बीजेपी नेता नंद किशोर यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वीआईपी नेता मकुश साहनी, खेल से राजनीति में आई श्रेयसी सिंह, प्लूरल्स पार्टी की नेता पुष्पम प्रिया चौधरी, शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा, शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव आदि पर भी है. इनके अलावा बाहुबली अनंत सिंह (मोकामा) और रीतलाल यादव (दानापुर) के चुनाव परिणाम पर भी लोगों नजर रहेगी. दोनों आरजेडी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.
कितनी हुई वोटिंग?
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि मतदान के बाद स्ट्रांग रूम (जहां ईवीएम को रखा गया है) वो अर्द्ध सैनिक बलों के हवाले हैं. मंगलवार को डाक मतपत्रों की गिनती के बाद इन स्ट्रांग रूप को खोला जाएगा.
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरण में मतदान कराया गया. पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों, दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों और तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों को मतदान कराया गया था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक तीनों चरणों को मिलाकर कुल 57.05 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में 54.68 फीसदी पुरुष और 59.69 फीसदी महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं इससे पहले 2015 के चुनाव में कुल 56.66 फीसदी मदतान हुआ था. उस साल के चुनाव में 53.32 फीसदी पुरुष और 60.48 फीसदी महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
Related Stories
बिहार चुनाव 2020: फिर पलटे जीतनराम मांझी, कल होंगे NDA में शामिल
ग्राउंड रिपोर्ट: पूरी तरह विफल है नीतीश की सात निश्चय योजना, गृह ज़िले के शौचालयों में बंधी हैं बकरियां, लोग खुले में जा रहे शौच
Bihar Election Results: बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम का दावा- 'यह शुरुआती रुझान, NDA आसानी से सरकार बनाएगी'
बिहार चुनाव नतीजे 2020: रुझानों को देख कांग्रेस नेता उदित राज ने ईवीएम पर उठाए सवाल, पूछा- क्यों हैक नहीं हो सकती