बिहार विधानसभा चुनाव 2020: जंगलराज वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा, प्रधानमंत्री कुछ भी बोल सकते हैं
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरा और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री को बिहार के विशेष पैकेज, बेरोजगारी, भूखमरी पर बोलना चाहिए था.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था. मोदी ने तेजस्वी या आरजेडी का नाम लिए बिना उन्हें जंगलराज का युवराज बताया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो देश के पीएम हैं, कुछ भी बोल सकते हैं.
वो दल जिन्होंने बिहार को अराजकता, कुशासन दिया वो फिर मौका खोज रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) October 28, 2020
कारोबारियों के साथ इनका जो बर्ताव रहा है, उसे बिहार के लोग कभी भूल नहीं सकते।
रंगदारी दी तो बचेंगे, नहीं तो किडनैपिंग इंडस्ट्री का कॉपीराइट तो उन लोगों के पास ही है।
इसलिए इनसे सावधान रहना है। #BiharWithNDA pic.twitter.com/qd8EXxIfej
प्रधानमंत्री ने कहा था कि वो दल जो बिहार के उद्योगों को बंद करने के लिए बदनाम हैं, जिनसे निवेशक कोसों दूर भागते हैं, वो लोग बिहार के लोगों को विकास के वायदे कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री के जंगलराज वाले बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ''मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है, लेकिन वो आए थे तो उन्हें बिहार के विशेष पैकेज, बेरोजगारी, भूखमरी पर बोलना चाहिए था, लोगों की उम्मीद थी कि वो इस पर बोलेंगे लेकिन उन्होंने इस पर कुछ नहीं बोला.''
बता दें कि बुधवार को मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री आरजेडी के चुनावी वादे को लेकर खूब बरसे थे. उन्होंने कहा था कि सरकारी नौकरी तो छोड़िए, इन लोगों के आने का मतलब है, नौकरी देने वाली प्राइवेट कंपनियां भी बिहार से भाग जाएंगी. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज तक बताया था.
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आप कल्पना कर सकते हैं, एक तरफ महामारी हो और साथ ही जंगलराज वाले राज करने आ जाएं तो ये बिहार के लोगों पर दोहरी मार की तरह हो जाएगा. जंगलराज के युवराज से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है.