बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : अब आरजेडी ने लिखकर दिया 10 लाख नौकरियां देने का वादा
शनिवार को जारी अपने चुनाव घोषणा पत्र में आरजेडी ने बेरोजगारों को 1500 रुपये का बेरोजगारी भत्ता और किसानों का कर्ज माफ करने का भी वादा किया है.
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने शनिवार को पटना में अपना घोषणापत्र जारी किया. इसमें रोजगार, कृषि, उद्योग, उच्च शिक्षा, महिला सशक्तिकरण से लेकर स्मार्ट गांव तक पर जोर दिया गया है. इसके अलावा स्वयं सहायता समूह, पंचायती राज, स्वास्थ्य सेवा, खेल नीति सहित कुल 17 मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है.

घोषणापत्र जारी करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, ''हमारी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख स्थायी नौकरियों पर मुहर लगाई जाएगी. साथ ही रोजगार और स्वरोजगार में नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिया जाएगा.''
आरजेडी ने घोषणा पत्र में बेरोजगारों से कई वादे किए हैं. पार्टी ने 10 लाख नौकरी देने के अपने पुराने बयान को दोहराया है.
इसके अलावा पार्टी ने बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया है. सरकारी नौकरियों का फॉर्म भरने के लिए बिहार के युवाओं को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. सरकारी नौकरी में बिहार के युवाओं को तरजीह देने के लिए राज्य सरकार डोमिसाइल पॉलिसी लाएगी और सरकारी नौकरियों के 85 फीसदी पद बिहार के युवाओं के लिए आरक्षित होंगे.

आरजेडी ने इसके अलावा किसानों का कर्ज माफ करने की भी घोषणा की है. अपने घोषणापत्र में आरजेडी ने संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने का वादा किया है. वहीं समान काम के बदले समान वेतन और निजीकरण पर रोक लगाने जैसे मुद्दों को भी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जगह दी है.
खेल नीति के तहत बिहार में बड़े खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ हर प्रमंडल में एक बड़े स्टेडियम के स्थापना को भी एजेंडे में शामिल किया गया है.