बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : दूसरे दौर में 94 सीटों पर हो रहा है मतदान
बिहार विधान चुनाव के दूसरे दौर का मतदान शुरू हो गया है. इस दौर में 94 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें 2 करोड़ 85 लाख से अधिक वोटर 1463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे का मतदान शुरू हो गया है. दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में 1463 प्रत्याशी चुनावी समर में किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें 149 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.
मतदान केंद्र में हाथ sanitize करने के पश्चात तापमान की जांच कराते हुए मतदाता, जिला : पटना#मास्क पहन बूथ चलेंगे, वोट करेंगे#ElectionDepartmentBihar pic.twitter.com/3fdOGmyNDK
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) November 3, 2020
दूसरे चरण में जिन जिलों में वोटिंग हो रही है उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना शामिल हैं.
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पटना में मतदान किया. उन्होंने यहां लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की.
I appeal to the people to step out of their homes, cast their vote, maintain social distancing and keep wearing mask: Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi after casting his vote at polling booth no.49 at St Joseph High School in Rajendra Nagar, Patna #BiharElections pic.twitter.com/iTon66FQsO
— ANI (@ANI) November 3, 2020
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने राघोपुर विधानसभा के बूथ नंबर 24 पर अपना मतदान किया.
दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में वोटरों से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ''बिहार विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें.''
बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2020
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ''हर बिहारवासी का बहुमूल्य वोट ही प्रदेश को लूट और अपराध के काले युग से निकाल कर विकास और सुशासन के सुनहरे पथ पर लाया है. आज दूसरे चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश में शांति, समृद्धि और प्रगति बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें.''
Related Stories
तीन चरण में होंगे बिहार के चुनाव, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे- EC
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : पहले चरण में 71 सीटों पर हो रहा है मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : 1 बजे तक 33.10 फीसदी मतदान, कई जगह ईवीएम हुई खराब
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : चार विधानसभा सीटों पर पूरा हुआ मतदान, जानिए क्यों