बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : दूसरे दौर में 94 सीटों पर 1463 उम्मीदवारों मैदान में, तेज प्रताप और तेजस्वी भी शामिल
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर में मंगलवार को 94 सीटों पर मतदान होगा. इस दौर में तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव 1463 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर का मतदान मंगलवार को होगा. इस दौर में पौन तीन करोड़ से अधिक मतदाता करीब 15 सौ उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इस दौर में 243 सदस्यों वाली विधानसभा की 94 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. ये सीटें 17 जिलों में फैली हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान के लिए 41 हजार 363 बूथ बनाए गए हैं.

प्रमुख उम्मीदवार
इस दौर में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, उनमें महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव का नाम प्रमुख है. वो वैशाली जिले की राघोपुर से दोबार जीत की उम्मीद में हैं. साल 2015 के चुनाव में तेजस्वी ने बीजेपी के सतीश कुमार को हराया था. सतीश ने 2010 के चुनाव में तेजस्वी की मां और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री को हराया था. इस बार भी बीजेपी ने सतीश कुमार पर ही भरोसा जताया है. पार्टी को उम्मीद है कि सतीश 2010 वाला कारनामा दोहराने में कामयाब होंगे. 2010 के चुनाव में भी बीजेपी का नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से गठबंधन था.
तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव इस बार समस्तीपुर के हसनपुर से चुनाव मैदान में हैं. पिछला चुनाव उन्होंने वैशाली के महुआ से जीता था. ऐसी खबरें थीं कि एनडीए महुआ से इस बार तेज प्रताप के खिलाफ उनकी पत्नी ऐश्वर्य को मैदान में उतार सकता है. दोनों की तलाक का मामला अदालत में लंबित है. लेकिन ऐश्वर्य परसा में अपने पिता चंद्रिका यादव के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. जो वहां से जेडीयू के टिकट पर मैदान में हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के मतदान में राजधानी पटना की सभी 4 सीटों, पटना साहिब, कुम्हार, बांकीपुर और दीघा पर भी वोट डाले जाएंगे. साल 2015 के चुनाव में ये चारों सीटें बीजेपी ने जीती थीं.
नीतीश की प्रतिष्ठा दांव पर
नीतीश कुमार के मंत्री नंद किशोर यादव पटना साहिब में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अगर इस बार वो जीतते हैं तो यह उनकी लगातार सातवीं जीत होगी.
वहीं बांकीपुर में बीजेपी के विधायक नीतिन नवीन का कांग्रेस के लव सिन्हा से कड़ा मुकाबला है. लव फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं. बीते लोकसभा चुनाव में वो बीजेपी के रविशंकर प्रसाद से हार गए थे.
कुम्हार और दीघा से बीजेपी ने अपने निवर्तमान विधायकों अरुण सिन्हा और संजीव चौरसिया को ही टिकट दिया है.
दूसरे दौर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा की सभी सातों सीटों पर मतदान होगा. पिछले बार के चुनाव में हिल्सा से आरजेडी के शक्ति सिंह यादव और बिहार शरीफ से बीजेपी के सुनील कुमार जीते थे. बाकी की पांच सीटें जेडीयू ने जीती थीं. नालंदा सीट से नीतीश सरकार में राज्य मंत्री श्रवण कुमार जीते थे. जेडीयू ने उन्हें फिर उम्मीदवार बनाया है.

नालंदा में जेडीयी को उस समय झटका लगा जब राजगीर सीट से उसके विधायक रवि ज्योति पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया है.
दो और विधायक जेडीयू के रामसेवक सिंह और बीजेपी के राना रंधीर सिंह क्रमश: गोपालगंज की हथुआ और पूर्वी चंपारण के मधुबन से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
क्या हैं आकंड़े
दूसरे दौर में कुळ 1463 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 146 महिलाएं हैं. दूसरे दौर में जो 2 करोड़ 85 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, उनमें से 1 करोड़ 35 लाख महिला मतदाता हैं.
दूसरे दौर में सबसे अधिक 27 उम्मीदवार महाराजगंज सीट पर हैं. वहीं सबसे कम 4 उम्मीदवार दरौली सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं.
दूसरे दौर की 94 सीटों में से आरजेडी ने 65, कांग्रेस ने 24, सीपीआई-सीपीएम ने 4-4 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. वहीं कुछ सीटों पर सीपीआई (एमएल) भी चुनाव मैदान में हैं. वहीं बिहार में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 46 और जेडीयू ने 43 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. इन दोनों दलों के नए सहयोगी वीआईपी 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

वहीं एनडीए से विद्रोह कर अलग हुई लोकजनशक्ति पार्टी 94 में से 52 सीटों पर चुनाव मैदान में है. इनमें से वो 2 सीटें भी हैं, जहां से उसके उम्मीदवार 2015 में जीते थे. लोजपा ने इस दौर में एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार को भी मैदान में उतारा है. उसके दो निवर्तमान विधायक राजू तिवारी और राज कुमार शाह क्रमश: गोविंदगंज और लालगंज से उम्मीदवार हैं.