बिहार चुनाव: चिराग ने कहा- मैं मोदी का हनुमान, सीना फाड़कर दिखा दूंगा, बीजेपी-एलजेपी की बने सरकार
चिराग ने कहा कि हम चाहते है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार बने. उस सरकार में बीजेपी और लोजपा हो. जदयू इसमें शामिल न हो.
लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ़ से बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का इस्तेमाल बदस्तूर जारी है. बीजेपी ने आज इस पर कड़ी आपत्ति ज़ाहिर करते हुए कहा था कि एलजेपी से उसका कोई नाता नहीं है और बिहार में बीजेपी की कोई टीम बी और सी नहीं है. लेकिन इसके बावजूद एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान मोदी का नाम ले रहे हैं.
पासवान ने आज कहा कि चुनाव प्रचार के लिए उन्हें पीएम मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने कहा, “वह मेरे दिल में हैं, मैं उनका हनुमान हूं. अगर जरूरत पड़ी तो मैं अपना सीना फाड़कर दिखा दूंगा.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरी पार्टी 20 साल पुरानी है, क्यों मेरी पार्टी की अपनी सोच और अपनी राय नहीं हो सकती? जितने भी BJP के वरिष्ठ नेता ये शब्द बोल रहे हैं मैं समझ रहा हूं कि सीएम इस बात को लेकर परेशान है कि LJP के अकेले चुनाव लड़ने से उनको नुकसान होने वाला है.
चिराग पासवान ने कहा कि मुझे चुनाव प्रचार में पीएम की तस्वीर इस्तेमाल करने की ज]रूरत नहीं है मैं उनका हनुमान हूं मेरे दिल में उनकी तस्वीर बस्ती है..लेकिन मुख्यमंत्री को उनकी तस्वीर लगाने की जरूरत है क्योंकि उन्होंने हमेशा उनका अपमान और विरोध किया.
चिराग ने कहा कि हम चाहते है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार बने. उस सरकार में बीजेपी और लोजपा हो. जदयू इसमें शामिल न हो. चिराग पासवान ने कहा कि मेरा संकल्प है कि बिहार में बीजेपी के नेतृत्व में बीजेपी-एलजेपी की सरकार बने.
भाजपा ने बिहार में सत्तारूढ़ राजग से नाता तोड़कर अलग चुनाव लड़ने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के विरुद्ध शुक्रवार को आक्रामक मुद्रा अपनाते हुए उसे न सिर्फ ‘‘वोट कटवा’’ करार दिया बल्कि आरोप लगाया कि लोजपा नेता चुनाव प्रचार में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर निजी स्वार्थ के वश ‘‘भ्रम की राजनीति’’ कर रहे हैं.
भाजपा नेताओं ने दावा किया कि लोजपा की ‘‘झूठ और भ्रम’’ की राजनीति सफल नहीं होगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की दो तिहाई बहुमत से जीत होगी.
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए चिराग ने कहा, "तस्वीर लगाने की जरूरत सीएम नीतीश को है, क्योंकि अनुच्छेद 370, सीएए, एनआरसी जैसे मुद्दों पर उन्होंने हमारे प्रधानमंत्री का विरोध किया है. इसलिए उनको इसकी ज्यादा जरूरत हैं, वो ज्यादा तस्वीरें लगाएं. मैं यहां क्लियर कर दूं कि मैं भाजपा के साथ था, हूं और रहूंगा.
अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान की एक ऑडियो क्लिप साझा कर जुल्म न करने और जुल्म न सहने की बात ट्विटर पर कही है, चिराग ने लिखा है, ज़ुल्म करो मत ज़ुल्म सहो मत. जीना है तो मरना सीखो कदम पर लड़ना सिखों. वोह लड़ रहे हैं हमपर राज करने के लिए हम लड़ रहे हैं खुद पर नाज़ करने के लिए.
उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान द्वारा गठित लोजपा की कमान अब उनके सांसद पुत्र चिराग पासवान के हाथों में हैं. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जनता दल (यूनाइटेड) से सैद्धांतिक मतभेदों का हवाला देते हुए बिहार में अलग चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
ज़ुल्म करो मत
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 16, 2020
ज़ुल्म सहो मत ।।।
जीना है तो मरना सीखो
कदम पर लड़ना सिखों।।।
वोह लड़ रहे हैं हमपर राज करने के लिए
हम लड़ रहे हैं खुद पर नाज़ करने के लिए।#बिहार1stबिहारी1st pic.twitter.com/d1QiVXdw08
पासवान केंद्र की राजग सरकार में मंत्री थे और उनकी पार्टी इसका हिस्सा रही है. अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘‘चिराग पासवान ने बिहार में अपना अलग रास्ता चुना है और वो हमसे अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर वह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. यह झूठी बयानबाजी सफल नहीं होगी.’’ उनके इन प्रयासों की निंदा करते हुए जावड़ेकर ने स्पष्ट किया कि बिहार चुनाव में भाजपा की कोई ‘‘बी, सी या डी टीम’’ नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी एक ही मजबूत टीम है और वह है..भाजपा, जद(यू), हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी). चार दलों का हमारा गठबंधन राजग मजबूती से चुनाव लड़ रहा है. तीन चौथाई बहुमत से विजयी होगी और हम कांग्रेस, राजद और माले के अपवित्र गठबंधन को हराएंगे.’’
#WATCH I don't need to use PM Modi's photos for campaigning. He lives in my heart, I am his Hanuman. If needed, I'll tear open my chest and show it: LJP chief Chirag Paswan#BiharElections pic.twitter.com/KhVPG4w2J2
— ANI (@ANI) October 16, 2020
उन्होंने कहा, ‘‘चिराग की पार्टी एक वोट कटवा पार्टी रह जाएगी. बहुत ज्यादा असर नहीं नहीं डाल सकेगी चुनाव पर. हम साफ करना चाहते हैं कि दूर-दूर तक हमारा कोई रिश्ता नहीं है. भ्रम की राजनीति हमें पसंद नहीं है.’’
‘‘वोट कटवा’’ का प्रयोग सामान्यत: उस राजनीतिक दल या उम्मीदवार के लिए किया जाता है जो चुनाव तो नहीं जीत सकता लेकिन वोट काटकर किसी दूसरे दल के प्रत्याशी का हरा सकता है. उल्लेखनीय है कि लोजपा के नेता और चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते रहे हैं जबकि नीतीश कुमार पर वह निशाना साधते रहते हैं.