बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : प्रधानमंत्री ने कहा, बदल रही है बिहार की पहचान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव में दो रैलियों को संबोधित किया. सहरसा की रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार का जनादेश स्पष्ट है, बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलावर को बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने पहली जनसभा अररिया के फारबिसगंज में की. उनकी दूसरी जनसभा सहरसा में हुई. सहरसा में प्रधानमंत्री ने कहा कि जंगलराज ने बिहार के सामर्थ्य के साथ जो विश्वासघात किया, उसे बिहार का हर नागरिक अच्छे से जानता है. उन्होंने कहा कि जुबान पर बार-बार गरीब का नाम लेने वालों ने गरीब को ही चुनाव से दूर कर दिया था. बिहार के गरीब को अपनी मर्जी की सरकार बनाने का अधिकार ही नहीं था.

उन्होंने कहा कि बीते दिनों बिहार के करीब हर क्षेत्र में मैं गया हूं. जनभावनाओं के देखा है, समझा है. अभी दूसरे चरण के मतदान के जो ट्रेंड मिल रहे हैं, उसने तस्वीर साफ कर दी है. बिहार का जनादेश स्पष्ट है, बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
युवाओं का सामर्थ्य
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के युवा इतने सामर्थ्यवान हैं कि जो सुविधा उन्हें देश के बाकी हिस्सों में मिलती है, अगर वही सुविधा बिहार में मिल जाए तो बिहार का युवा कमाल करके दिखा सकता है. इस सोच के साथ यहां के हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, हर लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोजे जा रहे हैं.
बीते दशक में नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने आत्मनिर्भर बिहार की मजबूत नींव रखी है. बिहार में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूल सुविधाएं आज गांव-गांव पहुंच चुकी हैं. आज बिहार देश के उन राज्यों में है, जहां बिजली की खपत सबसे अधिक होती है.
बिहार के लोग आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर बिहार के लिए प्रतिबद्ध हैं, कटिबद्ध हैं. बीते वर्षों में एक नए उदीयमान, आत्मनिर्भर और गौरवशाली अतीत से प्रेरित बिहार की नींव रखी जा चुकी है. अब इस मजबूत नींव पर एक भव्य और आधुनिक बिहार के निर्माण का समय है.
आत्मनिर्भर बिहार यानी बिहार का आईटी हब के रूप में विकास. आत्मनिर्भर बिहार यानी बिहार में नए दुग्ध प्रोसेसिंग यूनिट का विकास. आत्मनिर्भर बिहार यानी बिहार में नए कृषि उत्पादक संघों का निर्माण. आत्मनिर्भर बिहार यानी बिहार के कुटीर उद्योगों का विकास.

कांग्रेस वाले पहले बोलते थे गरीबी हटाएंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, वन रैंक वन पेंशन लागू करेंगे, कांग्रेस ने बातें बहुत की, लेकिन एक भी काम नहीं किया. कई राज्यों में तो कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है. यूपी-बिहार में कांग्रेस चौथे-पांचवे नंबर पर है.
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले ही बिहार के हर गांव को ब्रॉडबैंड इंटरनेट से जोड़ने के अभियान की शुरुआत हुई है. इससे बिहार के युवा घर बैठे ही देश और दुनिया में अच्छी पढ़ाई और बिजनेस के अवसरों से जुड़ पाएंगे. हमारी जीविका दीदीयों को भी इससे बहुत ज्यादा लाभ होगा.
उन्होंने कहा कि एक समय था जब बिहार की पहचान बहुत सी नकारात्मक बातों से होने लगी थी. इस पहचान के जिम्मेदार कौन थे? मुझसे ज्यादा पहले के हालातों को बिहार से लोग जानते हैं. बिहार का बच्चा-बच्चा दुनिया में कहीं पर भी हो, इन बातों को भली-भांति जानता है. मुझे खुशी है कि आज बिहार की पहचान बदल रही है.