बिहार कोरोना अपडेट: 1 लाख 62 हज़ार लोग संक्रमित, इन 2 ज़िलों में बिगड़े हालात
बिहार में कोरोना के मामलों में तेज़ी के पीछे टेस्टिंग में बढ़ावे को भी एक कारण माना जा सकता है.
देश में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही. देशभर में 50 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है. बिहार में भी इसके मामलों में कोई कमी नहीं आई है. राज्य में हर रोज 1000 से ज्यादा नए केस मिल रहे है. जिसके चलते बिहार में 1 लाख 62 हज़ार से ज्यादा लोग कोविड पॉजिटिव पाए जा चुके है.
बुधवार को भी राज्य में 1531 नए केस मिले. राजधानी पटना में एक बार फिर 200 नए मरीज मिले. पटना में 215, सहरसा में 109, भागलपुर में 95, अररिया में 72, मधुबनी में 71, मुज़फ़्फ़रपुर में 69, नालंदा में 67, सुपौल में 63, सारण में 57, पूर्वी चंपारण में 53, बेगूसराय में 52, गोपलगंज में 47, मधेपुरा में 37, दरभंगा में 34, रोहतास में 33, पूर्णियां में 30, औरंगाबाद, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, और कटिहार में 28-28, लखीसराय में 27, गया में 26, नवादा में 25, अरवल और वैशाली में 24-24, जमुई में 23, बांका और मुंगेर में 21-21, सीतामढ़ी में 19, समस्तीपुर और शेखपुरा में 14-14, खगड़िया में 12, भोजपुर में 10, कैमूर में 9, जेहानाबद में 8, बक्सर में 7, शिवहर में 4 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए.
इसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 1 लाख 62 हज़ार 632 पर पहुंच गया. राज्य में कोरोना 848 लोगों की जान ले चुका है. हालांकि राज्य में अब भी 1 लाख 48 हज़ार 257 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके है. राज्य में कोरोना रिकवरी दर 91.16 फीसदी हो गई है. लेकिन अब भी बिहार में 13 हज़ार 526 एक्टिव केस बचे है.
राज्य के हर ज़िले में कोरोना वायरस पैर पसार चुका है. लेकिन 2 ज़िलों में हालात ज्यादा बिगड़े है. ये ज़िले है- पटना और मुज़फ़्फ़रपुर. इन दोनों ज़िलों में 7,000 का आंकड़ा पार हो चुका है.
संक्रमण की बात करें तो राजधानी पटना में प्रदेश के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज है. पटना में 24 हज़ार 589 लोग कोविड की चपेट में आ चुके है. तो वहीं मुज़फ़्फ़रपुर में ये आंकड़ा 7 हज़ार 248 पर पहुंच गया है.
इन दोनों ज़िलों में राज्य के 19.5 फीसदी कोरोना मामले है.
बता दें, प्रदेश में कोरोना से होने वाली सबसे ज्यादा 192 लोगों की जान पटना में गई है.
Related Stories
बिहार कोरोना अपडेट: 1,444 नए मामलों के साथ 1.24 लाख लोग संक्रमित
बिहार कोरोना अपडेट: प्रदेश में 1.36 लाख लोग संक्रमित, पटना में 21,000 के पार आंकड़ा
बिहार: 1 लाख 38,000 लोग संक्रमित, ये 5 ज़िले है कोरोना के हॉटस्पॉट
बिहार में कोरोना से बिगड़े हालात, संक्रमण का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार