इम्तियाज़ ख़ान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. सेलेब्स उनके निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बॉलीवुड में गब्बर के नाम से मशहूर एक्टर अमजद ख़ान के भाई इम्तियाज़ ख़ान का निधन हो गया है. इम्तियाज़ ख़ान खुद बॉलीवुड की कई फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.
इम्तियाज़ ख़ान ने मुंबई में आख़िरी सांस ली. उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है. इम्तियाज़ ख़ान टीवी एक्टर कृतिका देसाई के पति हैं. इम्तियाज़ ने फ़िल्मों में अभिनय के अलावा निर्देशक के तौर पर भी काम किया करते थे.
इम्तियाज़ 'हलचल', 'नूरजहां', 'गैंग', 'यादों की बारात', 'धर्मात्मा', 'दयावान' और 'प्यारा दोस्त' जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. इम्तियाज़ अपने पीछे अपनी पत्नी कृतिका और बेटी आयशा खान को छोड़ गए हैं.
Veteran actor #ImtiazKhan passes on.
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) March 16, 2020
Worked with him in #Gang. Superb actor and wonderful human being.#RIP bhai pic.twitter.com/CPSGxD3IDH
इम्तियाज़ ख़ान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. बॉलीवुड सेलेब्स उनके निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफ़री ने इम्तियाज़ ख़ान को एक ट्वीट के ज़रिए श्रद्धांजलि दी है. जावेद ने इम्तियाज़ और उनके भाई अमजद ख़ान के साथ उनकी एक फोटो भी शेयर की है.
जावेद ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "सीनियर एक्टर इम्तियाज़ ख़ान का निधन. उनके साथ 'गैंग' में काम किया था. शानदार एक्टर और एक बेहतरीन इंसान. रेस्ट इन पीस भाई."
इम्तियाज़ ख़ान का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा. उनका परिवार दुबई से उनके एक रिश्तेदार के आने का इंतजार कर रहा हैं, उनके आते ही इम्तियाज़ को सुपुर्दे ख़ाक किया जाएगा.