कंगना रनौत को करारी चोट, दिलजीत दोसांझ ने जीता बॉलीवुड का दिल
ट्विटर यूज़र्स कंगना ने झूठे दावों के ख़िलाफ़ खड़े होने पर दिलजीत की सराहना कर रहे हैं, आम लोगों के साथ साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी दिलजीत की तारीफ़ करते हुए नहीं थक रहे.
गुरुवार को सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ ने कंगना रनौत की बोलती बंद कर दी है. कंगना को दिए मुंहतोड़ जवाबों के बाद सोशल मीडिया पर लोग दिलजीत की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं.
ट्विटर यूज़र्स कंगना ने झूठे दावों के ख़िलाफ़ खड़े होने पर दिलजीत की सराहना कर रहे हैं, आम लोगों के साथ साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी दिलजीत की तारीफ़ करते हुए नहीं थक रहे. स्वरा भास्कर, कुबरा सेठ, हंसल मेहता और निर्देशक अश्विनी चौधरी जैसे सेलेब्स ने ट्वीट कर दिलजीत की तारीफ के पुल बांधे हैं.
हंसल मेहता ने दिलजीत की प्रशंसा करते हुए लिखा, "दिलजीत ने दिल जीत लिया."
@diljitdosanjh ne dil jeet liya. ♥️♥️♥️
— Hansal Mehta (@mehtahansal) December 3, 2020
स्वरा भास्कर ने लिखा, "दिलजीत दोसांझ एक स्टार है, असल में वो दिल-जीत है."
Diljit Dosanjh is a STAR! Dil-jit actually! ???????????????????????????????????????? @diljitdosanjh
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 3, 2020
कुबरा सेठ ने अपने ट्वीट में लिखा, "आई लव दिलजीत दोसांझ."
I love @diljitdosanjh
— Kubbra Sait (@KubbraSait) December 3, 2020
-end credits-
निर्देशक अश्विनी चौधरी ने लिखा, "कंगना रनौत महीनों से फ़िल्म इंडस्ट्री पर कीचड़ उछाल रही हैं. उन्होंने टॉप स्टार्स, फ़िल्म निर्माता और निर्देशकों को ड्रगी, मोलेस्टर और न जाने क्या-क्या कहा है. लेकिन कोई कुछ नहीं बोला, अब दिलजीत ने कंगना को सामने से जवाब दिया है. ब्रावो शेर पुत्र."
#KangnaRanaut has been calling names and mudslinging hindi film industry for months now. She has taken names of top stars producers directors and called them druggies, molesters and what not. No one spoke @diljitdosanjh has taken this bully by the horns. BRAVO SHER-PUTAR .
— DHOOPASHWINI (@DhoopAshwini) December 3, 2020
ऋचा चड्ढा ने पंजाबी में दिलजीत की सराहना करते हुए कहा, "मैं आप सबको आपके फायदे के लिए ये बात रही हूं कि, पंजाबियों से मत लड़ा करो प्लीज़."
Seriously, tussi saareyan nu public interest vichon daas ne aa , pubjabiyan naal lado ni plz
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 3, 2020
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल हुईं पर दादियों पर टिप्पणी करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत विवादों में घिर गईं हैं. अब कंगना पर बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी हमला बोल दिया है, दिलजीत ने ट्विटर पर कंगना पर करारा प्रहार किया है.
बुधवार को दिलजीत ने किसान आंदोलन में शामिल हुई दादी महिंदर कौर का वीडियो इंटरव्यू शेयर करते हुए कंगना पर निशाना साधा था. दिलजीत ने अपने ट्वीट में कहा, "किसी को इतना अंधा भी नहीं होना चाहिए. कुछ भी बोलती फिरती हो."
इसके बाद दिलजीत पर पलटवार करते हुए कंगना ने कहा, "ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी सिटिजनशिप के लिए आंदोलन कर रही थी, वही बिलकिस बानो किसानों के एमएसपी के लिए आंदोलन करती हुई दिखी. महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं, क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? अब इसे बंद करो."
इसके बाद दिलजीत ने कंगना को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "तूने जितने लोगों के साथ फ़िल्म की तू उन सब की पालतू है....? फिर तो लिस्ट लंबी हो जाएगी मालिकों की..? ये बॉलीवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं. झूठ बोलकर लोगों को भड़काना और इमोशंस से खेलना वो तो आप अच्छे से जानती हो."
Related Stories
अब इस पाकिस्तानी के फंक्शन में परफॉर्म नहीं करेंगे दिलजीत
स्वरा भास्कर का कंगना रनौत पर अप्रत्यक्ष हमला, कहा- ये सब सस्ते नशे का असर है
कंगना को मिली सुरक्षा पर स्वरा का तंज़, कहा- मैं चाहूंगी करदाताओं का पैसा ज़रूरी चीज़ों में ख़र्च हो
किसानों का हुआ दमन तो छलक उठा बॉलीवुड का दर्द, जानिए किसने क्या कहा