किसानों का हुआ दमन तो छलक उठा बॉलीवुड का दर्द, जानिए किसने क्या कहा
प्रदर्शनकारी किसानों पर बलप्रयोग करती सरकार के ख़िलाफ़ बॉलीवुड के सितारे भी अपनी आवाज़ उठा रहे हैं. दिलजीत दोसांझ, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू और ऋचा चड्ढा जैसे बॉलीवुड सितारों ने इस मामले पर सरकार की आलोचना की है.
केंद्र सरकार की द्वारा बनाए गए तीन नए कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान 'दिल्ली कूच' कर रहे हैं. हज़ारों की संख्या में मौजूद इन किसानों को दिल्ली-हरियाणा के बॉर्डर पर प्रशासन द्वारा बलपूर्वक रोका जा रहा है. हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने इन किसानों को रोकने के लिए उनपर ठंडे पानी और आंसू गैस के गोलों की बौछार भी की गई है. किसानों पर हो रही पुलिस की इस बर्बरता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
प्रदर्शनकारी किसानों पर बलप्रयोग करती सरकार के ख़िलाफ़ बॉलीवुड के सितारे भी अपनी आवाज़ उठा रहे हैं. दिलजीत दोसांझ, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू और ऋचा चड्ढा जैसे बॉलीवुड सितारों ने इस मामले पर सरकार की आलोचना की है.
Baba BHALI Karey ????????
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) November 26, 2020
ANG SANG SAHAI HOVE???????? pic.twitter.com/8w0lEgfC2J
दिलजीत दोसांझ ने किसानों पर ठंडे पानी की बौछार कर रही पुलिस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दिलजीत ने किसानों की भलाई के लिए प्रार्थना भी की है.
Why this cruelty ?
— TheRichaChadha (@RichaChadha) November 26, 2020
Whether you agree or disagree with the Bill, farmers have the right to protest. https://t.co/GRa1qcFc4m
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने सरकार की आलोचना करते हुए लिखा, "यह क्रूरता क्यों? चाहे आप बिल से सहमत हों या नहीं, किसानों को विरोध करने का अधिकार है."
????#ConstitutionDayOfIndia https://t.co/O0MJMiSvpt
— taapsee pannu (@taapsee) November 26, 2020
तापसी पन्नू ने प्रदर्शनकारी किसानों पर पानी की बौछार करती पुलिस की बर्बरता पर टूटे हुए दिल वाली इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही तापसी ने #ConstitutionDayOfIndia भी लिखा है.
Ask this! ???? yes. https://t.co/gKupkqJ1bR
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 26, 2020
स्वरा भास्कर ने भी किसानों पर पुलिस के अत्याचार की कई वीडियो और तस्वीरें रीट्वीट की हैं. स्वरा भास्कर द्वारा शेयर किए ट्वीट में देखा जा सकता है कि किसानों पर पुलिस-प्रशासन द्वारा पानी की बौछार का इस्तेमाल किया जा रहा है.
किसान संगठनों का आरोप है कि नए क़ानून के लागू होते ही कृषि क्षेत्र भी पूंजीपतियों या कॉरपोरेट घरानों के हाथों में चला जाएगा और इसका नुकसान किसानों को होगा. नए बिल के मुताबिक, सरकार आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई पर अति-असाधारण परिस्थिति में ही नियंत्रण लगाएंगी. ये स्थितियां अकाल, युद्ध, कीमतों में अप्रत्याशित उछाल या फिर गंभीर प्राकृतिक आपदा हो सकती है.
Related Stories
दिलजीत दोसांझ और कंगना में ट्वीटर पर छिड़ी भयानक जंग
आंदोलनकारी किसानों से मिलने सिंघु बॉर्डर पहुंचे दिलजीत दोसांझ, सरकार से किया ये अनुरोध
बर्थडे स्पेशल: जानिए कैसे गुरुद्वारे में गाने वाले दिलजीत दोसांझ बन गए बॉलीवुड स्टार