Bollywood Drugs Case: करण जौहर के करीबी क्षितिज प्रसाद को मिली ज़मानत
NCB ने क्षितिज प्रसाद को 27 सितंबर को 24 घंटे की पूछताछ के बाद ड्रग्स की लेनदेन में गिरफ्तार किया था.
करण जौहर की कंपनी के साथ बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर काम कर चुके क्षितिज प्रसाद को आज कोर्ट से ज़मानत मिल गई है. गुरुवार को मुंबई की एक अदालत ने क्षितिज प्रसाद को 50 हज़ार के निजी मुचलके पर ज़मानत दे दी है.
अदालत के आदेश के मुताबिक क्षितिज प्रसाद को मुंबई से बाहर जाने के लिए जांच अधिकारी से लेनी होगी साथ ही अपना पासपोर्ट जमा करना होगा. एनसीबी ने क्षितिज प्रसाद को ड्रग्स सेवन और रखने के आरोप में गिरफ़्तार किया था.
NCB ने क्षितिज प्रसाद को 27 सितंबर को 24 घंटे की पूछताछ के बाद ड्रग्स की लेनदेन में गिरफ्तार किया था. 24 घंटे तक चले सवाल-जवाब में NCB क्षितिज द्वारा दिए गए जवाबों से संतुष्ट नहीं हुई, इसके अलावा कई ड्रग पेडलर्स ने क्षितिज का नाम लिया था. NCB टीम ने छापेमारी के दौरान क्षितिज के घर से ड्रग्स भी बरामद किए थे.
हाल ही में अदालत में पेशी के दौरान क्षितिज प्रसाद ने दावा किया कि NCB उन्हें बॉलीवुड के कई एक्टर्स को फंसाने के लिए परेशान और मजबूर कर रही है.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक़ क्षितिज ने अदालत के सामने कहा, "मेरे बयान को दर्ज करते हुए, NCB अधिकारी लगातार मुझे धमकियां दे रहे हैं. साथ ही वो मुझे करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शंस के अन्य अधिकारियों के ख़िलाफ़ बयान देने के लिए मजबूर कर रहे हैं. वो मेरी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को गलत तरीके से फंसाएंगे. मुझे बार-बार डीनो मोरिया, अर्जुन रामपाल और रणबीर कपूर को गलत तरीके से फंसाने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. मेरे बार-बार ये कहने के बावजूद कि मैं इनमे से किसी को नहीं जनता और न ही मुझे उनपर लग रहे आरोपों की कोई जानकारी है. NCB अधिकारी इन सबके ख़िलाफ़ बयान देने का दवाव बना रहे हैं."
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद अब NCB बॉलीवुड सितारों के ड्रग्स कनेक्शन की जांच में लगा हुआ है. 26 सितंबर को NCB ने दीपिका पादुकोण, सारा अली ख़ान और श्रद्धा कपूर जैसी मशहूर एक्ट्रेस से घंटों तक पूछताछ की थी.