कंगना रनौत ने बॉलीवुड को बताया 'बेहूदा', कहा- ये चोरी का शब्द है
कंगना रनौत के इस पोस्ट पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कोई उनकी बात से सहमत दिखाई दे रहा है तो कोई विरोध जताता हुआ नजर आ रहा है.
बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो देश और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हुई दिखाई देती हैं, जिनके कारण कई बार वो विवादों में भी फंस चुकी हैं.
वहीं हाल ही में कंगना एक बार फिर से कुछ ऐसे ही कारणों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. कंगना ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया है वो 'बॉलीवुड' (Bollywood) शब्द को 'बेहूदा' मानती हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि वो आखिर ऐसा क्यों सोचती हैं.
दरअसल, कंगना रनौत ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'यहां पर कलाकार हैं और लोक मनोरंजन करने वाले लोग भी हैं. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री भी है और बॉलीवुड भी है. #IndiaRejectBollywood. सबसे बेहूदा शब्द बॉलीवुड कॉपी किया गया है और चुराया गया है हॉलीवुड से. प्लीज इस अपमानजनक शब्द को रिजेक्ट करें #IndiaRejectBollywood'.
यहां देखें कंगना द्वारा शेयर किया गया ट्वीट-
There are ARTISTS and there are BHANDS there is INDIAN FILM INDUSTRY and there is BOLLYWOOD #IndiaRejectBollywood
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 15, 2020
most ridiculous word BOLLYWOOD itself copied and stolen from HOLLYWOOD. Please reject this derogatory word #IndiaRejectBollywood ????
बता दें कि कंगना रनौत के इस पोस्ट पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कोई उनकी बात से सहमत दिखाई दे रहा है तो कोई विरोध जताता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि कंगना ने ये साफ कर दिया है कि वो बॉलीवुड शब्द को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं और उन्होंने #IndiaRejectBollywood हैशटैग के जरिए लोगों से भी इसे नापसंद करने की रिक्वेस्ट की है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना इन दिनों अपनी आने वाली दो बड़ी फिल्मों की तैयरियों में जी-जान से जुटी हुई हैं. कंगना की आने वाली फिल्मों में 'तेजस' और 'धाकड़' शामिल हैं. इन फिल्मों के लिए कंगना स्पेशल ट्रेनिंग ले रही हैं. जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल एकाउंट पर भी शेयर किया था.