पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल हुआ ब्रेकडांस, IOC ने इस वजह से किया ये फैसला
ब्रेक डांसिंग को ओलंपिक खेल का दर्जा दे दिया गया है. भारत में डांस के चलन को देखते हुए ओलंपिक खेलों में ब्रेक डांसिंग में गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा सकती है.
दुनियाभर के ब्रेक डांसर के लिए बड़ी खबर है. अब ब्रेक डांसर 2024 पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत सकते हैं क्योंकि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने 2024 पेरिस ओलपिंक के लिए ब्रेक डासिंग को मान्यता दे दी है. ब्रेकडांस अब आधिकारिक तौर पर ओलंपिक खेल हो गया है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने पेरिस में 2024 में होने वाले खेलों में इसे शामिल कर लिया है. युवा दर्शकों को लुभाने के लिए आईओसी ने यह फैसला किया है.
ओलंपिक कमेटी के इस फैसले को युवाओं के बीच ओलंपिक की लोकप्रियता बढ़ाने और जेंडर इक्वलिटी की दिशा में उठाए गए कदम के तौर पर देखा जा सकता है. 2019 की ओलंपिक की इंटरनल रिपोर्ट के मुताबिक 10 लाख लोगों ने ब्रेक डांसिंग को स्पोर्ट्स के तौर पर लिया और इसका मौजूदा चैंपियन जापान से है. IOC ने इसे भविष्य के प्लान के तौर पर पेश किया है. आईओसी की ओर से संकेत मिले हैं कि 2024 पेरिस ओलंपिक के बाद 2028 में भी ब्रेक डांसिंग को बतौर स्पोर्ट्स का दर्जा मिलना जारी रहेगा.
इसके अलावा स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग को भी इन खेलों में शामिल किया गया है. इन तीन खेलों को टोक्यो ओलंपिक में शामिल किया जाना था, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिए गए.
आईओसी ने पेरिस खेलों में पदक स्पर्धाओं की संख्या टोक्यो की तुलना में 10 कम कर दी यानी अब वहां 329 पदक स्पर्धाएं होंगी. भारोत्तोलन की 4 श्रेणियां कम कर दी गई हैं. इसके साथ ही 2024 में खिलाड़ियों का कोटा 10500 होगा, जो टोक्यो ओलंपिक से 600 कम है.
प्रशासनिक अनियमितताओं को झेल रहे मुक्केबाजी और भारोत्तोलन से सबसे ज्यादा कटौती की गई है. पेरिस खेलों में भाारोत्तोलन में 120 खिलाड़ी होंगे, जो रियो डि जिनेरियो की तुलना में आधे से भी कम है. डोपिंग के इतिहास और सुधार लागू करने की धीमी गति के कारण इसे पूरा भी हटाया जा सकता था.
IOC ने यह भी कहा कि ओलंपिक में उसका दीर्घकालिन लक्ष्य पुरुष और महिला खिलाड़ियों की समान भागीदारी है. ब्रेकडासिंग ओलंपिक में ब्रेकिंग के नाम से जाना जाएगा जैसा कि इसे सत्तर के दशक में अमेरिका में कहा जाता था. पेरिस आयोजकों ने दो साल पहले ब्यूनस आयर्स में युवा खेलों में सफल ट्रायल के बाद इसे शामिल करने का प्रस्ताव रखा था. आईओसी बोर्ड ने बाद में इसे मंजूरी दे दी. सर्फिंग का आयोजन 15000 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में ताहिती के तटों पर होगा.
भारत ने हालांकि ब्रेक डांसिंग में अब तक फेडरेशन नहीं बनाई है. यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि दुनियाभर में डांस से अपनी विशेष पहचान बनाने वाला देश इस पेशे को स्पोर्ट्स के तौर पर कैसे लेता है.