हिंदीEnglishதமிழ்മലയാളം
अर्थव्यवस्था
Budget 2020: कई रेल मार्गों पर चलेंगी निजी रेलगाड़ियां, उड़ान स्कीम के तहत जोड़े जाएंगे 100 हवाई अड्डे
बजट भाषण में कई योजनाओं का ऐलान किया. रेल, सड़क और हवाई यातायात सेवा को सुधारने के लिए कई बड़ी घोषणाएं बजट में की हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 का दूसरा बजट पेश किया. उनका बजट भाषण अब तक का सबसे लंबा भाषण था. उन्होंने अपने बजट भाषण में कई योजनाओं का ऐलान किया. रेल, सड़क और हवाई यातायात सेवा को सुधारने के लिए कई बड़ी घोषणाएं बजट में की हैं-
बजट में की गई बड़ी घोषणाएं-
- तेजस एक्सप्रेस जैसी निजी ट्रेनों को और नए रूटों पर चलाया जाएगा.
- राजमार्गों के विकास में तेजी लाई जाएगी.
- मानव रहित रेल फाटकों को समाप्त किया गया है.
- 550 स्टेशनों पर वाईफाई को शुरू किया गया है.
- रेलवे की खाली जमीन पर सौर उर्जा उत्पादन की पहल की जाएगी.
- 27000 किमी के ट्रेक को इलेक्ट्रिक किया जाएगा.
- मुंबई से अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड ट्रेन के कार्य में तेजी लाइ जाएगी.
- पीपीपी मॉडल से स्टेशनों के पुर्नविकास की चार परियोजनाएं शुरू की जाएंगी.
- प्रधानमंत्री ने अर्थ गंगा की अवधारणा रखी है.
- नदी के किनारों पर आर्थिक क्रियाकलापों को बढ़ावा देने के लिए योजना शुरू की जाएगी.
- उड़ान स्कीम को बढ़ावा देने के लिए 100 नए वायुपत्तन कानिर्माण किया जाएगा.
- 2020-21 में परिवहन अवसंरचना के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव.
- 2020-21 में विद्धुत और नवीकरणीय ऊर्जा को लगभग 22 हजार करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव.
- राष्ट्रीय गैस ग्रिड को मौजूदा 16200 किमी से बढ़ाकर 27 हजार किमी तक पहुंचाने का प्रस्ताव.
Related Stories
Budget 2020: अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण, फिर भी रह गया अधूरा
Budget 2020: जानें, वित्त मंत्री ने शिक्षा औऱ नौकरी के लिए क्या घोषणा की
Budget2020: अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए Income Tax को कम और खर्च को बढ़ा सकती है सरकार
Budget 2020: घर खरीदने वालों को यह लाभ दे सरकार, जिससे रीयल एस्टेट पकड़ेगा रफ्तार