सीरम इंस्टीट्यूट का दावा, जनवरी 2021 में आ सकती है कोरोना की वैक्सीन
सीरम इंस्टीट्यू ऑफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला ने कहा है कि अगर रेगुलेटरी बॉडीज समय पर मंजूरी दे देती हैं तो देश में जनवरी 2021 तक कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी.
पुणे स्थित दवा कंपनी सीरम इंस्टीट्यू ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदर पूनावाला ने बुधवार को कहा कि अगर रेगुलेटरी बॉडीज से समय पर मंजूरी मिल जाती हो देश में जनवरी 2021 तक कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी.

बिजनेस अखबार 'मिंट' को दिए इंटरव्यू में अदर पूनावाला ने कहा, ''भारत और यूनाइटेड किंगडम में परीक्षणों की सफलता और अगर समय पर रेगुलेटरी बॉडीज को मंजूरी मिल जाती है, इसके साथ ही अगर यह प्रतिरोधक और प्रभावी साबित होती है तो हम ये उम्मीद कर सकते हैं कि भारत में अगले साल जनवरी तक वैक्सीन उपलब्ध रहेगी.''
सीरम इंस्टीट्यूट ब्रिटिश-स्वीडिश दवा कंपनी एस्ट्राजेनिका के साथ मिलकर कोविड-19 वैक्सीन को बनाने पर काम कर रही है. कोविशील्ड को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने तैयार किया है. इस वक्त देश में दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से इसे कम और मध्य आय वाले देशों के लिए तैयार किया जा रहा है.
पूनावाला ने कहा कि बिना किसी सुरक्षा चिंता के भारत और दुनियाभर के लोगों में हजारों लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है. हालांकि, उन्होंने कहा कि इसके लंबे समय के प्रभाव के बारे में जानने के लिए दो-तीन साल का समय लग जाएगा.

ब्रिटिश मेडिकल पत्रिका 'द लांसेट' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, संभावित कोविड-19 वैक्सीन ने 18 से 55 आयुवर्ग वाले लोगों में दोहरी प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया पैदा की. एस्ट्रेजेनिका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कहा कि दो खुराक वैक्सीन ने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि एक खुराक सिर्फ परीक्षणों के दौरान दी जा रही है.