राजकुमार राव और ज़ीशान अय्यूब लगाएंगे 'छलांग', ट्रेलर हुआ रिलीज़
‘छलांग’ एक सरकारी स्कूल के पीटी मास्टर की मज़ेदार और प्रेरित करने वाली जर्नी को दर्शाती है. राजकुमार राव पीटी मास्टर यानी मोंटू मास्टरजी का किरदार निभा रहे हैं.
शनिवार को राजकुमार राव और नुसरत भरूचा की मच अवेटेड फ़िल्म 'छलांग' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इस फ़िल्म में राजकुमार राव और नुसरत स्कूल टीचरों के किरदार में हैं. 'छलांग' एक कॉमेडी फ़िल्म है.
फ़िल्म की कहानी उत्तर भारत के परिवेश में आधारित है, फ़िल्म में राजकुमार राव स्कूल के पीटी टीचर और नुसरत भरूचा उसी स्कूल की कंप्यूटर टीचर का किरदार निभा रही हैं.
Daud, Gir, Uth, Patak Aur Maar Chhalaang! Trailer out now. #ChhalaangOnPrime, premieres this Diwali, Nov 13 on @PrimeVideoIN https://t.co/uToN3lebIa
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) October 17, 2020
@Nushrratt @mehtahansal @ajaydevgn @luv_ranjan @gargankur #BhushanKumar @ADFFilms @LuvFilms @TSeries @ChhalaangFilm
‘छलांग’ एक सरकारी स्कूल के पीटी मास्टर की मज़ेदार और प्रेरित करने वाली जर्नी को दर्शाती है. राजकुमार राव पीटी मास्टर यानी मोंटू मास्टरजी का किरदार निभा रहे हैं.
छलांग' में राजकुमार राव एक ऐसा पीटी मास्टर है जो काफी आलसी है, उसके लिए बच्चों को पीटी सिखाना सिर्फ एक काम है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि राजकुमार के स्कूल में सिंह सर (ज़ीशान अय्यूब) के आने से चीज़ें पूरी तरह बदल जाती हैं.
A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha) on
ऐसे में मोंटू की इज़्ज़त दांव पर लग जाती है, साथ ही उसका प्यार नीलू यानी नुसरत भरूचा भी उससे दूर होने लगती हैं. इन हालात में अपनी इज़्ज़त की ख़ातिर मोंटू अपनी जी-जान लगा देता है.
'छलांग' का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है, फ़िल्म की कहानी लव रंजन, असीम अरोड़ा और ज़ीशान कादरी ने लिखी है. 'छलांग' को भूषण कुमार, लव रंजन और अजय देवगन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. ये फ़िल्म 13 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.