प्यासे बुंदेलखंड की प्यास बुझाने के लिए मुख्यमंत्री ने शुरू कीं 12 परियोजनाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बुंदेलखंड में 2,185 करोड़ की 12 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की शुरूआत की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बुंदेलखंड में 2,185 करोड़ की 12 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की शुरूआत की. झांसी के मुराटा गांव में सीएम योगी ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और यूपी के मंत्री महेंद्र सिंह के साथ भूमि पूजन किया.
जल जीवन मिशन, उत्तर प्रदेश (हर-घर-जल) के अन्तर्गत प्रथम चरण में बुन्देलखंड में ₹2,185 करोड़ की 12 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्यों का शुभारंभ... https://t.co/Jo6dMMWL5m
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 30, 2020
इस जल जीवन मिशन की शुरूआत झांसी, महोबा, ललितपुर से हो रही है. पहले चरण में बुंदेलखंड के सात जिले झांसी, महोबा, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट में पाइप लाइन बिछाई जानी है. इससे करीब 67 लाख आबादी को लाभ मिलेगा. चार चरणों में परियोजनाएं पूरी होंगी. इनकी कुल लागत 10 हजार 131 करोड़ रुपये है.
बुंदेलखंड की उपेक्षा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद से ही बुंदेलखंड की उपेक्षा हुई है. राजनीतिक नेतृत्व अगर ध्यान देता तो सूखे व पलायन की मार यहां की जनता को न झेलना पड़ता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां डिफेंस कॉरिडोर, एक्सप्रेस वे जैसी परियोजनाओं की नींव रखी. बुंदेलखंड में बनी तोपें सीमा पर दुश्मनों के दांत खट्टे करेंगी. सीएम ने कहा कि तीन जिलों में लागू होने वाली 'हर घर नल से जल' योजना पर युद्धस्तर पर काम हो रहा है.
उन्होंने कहा कि, जल जीवन मिशन का पहला केंद्र बुन्देलखण्ड बन रहा है. अब यह क्षेत्र विकास से वंचित नहीं रहेगा. शुद्ध पेयजल से भी बुन्देलखंड वंचित नहीं रहेगा. फरवरी 2019 में पीएम ने पाइप पेयजल योजना का शिलान्यास किया था. हमारा लक्ष्य था कि दस सालों तक मेन्टिनेंस की जिम्मेदारी सम्बंधित कार्यदायी संस्था को मिले.
उन्होंने कहा कि दो साल में हर हर ग्राम पंचायत में 'हर घर नल से जल' की योजना को साकार करेंगे. यहां की माताओं को अब पेयजल के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. लेकिन, जल के एक-एक बूंद के संरक्षण का संकल्प बुन्देलखंड के हर नागरिक को लेना पड़ेगा.
कोरोना से बचने के उपाए
कोरोना संक्रमण को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले आप स्वयं संक्रमण से बचें. फिर दूसरों को बचाएं. दूसरों को बचाने में जैसे छोटे बच्चे बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं हैं. पेयजल स्वास्थ्य के लिए भी संकट है जीविका के लिए भी संकट है. आज इन सभी समस्याओं का समाधान हो रहा है.
मुख्यमंत्री के दौरे से पहले बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय को सोमवार रात 10 बजे से नजरबंद कर दिया गया. भानु सहाय ने बुंदेलखंड के कई क्षेत्रों से अवैध खनन के वीडियो और फोटो साक्ष्य के रूप में इकट्ठे किए थे. अवैध खनन पर कठोर कार्रवाई की मंशा से वे सबूत सीएम को सौंपना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से समय मांगा था. लेकिन, उन्हें समय नहीं दिया गया. सोमवार रात 10 बजे नई बस्ती चौकी इंचार्ज पांच सिपाहियों के साथ उनके घर गए और उन्हें शहर कोतवाली लेकर आए. काफी समझाने-बुझाने के बाद जब वे नहीं माने तो उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया.
भानु सहाय ने कहा कि जिस तरह मुझे नजरबंद किया गया है, उससे यह साबित होता है कि लोकतंत्र में आम जनता की आवाज को दबाया जा रहा है. हमारे जिन साथियों ने अवैध खनन को लेकर हमें साक्ष्य दिए हैं. वे इतने डरे हुए हैं कि उन्होंने अपना नाम सामने आने के लिए मना कर रखा है. आज ऐसा समय आ गया है कि लोग अपनी आवाज नहीं उठा पा रहे हैं.