चीन का बड़ा ऐलान- नवंबर से आम लोगों को मिलेगी कोरोना वैक्सीन
चाइना नेशनल बायोटेक ग्रुप ने अपनी कोरोना वायरस वैक्सीन को सुरक्षित और प्रभावी बताया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि अभी तक जिन लोगों को इस वैक्सीन के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं उनमें किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा है.
चीन ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए बनाई जा रही उसकी वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) अंतिम चरण में है और नवंबर से आम लोगों के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी. चाइना सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) ने एक बयान जारी कर सोमवार को कहा कि हम सफलता के बेहद नजदीक है और नवंबर के शुरूआती हफ़्तों में ही आम लोगों को कोरोना वैक्सीन मिलने लगेगी.
इससे पहले खबर आई थी कि चीन की कोरोना वैक्सीन 1 लाख लोगों पर ट्रायल के बाद भी सुरक्षित साबित हुई है. चीन ने बताया है कि इसके यहां विकसित की जा रहीं तीन वैक्सीन ऐसी हैं जो कि अपने अंतिम चरण में हैं, साथ ही इनकी टेस्टिंग के नतीजे भी काफी प्रभावशाली हैं. इन तीनों को ही मूलभूत सुविधाओं से जुड़े लोगों पर आजमाया जा चुका है और ये सफल साबित हुई हैं.
इन वैक्सीन को फेज-3 ह्यूमन ट्रायल से पहले जुलाई में ही कई एसेंशियल वर्कर्स पर इस्तेमाल करके देखा जा चुका है. CDC चीफ गुईझेन वू (Guizhen Wu) ने बताया कि नवंबर में ये वैक्सीन आम जनता के हाथ में होगी. गुईझेन वू ने कहा कि मैंने खुद वैक्सीन का टीका ले लिया है और किसी भी तरह की परेशानी या असामान्य लक्षण महसूस नहीं कर रही हूं. ये वैक्सीन चाइना नेशनल फार्मास्यूटिकल ग्रुप (Sinopharm) और सिनोवैक बायोटेक ने मिलकर तैयार की है.

चाइना नेशनल बायोटेक ग्रुप ने अपनी कोरोना वायरस वैक्सीन को सुरक्षित और प्रभावी बताया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि अभी तक जिन लोगों को इस वैक्सीन के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं उनमें किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा है.
कंपनी ने अपने आधिकारिक वीचैट अकाउंट पर कहा कि अभी तक इस वैक्सीन की डोज लगभग 1 लाख लोगों को दी जा चुकी है. चीन ने तत्काल उपयोग के लिए कोरोना वायरस के तीन वैक्सीन को मंजूरी दी है. इनमें से दो को चाइना नेशनल बायोटेक ग्रुप (CNBG) ने विकसित किया है.
Related Stories
कोरोना की वैक्सीन बनाने की दौड़ में दो कंपनी सबसे आगे, एक साबित हो रही 99% असरदार
फाइनल स्टेज में पहुंची ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन, अक्टूबर तक आने का दावा
ऑक्सफोर्ड के बाद चीन की वैक्सीन को मिली सफलता, बढ़ा रही कोरोना से लड़ने की ताकत
कोरोना वैक्सीन पर चीन ने दी खुशखबरी, इस कीमत के साथ दिसंबर तक बाजार में आ जाएगी