शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाएगी कांग्रेस, कल मुंबई में एलान
कांग्रेस सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि महाराष्ट्र पर आखिरी फैसला शुक्रवार तक होने की संभावना है. कांग्रेस कार्यसमिति शिवसेना और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने पर लगभग सहमत है.
कांग्रेस (Congress) महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) और एनसीपी (NCP) के साथ सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही है. इस बारे में शुक्रवार को अंतिम निर्णय लिया जाएगा. कांग्रेस कार्यसमिति (Congress Working Committee) की बैठक में आज ये फैसला हुआ.
शिवसेना के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए आज अचानक कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई. इसमें बुधवार को एनसीपी के साथ बैठक में हुई चर्चा की जानकारी दी गई. बैठक के बाद पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति को एनसीपी से हुई चर्चा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
हालांकि पार्टी सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि महाराष्ट्र पर आखिरी फैसला शुक्रवार तक होने की संभावना है. कांग्रेस कार्यसमिति शिवसेना और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने पर लगभग सहमत है.
सूत्रों ने बताया कि आज रात कांग्रेस और एनसीपी के बीच एक और बैठक होगी. वहीं शिवसेना के साथ फाइनल चर्चा शुक्रवार को मुंबई में होगी. सूत्रों का ये भी कहना है कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शुक्रवार को ही घोषणा की जाएगी.
बता दें कि सोमवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा की थी.
वहीं शिवसेना नेता संजय राऊत (Sanjay Raut) ने आज कहा कि महाराष्ट्र में 1 दिसंबर तक नई सरकार बन जाएगी. उन्होंने भी कहा कि अगले दो दिनों में महाराष्ट्र में सरकार गठन पर फैसला हो जाएगा.
इससे पहले कल एनसीपी के साथ बैठक के बाद कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में स्थिर सरकार देगी.