कुली नंबर 1 वरुण धवन ने सारा अली ख़ान के साथ हिलाई कमर, रिलीज़ हुआ 'तेरी भाभी' सॉन्ग
'तेरी भाभी' सॉन्ग में वरुण और सारा की केमिस्ट्री देखने लायक है. इस गाने में सारा की दिलकश अदाएं भी देखने को मिल रही हैं.
वरुण धवन और सारा अली ख़ान की अपकमिंग फ़िल्म 'कुली नंबर 1' का पहला गाना 'तेरी भाभी' आज रिलीज़ हो गया है. इस गाने में वरुण धवन और सारा की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. 'कुली नंबर 1' के इस डांस ट्रैक को जावेद-मोहसिन, देव नेगी और नेहा कक्कड़ ने मिलकर गाया है.
Aapki Bhabhi ke saath Raju lekar aaya hai #CoolieNo1 ka favourite ganna ????????????#TeriBhabhi song out now! Sparkles https://t.co/ggDajEQV24#CoolieNo1OnPrime, premieres 25th December on @PrimeVideoIN #SaraAliKhan #DavidDhawan
— VarunDhawan (@Varun_dvn) December 3, 2020
@vashubhagnani@jackkybhagnani@honeybhagnani
इस गाने को एक रेलवे स्टेशन के सेट पर फ़िल्माया गया है. गाने में वरुण धवन कभी प्लेटफॉर्म पर, तो कभी ट्रेन पर चढ़कर नाच रहे हैं. 'तेरी भाभी' सॉन्ग में वरुण और सारा की केमिस्ट्री देखने लायक है. इस गाने में सारा की दिलकश अदाएं भी देखने को मिल रही हैं.
'तेरी भाभी' सॉन्ग रिलीज़ होते ही ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. गाना रिलीज़ होने के कुछ ही मिनटों में इसे तीन लाख़ के करीब लोग देख चुके हैं. इस गाने के बोल दानिश साबरी ने लिखे हैं.
सारा अली ख़ान और वरुण धवन पिछले कुछ वक़्त से अपनी फ़िल्म 'कुली नंबर 1' के प्रमोशन में बिज़ी हैं. पहले ये फ़िल्म मई में रिलीज़ होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण फ़िल्म की रिलीज़ को आगे बढ़ा दिया गया. अब ये फ़िल्म इस साल 25 दिसंबर को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी.
'कुली नं 1' का निर्देशन वरुण धवन के पिता डेविड धवन कर रहे हैं, ये डेविड धवन की 45 वीं फ़िल्म है. इससे पहले भी डेविड अपने बेटे वरुण के साथ 'जुड़वा 2' और 'मैं तेरा हीरो' जैसी फ़िल्में बना चुके हैं. वरुण की ये दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं, यही वजह है कि दर्शकों में 'कुली नं 1' को लेकर ज़बरदस्त उत्साह है.
Related Stories
दिवाली पर एथनिक ड्रेस में सारा अली ख़ान ने ढाया क़हर, तस्वीरें हुई वायरल
इब्राहिम के जन्मदिन पर सारा के साथ उनकी तस्वीरों में नज़र आ रहा है सी-प्लेन आख़िर किसका
समंदर किनारे यादों में खोई सारा की दिलकश तस्वीर
न्यूयॉर्क में सारा अली ख़ान ने जीता दिल, चंद घंटों में ही वायरल हो गया वीडियो, कमेंट्स की आई बाढ़