बिहार के समस्तीपुर में छठ पर छुट्टी मांगने वाले पुलिसकर्मियों से कथित तौर पर एक शपथ पत्र भरवाया जा रहा है. इसमें लिखा है कि अगर वो झूठ बोलकर छुट्टी ले रहे हैं तो उनके बच्चे और परिवार के अन्य सदस्यों पर विपत्ती आएगी.
बिहार के समस्तीपुर जिले में छठ के लिए छुट्टी मांगने वाले पुलिसकर्मियों को एक 'शपथ पत्र' पर कथित तौर पर दस्तखत करने के लिए कहा गया है.
इसमें छुट्टी मांने वाले पुलिसकर्मी से यह बताने को कहा गया है कि वो कितने साल से छठ पर्व का व्रत रख रहे हैं.
इस कथित शपथ पत्र में लिखा है कि अगर वो झूठ बोलकर छुट्टी ले रहे हैं तो उनके बच्चों और अन्य परिजन घोर विपत्ति में घिर जाएं.
यह मामला बुधवार को उस समय प्रकाश में आया जब इस शपथ पत्र का प्रोफार्मा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे कथित तौर पर पुलिस विभाग के निचले दर्जे के एक अधिकारी ने भरा है.
पुलिस अधीक्षक का इनकार
इसके बाद समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने कहा, '' इन खबरों को गंभीरता से लिया गया है. डिप्टी एसपी रैंक के एक पुलिस अधिकारी से यह पता लगाने के लिए कहा गया है कि अगर ये सारी खबरें सही हैं तो किसके आदेश पर यह फार्म भरा जा रहा है.''
पुलिस अधीक्षक ने कहा इस तरह के किसी शपथ पत्र भरने के लिए आधिकारिक तौर पर कोई आदेश नहीं दिया गया है.
चार दिन तक चलने वाले छठ पर्व की गुरुवार से शुरुआत होगी.
बर्मन ने कहा, '' छठ पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पूरे राज्य में पुलिस बलों की भारी तैनाती को देखते हुए पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां पुलिस मुख्यालय ने पहले ही रद्द कर दी हैं. इसे देखते हुए छुट्टी के लिए किसी दस्तावेज पर दस्तखत कराने का सवाल ही नहीं उठता है.''
बिहार के समस्तीपुर में पुलिसकर्मियों से छठ पर छुट्टी के लिए कथित तौर पर यही शपथ पत्र भरवाया जा रहा है.
इस बीच बिहार के पुलिसकर्मियों की संस्था बिहार पुलिसमेंस एसोसिएशन ने इस खबर पर नाराजगी जताई है. एसोसिएश का कहना है कि छुट्टी के लिए आवेदकों इस तरह के शपथ पत्र पर दस्तखत कराना धार्मिक भावनाओं पर हमला और निचले स्तर के कर्मचारियों की सत्यनिष्ठा में अविश्वास जताना है.
इस संगठन के प्रमुख मृत्युंजय सिंह ने मीडिया से कहा कि उनके ह्वाट्स ऐप ग्रुप में इस तरह के मैसेज की भरमार हो गई है. उन्होंने बताया कि उनकी सूचना के मुताबिक समस्तीपुर में करीब 400 पुलिसकर्मी हैं. इनमें से केवल 10 फीसदी को ही छुट्टी चाहिए होगी.
उन्होंने कहा कि वो अपने उच्चाधिकारियों से मिलकर करके इसकी शिकायत करेंगे.