आखिरकार महाराष्ट्र में भी लगा कर्फ्यू, मुख्यमंत्री ने कहा- लोगों ने नहीं सुनी तो लेना पड़ा ये फैसला
पंजाब के बाद राज्यव्यापी कर्फ्यू लगाने वाला दूसरा राज्य बना महाराष्ट्र
ख़तरनाक कोरोनावायरस (Coronavirus) ने भारत में तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 427 पहुंच गई है. इस वायरस के कारण भारत में 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह वायरस भारत के 23 राज्यों में फैल चुका है और सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में हुआ है. यहां कोरोना के 89 मामले सामने आ चुके हैं. अगर हम 23 राज्यों में फैल चुके इस वायरस से ग्रसित 427 मरीजों का औसत निकालें तो यह लगभग 18 आता है. इस लिहाज से देखें तो भारत में कोरोना वायरस से ग्रसित हर पांचवां मरीज अकेले महाराष्ट्र में है.
All district borders sealed, no inter-district transportation allowed as Maharashtra government announces a statewide curfew. All essential services to function and their transportation also allowed but with restrictions. #Coronavirus https://t.co/rbqVe5KrTV
— ANI (@ANI) March 23, 2020
राज्य में बढ़ते मामलों को देखकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यव्यापी कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. अब तक महाराष्ट्र के कुछ ही ज़िलों में लॉकडाउन किया गया था. लेकिन अब राज्यसरकार ने पूरे राज्य में ही कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है.
इस घोषणा के साथ ही महाराष्ट्र के सभी ज़िलों की सीमाएं बंद कर दी जाएगी. इंटर-ज़िला यातायात भी बंद कर दिया जाएगा. हालांकि आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी लेकिन आम लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदिया जारी रहेगी.
Essentials like groceries, milk, bakery, medical etc will remain open. People need not panic. All religious places will remain closed. Only the priests and clerics alone will be inside and pray: Maharashtra CM Uddhav Thackeray #CoronavirusPandemic https://t.co/7Gbwk3XeeG
— ANI (@ANI) March 23, 2020
सभी धार्मिक स्थल भी खुले रहेंगे. दवाईयां, दूध, बेकरी और किराने की दुकानें खुली रहेंगी.
कर्फ्यू की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि आम लोगों ने सरकार के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने नाराज़गी जताते हुए कहा कि राज्य के लोगों ने सरकार की नहीं सुनी और लापरवाही दिखाई जिसके चलते वो ये कदम उठाने को मजबूर हुए. उन्होंने बताया कि राज्य की सीमाएं तो पहले ही सील की जा चुकी है लेकिन अब ज़िलों की सीमाएं भी बंद की जाएगी जिससे ये वायरस उन क्षेत्रों में ना फैले जहां अभी तक ये नहीं पहुंचा है.
इस घोषण के साथ ही राज्यव्यापी कर्फ्यू लगाने वाला महाराष्ट्र देश का दूसरा राज्य बन गया है. आज सुबह ही पंजाब में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने भी साफ कहा था कि लोग लापरवाही बरत रहें है ऐसे में कर्फ्यू लगाना ही ठीक होगा.
इससे पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि सभी लोग लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें. इसके तुरंत बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
Related Stories
लॉकडाउन में बढ़ी सख़्ती, ये राज्य दे सकता है देखते ही गोली मारने का आदेश
तस्वीरों की ज़ुबां: घरों में कैद हुआ पूरा भारत
लॉकडाउन को लें गंभीरता से, नहीं तो कड़े प्रतिबंधों के लिए हो जाइए तैयार
महाराष्ट्र में कोरोना का विस्फोट, 4 हज़ार का आंकड़ा पार, 200 से ज्यादा लोगों की मौत