नुसरत जहां चली थीं नमाज़ पढ़ने रोज़े पड़े गले, कुछ यूं हो गई ट्रोल ये हसीन सांसद
सेलिब्रिटीज़ अपने फैंस की बारीक़ नज़र से नहीं बच पाते हैं. आमतौर पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगते हैं. ऐसा ही माजरा नुसरत जहां के मामले में देखा गया है.
‘भलाई का कोई ज़माना ही नहीं है’. ऐसा अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां कह रहीं हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए सेलिब्रिटीज़ अपने फैंस को कई हिदायत दे रहे हैं. लगातार हाथ धोने और sanitizer का उपयोग करने की सलाह दे रहें हैं. अफसोस ये सेलिब्रिटीज़ अपने फैंस की बारीक़ नज़र से नहीं बच पाते हैं. आमतौर पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगते हैं. ऐसा ही माजरा नुसरत जहां के मामले में देखा गया है.
दरअसल एक वीडियो में नुसरत अपने फैंस को हाथ धोने की तरक़ीब बता रही थी. ये सीख उन पर भारी पड़ गयी और वो ट्रोल्स की शिकार बन गयी. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए नुसरत ने लिखा, 'चलिए हम सभी एहतियाती कदम उठाते हैं और COVID-19 को रोकने के लिए हर घंटे अपने हाथ धोते हैं. याद रखें पानी बर्बाद न करें. सुरक्षित रहें- अलर्ट रहें'.
A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on
वीडियो पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूज़र्स ने इस वीडियो पर कमेंट किया है कि साबुन लगाते वक्त नल को बंद कर दें. 'हमें एक ज़िम्मेदारी पूरा करने के लिए दूसरी ज़िम्मेदारी को नहीं भूलना चाहिए. लोगो ने ये भी लिखा कि ‘आप सांसद हैं, हमें आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी .
गौरतलब है कि एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस लोक सभा सांसद नुसरत जहां कई बार ट्रोल्स का शिकार हुई हैं. वो अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के कारण सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनके काफी फॉलोअर्स भी हैं.
Related Stories
टीएमसी की नई नवेली सांसद नुसरत जहां ने रचाई शादी
मां दुर्गा की आरती में लीन हुईं नुसरत जहां, बजाया ढाक
साड़ी के ऊपर जैकेट पहन नुसरत ने ढाया क़हर
भारत की सबसे ग्लैमरस सांसद का ये अंदाज़ आपको हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देगा