कोरोना ने दुनिया में ली है अब तक करीब 15 लाख लोगों की जान
कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव अमेरिका पर पड़ा है, वहां अब तक 1.35 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 2 लाख 67 हजार 987 मरीजों की मौत हुई है.
कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में करीब 6.36 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 14.74 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के विज्ञान और इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 6 करोड़ 36 लाख 41 हजार 374 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 14 लाख 74 हजार 984 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.35 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. वहां कोरोना ने अबतक 2 लाख 67 हजार 987 मरीजों की मौत हुई है.

ब्राजील में पिछले 24 घंटों में 287 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 73 हजार 120 हो गई है. यह दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, सोमवार को देश में महामारी के 21,138 नए मामले दर्ज किए गए थे, इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 63,35,878 पर आ गया है.
कोरोना का कहर
अमेरिका में सात दिसंबर से न्यूयॉर्क सिटी के पब्लिक स्कूल खोल दिए जाएंगे. इसी तरह जिले के 75 स्कूल भवनों को खोला जाएगा. मेयर ने स्कूलों के खोलने के साथ जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिससे बच्चों में वायरस को फैलने से रोका जा सके. निर्देश के अनुसार कुछ चुनिंदा कक्षाओं के बच्चों को स्कूल आने की अनुमति होगी.
मैक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 388 मामले सामने आए हैं जबकि 196 मरीजों की मौत हुई है. देश में कुल मौतों का आंकड़ा 1 लाख 5 हजार 655 हो गया है. इसी तरह मॉस्कों में 74 नए मरीजों की मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 8,900 हो गया है. वही, दक्षिण कोरिया में 438 नए मामले सामने आने के बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 34 हजार 201 हो गया है. यहां अब तक कुल 526 मरीजों की मौत दर्ज हुई हैं.

भारत के पड़ोसी पाकिस्तान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा मंगलवार को चार लाख के पार हो गया. नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 24 घंटों में कोरोना के 2 हजार 458 नए मामले सामने आए हैं और 67 मौतें हुई हैं. इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हजार 91 हो गई है. कोरोना से सिंध सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 74 हजार 350 है.
कोरोना महामारी के कारण जरूरतमंद लोगों की संख्या में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जिन्हें मानवीय मदद की जरूरत है. संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को ये जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों की मदद के लिए 35 बिलियन डॉलर की जरूरत है. ऐसे बेसहारा लोगों को अगले साल तक मदद की जरूरत पड़ सकती है.

संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख मार्क लोकॉक ने कहा कि जिन लोगों को मदद की जरूरत है अगर वे एक देश में रहते तो वो दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा देश होता. उन्होंने कहा कि महामारी के कारण दुनिया के पिछड़े देशों में स्थिति ज्यादा खराब हुई है. मार्क ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने 34 मानवीय सहायता योजना बनाई है जो 2021 तक 56 देशों तक मदद पहुंचाने का काम करेगी. इसका लक्ष्य भुखमरी के शिकार 23.5 करोड़ लोग में से 16 करोड़ लोगों को मदद पहुंचाना है.
Related Stories
कोरोनावायरस : अमरीका में फिर बढ़ी मौतों की रफ्तार, 24 घंटे में 25 सौ से अधिक मौतें
NAM सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का पाकिस्तान पर निशाना, कहा कुछ देश आतंकवाद का वायरस फैला रहे हैं
कोरोना का कहर- दुनियाभर में 60 लाख लोग पीड़ित, लैटिन अमेरिका बन रहा माहामारी का नया केंद्र
Corona World Update: दुनिया में 1 करोड़ से अधिक हुए कोरोना केस, ये हैं टॉप 10 देश और उनके पूरे आंकड़े