कोरोनावायरस : उत्तर प्रदेश में 5649 नए मामले मिले, 56 की मौत
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को बताया कि इस समय प्रदेश में 62 हजार 144 एक्टिव केस हैं. इनमें से 32 हजार 724 लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश सरकार के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 5 हजार 649 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में अबतक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 71 हजार 851 हो गई. यह जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अपर प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने लखनऊ में सोमवार को अपने नियमित प्रेस कांफ्रेंस में दी.

उन्होंने बताया कि नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या 62 हजार 144 हो गई है. इन एक्टिव केसों में से 32 हजार 724 लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. इस तरह प्रदेश में इस समय एक्टिव केसों के 52.65 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. इसी तरह 2 हजार 912 कोरोना वायरस से संक्रमित लोग अपना प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. वहीं होटलों में बनाए गए एल-1 स्तर के केंद्र में 251 लोग रह रहे हैं.
मृतकों की संख्या
उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 56 मौतें दर्ज की गई हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 हजार 976 हो गई है. प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों की दर 1.46 फीसदी है. कोरोना से मौतों की राष्ट्रीय दर 1.70 फीसदी है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अबतक 2 लाख 5 हजार 731 लोग इलाज के बाद कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. इस तरह इस समय प्रदेश में कोरोना से रिकवर होने की दर 75.67 फीसदी है. कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 77.31 फीसदी है.
स्वास्थ्य विभाग के अपर प्रमुख सचिव ने बताया कि रविवार को प्रदेश में कोरोना का पता लगाने के लिए 1 लाख 30 हजार 464 सैंपल की जांच की गई. उन्होंने बताया कि इस तरह अबतक प्रदेश में 66 लाख 31 हजार 318 सैंपल की जांच की जा चुकी है.
प्रसाद ने इस असवर पर अलग-अलग तरह से किए जाने वाले जांच की पॉजिटिविटी रेट की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 1 से 6 सितंबर के बीच जो जांचें की गईं, उनमें एंटीजन से हुई जांचों में पॉजिटिविटी रेट 3.7 फीसदी, ट्रूनैट टेस्ट में 15.4 फीसदी और आरटीपीसीआर में 5.4 फीसदी की पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई.