कोरोनावायरस : सेकेंड बेव से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ अभियान, 1979 नए केस मिले
उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया है कि बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 25 और मौतें दर्ज की गई हैं.
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1 हजार 979 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक मिले कोरोना के रोगियों की संख्या बढ़कर 4 लाख 77 हजार 895 हो गई है.

उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 25 और लोगों की मौत हो गई. इससे प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6 हजार 983 हो गई.
संक्रमण से मुक्ति
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अपर प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 24 हजार 858 एक्टिव केस हैं. उन्होंने बताया कि अबतक 4 लाख 46 हजार 54 मरीज कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में रोगियों के कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने की दर 93.33 फीसदी है.
उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 2 हजार 465 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त घोषित किए गए. उन्होंने बताया कि नए मिले 1 हजार 979 मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना के रोगियों की कुल संख्या 4 लाख 77 हजार 895 हो गई है.
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 17 सितंबर के बाद से कोरोना वायरस के संक्रमण के एक्टिव रोगियों की संख्या में 63.57 फीसदी की गिरावट आई है. 17 सितंबर को प्रदेश में कोरोना के 68 हजार से अधिक एक्टिव केस थे.
उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रदेश में कोरोना का पता लगाने के लिए 1 लाख 38 हजार 27 सैंपल की जांच की गई. इसके साथ ही प्रदेश में अबतक जांच किए गए सैंपल की संख्या 1 करोड़ 45 लाख से अधिक हो गई है.
उन्होंने बताया कि सर्दियों में कोरोना की सेकेंड बेव की रोकथान के लिए सरकार ने टार्गेटेड सैंपलिंग अभियान शुरू किया है. यह अभियान 29 अक्तूबर से 12 नवंबर तक चलेगा. इसमें कोरोना के संभावित शिकार लोगों के सैंपल जांच के लिए जाएंगे.
Related Stories
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 8 हजार के पार, पूर्वांचल को तेजी से गिरफ्त में ले रहा है कोरोना
कोरोनावायरस : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार, बीते 24 घंटे में मिले 370 नए केस
उत्तर प्रदेश में थम नहीं रहा है कोरोना का कहर, 5716 नए मामले दर्ज किए गए
उत्तर प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहा है कोरोना का संक्रमण, 5776 नए मामले मिले