₹ 500 में नहीं बनेगी बात, अब दिल्ली में मास्क नहीं पहने तो भरना पड़ेगा 2000 रुपए का ज़ुर्माना
अब दिल्ली में अगर कोई मास्क नहीं पहनेगा तो उसके ऊपर 2000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. अभी तक 500 रुपए का जुर्माना होता था.
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए अरविंद केजरीवाल की सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इसके तहत लिए गए नए फैसले में मास्क न पहनने पर लगाई जाने वाले जुर्माने की रकम को बढ़ा दिया गया है. अब दिल्ली में अगर कोई मास्क नहीं पहनेगा तो उसके ऊपर 2000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा. अभी तक 500 रुपए का जुर्माना होता था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उपराज्यपाल से मिलकर यह फैसला ले लिया गया है.
A fine of Rs 2000 will be imposed on anyone who is found not wearing a mask at a public place: Delhi CM Arvind Kejriwal #COVID19 pic.twitter.com/ysp15VsQVK
— ANI (@ANI) November 19, 2020
सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि अब दिल्ली में अगर कोई मास्क नहीं पहनेगा तो उसके ऊपर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. अभी तक 500 रुपये का जुर्माना होता था. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने विपक्ष से कोरोना के वक्त राजनीति न करने और दिल्लीवासियों से घर पर ही छठ पर्व मनाने की अपील की है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह वक्त राजनीति करने का नहीं है. यह समय सेवा करने का है, जितनी हम सेवा करेंगे लोगों की, उतने लोग हमें याद रखेंगे. भविष्य में लोग याद करेंगे कि कैसे दिल्ली ने कोरोना की लड़ाई लड़ी थी. सभी दलों ने सहमति जताई कि हम सब मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ेंगे.
All the parties agreed that this is the time for all of us become one and serve the people of Delhi: CM Arvind Kejriwal after all-party meeting to discuss #COVID19 situation in Delhi https://t.co/G80op3zCle
— ANI (@ANI) November 19, 2020
सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजन पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं, भाई-बहन छठ पूजा बहुत धूमधाम से मनाएं, लेकिन ख्याल रखें. एक संक्रमित से सभी लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं. अगर कोई छठ घाट पर जाता है और वह कोरोना संक्रमित रहता है तो पानी के जरिए सभी लोग संक्रमित हो सकते हैं.
You can imagine that #COVID19 will be spread on a large scale. So, celebrations are not banned. What is banned is the entering of a large number of people in a pond or river at once. Let's celebrate at homes: Delhi CM Arvind Kejriwal https://t.co/nAZ7AUuJmF
— ANI (@ANI) November 19, 2020
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग धूमधाम से छठ मनाएं, लेकिन सार्वजनिक जगहों पर छठ न मनाएं. कई राज्य सरकारों ने इस पर प्रतिबंध लगाया है. हम भी चाहते हैं कि कोरोना मत फैले, इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि छठ को घर पर ही मनाएं.
दरअसल कोरोना संक्रमण के मामले लगातार दिल्ली में बढ़ रहे है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 131 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हो गई है. तो वहीं 7,486 नए कोरोना मामले सामने आए. नए मामले सामने आने के बाद अब दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,03,084 हो गई है.