देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 97.35 लाख, 92 लाख से ज्यादा लोग रिकवर
कोरोना के एक्टिव केस के मामले में भारत अब 7वें से 8वें नंबर पर पहुंच गया है. मतलब अब भारत दुनिया का 8वां देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस यानी ऐसे मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है.
कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार सुबह जो आंकड़े जारी हुए हैं उनके मुताबिक कोरोना के नए मामले भी पहले के मुकाबले कम आ रहे हैं. साथ ही कोरोना के एक्टिव केस भी लगातार घट रहे हैं लेकिन कोरोना की वजह से होने वाली मौतें अभी भी चिंता का कारण बनी हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 402 लोगों की मौत हो गई है. अबतक यह वायरस देशभर में कुल 1 लाख 41 हज़ार 360 लोगों की मौत का कारण बन चुका है.
With 32,080 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 97,35,850.
— ANI (@ANI) December 9, 2020
With 402 new deaths, toll mounts to 1,41,360. Total active cases at 3,78,909.
Total discharged cases at 92,15,581 with 36,635 new discharges in the last 24 hours. pic.twitter.com/67lXf6bqFE
हालांकि कोरोना के नए मामले पहले के मुकाबले घटने और कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ने की वजह से देश में कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में एक्टिव मामलों में 4957 की कमी आई है. अब देश में 3 लाख 78 हज़ार 909 एक्टिव कोरोना मामले बचे हैं जो कुल कोरोना मामलों का सिर्फ 3.89 फीसदी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 32 हज़ार 80 नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 97 लाख 35 हज़ार 850 तक पहुंच गया है. हालांकि इस आंकड़े में 92 लाख 15 हज़ार 581 मामले ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 36 हज़ार 635 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे.
कोरोना मरीजों की पहचान के लिए सरकार की तरफ से टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है. देशभर में रोजाना भारी संख्या में कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक मंगलवार को देशभर में 10 लाख 22 हज़ार 712 कोरोना टेस्ट हुए हैं. देश में कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 14 करोड़ 98 लाख 36 हज़ार 767 हो गया है.
A total of 14,98,36,767 samples tested for #COVID19 up to 8th December. Of these, 10,22,712 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/FRRzTEF4Og
— ANI (@ANI) December 9, 2020
किस राज्य में कितने मामले?
दिल्ली : राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 3188 मामले सामने आए. हालांकि इस दौरान 3307 लोग रिकवर हुए और 57 की मौत हो गई. राजधानी में अब तक 5 लाख 97 हज़ार 112 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 22 हज़ार 310 मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि 5 लाख 65 हज़ार 39 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 9763 हो गई है.
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 4026 नए मरीज मिले. इस दौरान 6365 लोग रिकवर हुए और 53 की मौत हो गई. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 18 लाख 59 हज़ार 367 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 73 हज़ार 374 मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि 17 लाख 37 हज़ार 80 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 47 हज़ार 827 हो गई है.
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 23 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7967 हो गई है. वहीं 1824 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. मंगलवार को 2111 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे.
राजस्थान : राजस्थान में मंगलवार को 1604 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस दौरान 2380 लोग रिकवर हुए और 20 की मौत हो गई. राजस्थान में अब तक 2 लाख 84 हज़ार 116 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 20 हज़ार 875 मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि 2 लाख 60 हज़ार 773 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 2468 हो गई है.
गुजरात : गुजरात में पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में 1325 लोग संक्रमित पाए गए. मंगलवार को 1531 लोग रिकवर हुए और 15 की जान चली गई. राज्य में अब तक 2 लाख 21 हज़ार 493 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 14 हज़ार 172 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 3 हज़ार 311 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 4110 हो गई है.