देश में कोरोना के एक्टिव मामले 4 लाख से भी कम, पिछले 24 घंटे में सामने आए 32981 नए मरीज, 391 की मौत
देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले अब 4 लाख से भी कम रह गए हैं जो कोरोना संक्रमण को लेकर एक राहत देने वाली खबर है.
कोरोना वायरस को लेकर कुछ राहत देने वाली खबर है. देश में अब कोरोना के एक्टिव मामले 4 लाख से भी नीचे गा गए हैं. पहले के मुकाबले कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में आई कमी और ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मामलों के मुकाबले अधिक होने की वजह से कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम होते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोरोना के कुल 3 लाख 96 हज़ार 729 एक्टिव मामले बचे हैं. जो देश में अबतक सामने आ चुके कुल कोरोना मामलों का सिर्फ 4.09 फीसदी है. पिछले 24 घंटों के देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में 6519 की कमी आई है.
भारत में कोरोना के नए मामलों में पहले के मुकाबले कमी जरूर आई है लेकिन अभी भी रोजाना बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 32 हज़ार 981 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 96 लाख 77 हज़ार 203 तक पहुंच गया है.
हालांकि इस आंकड़े में अधिकतर संख्या ठीक हो चुके लोगों की है. देश में अबतक 91 लाख 39 हज़ार 901 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 39 हज़ार 109 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे.
With 32,981 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 96,77,203
— ANI (@ANI) December 7, 2020
With 391 new deaths, toll mounts to 1,40,573. Total active cases at 3,96,729.
Total discharged cases at 91,39,901 with 39,109 new discharges in the last 24 hours. pic.twitter.com/V5nQC9tYwz
हालांकि कोरोना की वजह से होने वाली मौतों के आंकड़े में कुछ कमी जरूर आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना की वजह से 391 लोगों की जान गई है. अबतक यह वायरस देश में 1 लाख 40 हज़ार 573 लोगों की मौत का कारण बन चुका है.
कोरोना मरीजों की पहचान के लिए सरकार की तरफ से टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है. देशभर में रोजाना भारी संख्या में कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक रविवार को देशभर में 8 लाख 1 हज़ार 81 कोरोना टेस्ट हुए हैं. देश में कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 14 करोड़ 77 लाख 87 हज़ार 656 हो गया है.
A total of 14,77,87,656 samples tested for #COVID19, up to 6th December 2020. Of these, 8,01,081 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/bd8Jmmax5C
— ANI (@ANI) December 7, 2020
किस राज्य में कितने मामले?
दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की तीसरी लहर कमजोर पड़ती दिख रही है. दिल्ली में रविवार को संक्रमण के सिर्फ 2706 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5 लाख 92 हज़ार 250 हो गए हैं. वहीं दिल्ली में कोविड-19 से रविवार को 69 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 9643 पर पहुंच गई है. दिल्ली में अभी भी 24 हज़ार 693 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट रविवार को घटकर 3.65 फीसदी पर पहुंच गया है.
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4757 नए मामले सामने आए. जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18 लाख 52 हज़ार 266 हो गए. रविवार को कोविड-19 से 40 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 47 हज़ार 734 हो गई. हालांकि महाराष्ट्र में अब तक 17 लाख 23 हज़ार 370 मरीज ठीक हो चुके हैं. लेकिन अभी भी राज्य में कोरोना के 80 हज़ार 79 एक्टिव मामले हैं.
पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना संक्रमण के 3143 मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4 लाख 99 हज़ार 697 हो गए. रविवार को कोविड-19 महामारी से 46 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 8723 पहुंच गई. राज्य में अभी भी 23 हज़ार 894 मरीजों का इलाज चल रहा हैं.
तमिलनाडु : तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस के 1320 नए मरीज सामने आए, जबकि 16 और संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कुल मामले 7.90 लाख हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हज़ार 793 पर पहुंच गई है. राज्य में अभी 10 हज़ार 788 लोगों का इलाज चल रहा है.