अक्टूबर-नवंबर तक अमेरिका में आएगी 2 कोरोना वैक्सीन!
अमेरिकी सरकार ने इस वैक्सीन प्रोजेक्ट को करीब एक अरब डॉलर का सहयोग दिया है. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि साल के आखिर तक टीका बाजार में आ सकता है.
दुनियाभर में पिछले 8 महीने से भी ज्यादा वक्त से कोरोना वायरस तबाही मचा रहा है. दिन पर दिन इसका संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में इस वायरस से निपटने के लिए सिर्फ वैक्सीन से उम्मीद है जिस पर दुनियाभर के वैज्ञानिक काम कर रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि अमेरिका एक साथ दो कोरोना वैक्सीन की तैयारी कर रहा है. अमेरिकी संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) ने जन स्वास्थ्य से जुड़ी एजेंसियों को बताया है कि वह अक्तूबर या नवंबर तक दो वैक्सीन तैयार कर सकता है.
अमेरिकी CDC के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने राज्यों को लिखे एक चिट्ठी में दो वैक्सीन की तैयारियों को लेकर चर्चा की है. इन्हें उन्होंने वैक्सीन A और वैक्सीन B का नाम दिया है. कहा जा रहा है कि इन दोनों वैक्सीन की तकनीकी डिटेल देश के दो वैक्सीन प्रोजेक्ट मॉडर्ना और फाइजर (Moderna and Pfizer ) से मेल खा रही हैं.
अमेरिका के इन दोनों ही वैक्सीन प्रोजेक्ट्स को लेकर दुनियाभर में चर्चा चल रही है. माना जा रहा है कि ये दोनों वैक्सीन इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएंगी. इसी संबंध में CDC ने राज्यों से तैयार रहने के लिए भी कहा है.

जबकि कोरोना वैक्सीन देने के समय को राजनीतिक महत्व के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 को रोकने के लिए वैक्सीन बनाने का ऐलान किया. उन्होंने अरबों डॉलर का कमिटमेंट करने के बाद लोगों से नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में खुद को जिताने की मांग की. राष्ट्रपति ट्रंप कोरोना वैक्सीन को लेकर शुरूआत से मुखर रहे हैं क्योंकि कोरोना वायरस अमेरिका में अबतक 180,000 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है.
सीडीसी के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "सीडीसी की एक खास तैयारी है, जिसके तहत राज्यों को वैक्सीन वितरण के लिए कहा गया है ताकि संभवतः अक्टूबर और नवंबर में सीमित मात्रा में वैक्सीन दी जा सके." इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने यह खबर दी थी कि सीडीसी ने 50 राज्यों और 5 बड़े शहरों के अधिकारियों से इस बारे में संपर्क किया है.

वहीं अमेरिका के सबसे बड़े संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथोनी फाउची ने गुरुवार को कहा कि हालांकि इस बात की संभावना बहुत कम नज़र आ रही है कि कोविड-19 की वैक्सीन अक्टूबर तक तैयार हो जाए लेकिन यह नामुमकिन भी नहीं है. सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में फ़ाउची ने कहा, "मुझे लगता है कि ज़्यादातर लोग मानते हैं कि नवंबर-दिसंबर तक यह आ जाएगी."
एंथोनी फाउची से जब पूछा गया कि कितनी जल्दी दुनिया को कोविड19 की वैक्सीन मिल सकती है तो उन्होंने कहा कि इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर तक वैक्सीन आ जाएगी लेकिन मुझे नहीं लगता है कि ऐसा होने जा रहा है. हालांकि सीडीसी की तैयारी है कि अक्टूबर तक अमेरिका में एक या दो वैक्सीन उतार दी जाए. इसकी मात्रा भले ही सीमित हो लेकिन इसे देने की तैयारी तेज़ी से चल रही है.