बिहार कोरोना संक्रमण का ग्लोबल हॉटस्पॉट बनने की ओर अग्रसर- तेजस्वी यादव
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच तेजस्वी यादव ने कोविड-19 की कम टेस्टिंग को लेकर नीतीश कुमार सरकार निशाना साधा है.
बिहार में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है. अब प्रदेश में रोजाना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले दर्ज हो रहे हैं. इस बीच बिहार में तेज़ी से बढ़ते मामलों को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कोरोना टेस्टिंग देश में सबसे कम है और स्थिति बेहद खराब है. राज्य सरकार आंकड़ों में भी हेरफेर कर रही है.
तेजस्वी यादव लगातार बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर हैं. तेजस्वी यादव ने कोविड टेस्टिंग और राज्य में संक्रमण बढ़ते मामले को लेकर एख के बाद एक ट्वीट भी किए हैं.
तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा, "बिहार में जांच सबसे कम और केस पॉजिटिविटी रेट देश में सबसे ज्यादा है. आबादी और क्षेत्रफल के लिहाज से बिहार के समकक्ष राज्य 30-40 हज़ार जांच प्रतिदिन कर रहे हैं, वहीं बिहार बमुश्किल पिछले 3 दिन से 10 हजार जांच कर पा रहा है. विगत 4 महीनों में बिहार में प्रतिदिन 4159 औसत जांच हुआ है."
बिहार में जाँच सबसे कम और Case positivity rate देश में सबसे ज़्यादा है। आबादी और क्षेत्रफल के लिहाज से बिहार के समकक्ष राज्य 30-40 हजार जाँच प्रतिदिन कर रहे हैं वही बिहार बमुश्किल पिछले 3 दिन से 10 हजार जाँच कर पा रहा है। विगत 4 महीनों में बिहार में प्रतिदिन 4159 औसत जाँच हुआ है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 18, 2020
तेजस्वी ने अगले ट्वीट लिखा, "पिछले एक हफ्ते में कम जांच के बावजूद हर दिन एक हजार से ज्यादा नए केस रिपोर्ट हो रहे हैं. 11-17 जुलाई के आंकड़ों को देखें तो केस पॉजिटिविटी रेट 13 फीसदी है जो की देश में सबसे ज्यादा है. ये इस बात का इशारा करता है कि संक्रमण के फैलाव के अनुपात में बिहार में टेस्टिंग कहीं भी नहीं है."
पिछले एक हफ्ते में कम जाँच के बावजूद प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा नए केस रिपोर्ट हो रहें है| 11-17 जुलाई के आंकड़ों को देखें तो Case positivity rate 13 % है जो की देश में सबसे ज्यादा है और इस बात का इशारा करता है की संक्रमण के फैलाव के अनुपात में बिहार में जाँच कहीं भी नहीं है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 18, 2020
इसके बाद एक और ट्विट कर तेजस्वी यादव ने लिखा, "जिस हिसाब से बिहार में केस बढ़ रहे हैं अगर प्रतिदिन 30-35 हजार जांच हो तो रोज 4-5 हजार नए मरीज मिलेंगे और संक्रमण में बिहार देश में सबसे ऊपर आ जायेगा. इस बात की प्रबल संभावना है की बिहार कोरोना का National Hotspot ही नहीं बल्कि Global Hotspot बनने की ओर अग्रसर है. कितना छुपाओगे?"
जिस हिसाब से बिहार में केस बढ़ रहे है अगर प्रतिदिन 30-35 हजार जाँच हो तो रोज 4-5 हजार नए मरीज मिलेंगे और संक्रमण में बिहार देश में सबसे ऊपर आ जायेगा।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 18, 2020
इस बात की प्रबल संभावना है की बिहार कोरोना का National Hotspot ही नहीं बल्कि Global Hotspot बनने की ओर अग्रसर है। कितना छुपाओगे?
शनिवार को तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुए कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, "सीएम नीतीश 12.6 करोड़ बिहारियों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. खराब स्थिति से बचने के लिए, वह डेटा को दबा रहे हैं. क्या आपकी छवि हमारे लोगों के जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण है, मि. सीएम? स्थिति की भयावहता ऐसी है कि अगर परीक्षण इसी तरह चलता रहा तो लाखों लोग मर जाएंगे."
Nitish Ji is playing havoc with the lives of 12.6 crores Biharis. To avoid bad pressers, he is suppressing the data.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 18, 2020
Is your image more important than the lives of our people,Mr. CM? Enormity of situation is such that lacs of people will die if under testing goes on like this.
केंद्र बिहार में स्थिति की समीक्षा के लिए 3 सदस्यीय टीम भेज रहा है क्योंकि मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस की स्थिति का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम बिहार जाएगी. बिहार में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और इसको लेकर राज्य के शहरी इलाकों में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है.
संक्रमण के मामले 23 हज़ार के पार
बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 23 हज़ार 589 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें 8767 एक्टिव केस हैं. राज्य सरकार की तरफ से शुक्रवार शाम चार बजे तक दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में 10 हज़ार 273 सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ ही ये जानकारी दी गई कि राज्य में अबतक कुल 14 हज़ार 621 मरीज ठीक हुए हैं.
रिकवरी रेट 64.36 फीसदी
राज्य में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 64.36 फीसदी है. वहीं अब तक यहां कुल 3 लाख 57 हज़ार 730 सैंपल की जांच की गई है. बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इस वायरस से अब तक 201 लोगों की मौत हुई है. इस वायरस की वजह से सबसे अधिक 28 मौत पटना में ही हुई है. इसके बाद भागलपुर जिले का नंबर आता है जहां अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है.