भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78 लाख के पार, 70 लाख से ज्यादा लोग रिकवर
राहत की बात यह है कि देश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ठीक होने वालों की संख्या 70 लाख के पार हो गई है.
देश में कोरोना वायरस से लोग अब तेज़ी से ठीक होने लगे हैं और नए मामले कम आ रहे हैं और यही वजह है कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में 14 हज़ार 829 की कमी आई है. अब देश में सिर्फ 6 लाख 80 हज़ार 680 एक्टिव कोरोना मामले बचे हैं जो देश में अबतक आ चुके कुल कोरोना वायरस मामलों का 8.71 फीसदी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह कोरोना वायरस को लेकर जो ताज़ा आंकड़े जारी किए हैं उनके मुताबिक देश में 70 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 89.78 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मामलों का कुल आंकड़ा 70 लाख 16 हज़ार 46 दर्ज किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 67 हज़ार 549 लोग ठीक हुए हैं.
देश में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले घट रहे हैं और साथ में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी नए मामलों के मुकाबले काफी ऊपर है. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 53 हज़ार 370 मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 78 लाख 14 हज़ार 682 तक पहुंच गया है.
With 53,370 new #COVID19 infections, India's total cases surge to 78,14,682. With 650 new deaths, toll mounts to 1,17,956.
— ANI (@ANI) October 24, 2020
Total active cases are 6,80,680 after a decrease of 14,829 in last 24 hrs
Total cured cases are 70,16,046 with 67,549 new discharges in last 24 hrs pic.twitter.com/SferWNs0tw
कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों के आंकड़े में भी पहले के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 650 लोगों की जान गई है. अबतक देशभर में यह जानलेवा वायरस 1 लाख 17 हज़ार 956 लोगों की जान ले चुका है.
हालांकि कोरोना के लगातार घट रहे एक्टिव मामलों के बावजूद सरकार कोरोना को हल्के में नहीं ले रही है और लगातार टेस्टिंग को बढ़ाया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 12 लाख 69 हज़ार 479 सैंपल टेस्ट हुए हैं. वहीं देश में कुल कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 10 करोड़ को पार कर गया है. देश में अबतक 10 करोड़ 13 लाख 82 हज़ार 564 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.
किस राज्य में कितने मामले?
महाराष्ट्र: देश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 16 लाख 32 हज़ार 544 हो गया है. वहीं राज्य में कोरोना अबतक 43 हज़ार 15 लोगों की जान ले चुका है. शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 7347 नए मामले सामने आए. वहीं इस दौरान राज्य में कोरोना से 184 लोगों ने दम तोड़ दिया.
दिल्ली: राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4086 नए मामले सामने आए. यह संख्या पिछले 34 दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों में सबसे ज्यादा है. इस दौरान 26 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6189 हो गई. जबकि संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 48 हज़ार 404 पर पहुंच गई है. दिल्ली में अभी कोरोना के 26001 एक्टिव मामले हैं.
पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,143 नए मामले सामने आए. इसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3 लाख 41 हज़ार 426 हो गई. राज्य में कोरोना से शुक्रवार को 60 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 6,368 पर पहुंच गई. पश्चिम बंगाल में अभी भी कोरोना के 36 हज़ार 471 एक्टिव मामले हैं.
आंध्र प्रदेश: देश के दूसरे सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य आंध्र प्रदेश में बीते दिन 3765 मामले सामने आए. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8 लाख 684 हो गया है. वहीं राज्य में कोरोना वायरस अबतक 6,544 लोगों की जान ले चुका है.