हीरा कारोबार पर कोरोना का कहर, सूरत के कारोबारियों को लग सकती है 8,000 करोड़ रुपये की चपत
चीन में जानलेवा कोरोनावायरस के चलते मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. चीन की सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अभी तक कोरोनावायरस के चलते 560 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोनावायरस का असर दुनियाभर के कारोबारियों को चपत लगाना शुरू कर दिया है. हीरे के कारोबार से लेकर कपास तक के कारोबार पर इसका असर महसूस हो रहा है. भारत में देखें, तो इसका सबसे अधिक असर हीरा कारोबार पर होने वाला है. जानकारी के मुताबिक देश-विदेश में हीरा कटिंग और पॉलिश के लिए मशहूर सूरत आठ हजार करोड़ रुपये गंवाने के मुहाने पर आकर खड़ा हो गया है.
Gujarat: Diamantaires in Surat say that #CoronavirusOutbreak in China and Hong Kong will affect their business, have a negative impact on the diamond industry of India and bring them a loss of around Rs 8,000-10,000 Crores in the next two months. (05.02.2020) pic.twitter.com/2BLrBrzp5D
— ANI (@ANI) February 6, 2020
इसके साथ, गुजरात से चीन को ढाई लाख कपास की गांठों का निर्यात होना था, जो अब दो सप्ताह के लिए टाल दिया गया है. हीरा कारोबारियों का अंदाजा है कि मार्च तक उनके आठ हजार करोड़ रुपये का कारोबार डूब जाएगा.

बता दें, सूरत से हांगकांग को काफी मात्रा में हीरे का निर्यात किया जाता है और कोरोना के चलते यहां आपातकाल घोषित हो गया है. इससे कारोबारी गतिविधियां ठप होने लगी हैं और जिन गुजरातियों का वहां पर दफ्तर है वे अब उसे बंद करके वापस आ रहे हैं.
जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशनल कौंसिल के रीजनल चेयरमैन दिनेश नावाडिया का कहना है कि इंडिया से पॉलिश्ड हीरे का 95 फीसदी निर्यात किया जाता है, जिसमें से 37 फीसदी हांगकांग को और चार फीसदी चीन को किया जाता है. इस तरह से पॉलिश्ड हीरे का 41 फीसदी निर्यात इन्हीं दोनों देशों को किया जाता है. जिसकी कुल राशि तकरीबन 45 हजार करोड़ के आसपास रहती है.
Dinesh Navadiya, Regional Chairman of Gems and Jewellery Export Promotion Council (GJEPC): India's polished diamond industry exports 95% of its finished goods, 37% to Hong Kong, and 4% to China - so total 41% of our total exports are sent to these 2,amounting to over Rs 45,000 Cr https://t.co/Wu4YpkjH9Q pic.twitter.com/QFvIj8ivew
— ANI (@ANI) February 6, 2020
गौरतलब है कि भारत दुनिया भर में हीरों की कटाई और पॉलिश के काम का दूसरा नाम है और सूरत इसमें सिरमौर है. देश का हीरा कारोबार 23 अरब डॉलर का है और देश का 80 फीसदी हीरा निर्यात सूरत से ही होता है. हीरे को चमकदार बनाने के इतने अधिक काम के चलते कहा जाता है कि दुनिया में हर 15 में से 14वां हीरा भारत में तैयार होता है.
वहीं, चीन में जानलेवा कोरोनावायरस के चलते मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. चीन की सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अभी तक कोरोनावायरस के चलते 560 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश में स्थितियां नाजुक बताई हैं.
Related Stories
COVID-19: चीन से पहली बार आई अच्छी खबर, वुहान प्रांत में कोई नया मामला सामने नहीं आया
पहले मांगा दहेज फिर कोरोनोवायरस से संक्रमित बता ससुराल वालों ने नवविवाहिता को किया प्रताड़ित
कोरोनावायरस से संक्रमित भारत में दो नए मामलों की पुष्टि; स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
कोरोनावायरस का असर, सेंसेक्स ने गंवाई शुरुआती बढ़त; निफ्टी भी गिरकर बंद