देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 56282 कोरोना मरीज, मौत का आंकड़ा 40 हज़ार के पार
भारत अब दुनिया का 5वां देश है, जहां कोरोना संक्रमण के चलते 40 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से अमेरिका में सबसे ज्यादा 1.60 लाख, ब्राजील में 96 हजार, मैक्सिको में 48 हजार और यूके में 46 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.
कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने की रफ्तार देश में कम नहीं हो रही और लगातार बढ़ती ही जा रही है. रोजाना देश में 50 हज़ार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं और कोरोना के मामलों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 56 हज़ार 318 नए मामले सामने आए हैं और देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 19 लाख 64 हज़ार 536 हो गया है.
India reports single-day spike of 56,282 new #COVID19 cases and 904 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 6, 2020
The COVID tally of the country rises to 19,64,537 including 5,95,501 active cases, 13,28,337 cured/discharged/migrated & 40,699 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/dzBQVyDEHi
कोरोना वायरस की वजह से देश में मौतों के आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश में यह जानलेवा वायरस अबतक 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बन चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 904 लोगों की जान गई है और अबतक देशभर में यह वायरस 40 हज़ार 699 लोगों की मौत का कारण बन चुका है.
हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान 46 हज़ार से ज्यादा मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 46 हज़ार 121 लोग देशभर में कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं और अबतक देशभर में कुल 13 लाख 28 हज़ार 336 कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं. देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट फिर से 67 फीसदी के ऊपर पहुंच गया है. देश में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 5 लाख 95 हज़ार 501 है.
वहीं कोरोना के मामलों की पहचान के लिए भारत में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है. रोजाना अब देश में 6 लाख से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं. बुधवार को लगातार तीसरे दिन टेस्टिंग 6 लाख के पार रही और कुल 6 लाख 64 हज़ार 949 टेस्ट हुए हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक अबतक देश में 2 करोड़ 21 लाख 49 हज़ार 351 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.
The total number of #COVID19 samples tested up to 5th August is 2,21,49,351 including 6,64,949 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/p87MjWa9du
— ANI (@ANI) August 6, 2020
किस राज्य में कितने मामले?
महाराष्ट्र: देश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 हज़ार 309 नए मामले सामने आए और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 4 लाख 68 हज़ार 265 पर पहुंच गए है. वहीं बुधवार को कोरोना संक्रमण से 334 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16 हज़ार 476 हो गया है.
हालांकि राज्य में बुधवार को 6165 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे. इसके साथ राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 5 हज़ार 521 हो गई है. महाराष्ट्र में अभी कोरोना के 1 लाख 45 हज़ार 961 एक्टिव मामले हैं. वहीं मुंबई में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1125 नए मामले दर्ज किए गए जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 1 लाख 19 हज़ार 240 हो गए हैं.
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1076 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 40 हज़ार 232 हो चुकी है. वहीं बुधवार को 11 और कोरोना मरीजों की मौत के साथ कुल मौत का आंकड़ा 4044 पहुंच गया है.
हालांकि बुधवार को 890 लोग कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं और अब तक कुल 1 लाख 26 हज़ार 116 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या इस समय 10 हज़ार 72 है जिसमें से 5227 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 89.93 फीसदी है. दिल्ली में अबतक 7.18 फीसदी एक्टिव मरीज ही बचे हैं जबकि 2.82 फीसदी मरीज़ों की मौत हो चुकी है.