भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 97 लाख पार, पिछले 24 घंटे में 26567 नए मामले दर्ज, 385 की मौत
देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 97 लाख 3 हज़ार 770 मामले पाए गए हैं जिसमें 4.10 फीसदी केस एक्टिव हैं. वहीं 94.45 फीसदी मामले डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके साथ ही 1.45 फीसदी लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे काबू में आता दिख रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक रोजाना आने वाले नए कोरोना वायरस मामले लगभग 5 महीने के निचले स्तर तक आ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 26 हज़ार 567 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो 10 जुलाई के बाद आए सबसे कम मामले हैं. देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 97 लाख 3 हज़ार 770 तक पहुंच गया है.
With 26,567 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 97,03,770.
— ANI (@ANI) December 8, 2020
With 385 new deaths, toll mounts to 1,40,958. Total active cases at 3,83,866.
Total discharged cases at 91,78,946 with 39,045 new discharges in the last 24 hours. pic.twitter.com/rLG7XMFUMI
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में भी 12 हज़ार 863 की कमी आई है और अब देश में 3 लाख 83 हज़ार 866 एक्टिव कोरोना केस बचे हैं जो कुल मामलों का 3.95 फीसदी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 39 हज़ार 45 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. देशभर में अबतक 91 लाख 78 हज़ार 946 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
कोरोना की वजह से होने वाली मौतों के आंकड़े में कुछ कमी जरूर आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना की वजह से 385 लोगों की जान गई है. अबतक यह वायरस देश में 1 लाख 40 हज़ार 958 लोगों की मौत का कारण बन चुका है.
कोरोना मरीजों की पहचान के लिए सरकार की तरफ से टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है. देशभर में रोजाना भारी संख्या में कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक सोमवार को देशभर में 10.26 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं. देश में कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 14.88 करोड़ को पार कर गया है.
किस राज्य में कितने मामले?
दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना की तीसरी लहर धीमी पड़ती जा रही है. दिल्ली में सोमवार को कोरोना के संक्रमण के 1674 नए मामले सामने आए. इसके बाद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख 93 हज़ार 924 हो गई है. इस दौरान 63 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 9706 हो गई है. राजधानी में फिलहाल 22 हज़ार 486 एक्टिव मामले हैं.
मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1307 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2 लाख 15 हज़ार 957 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3347 हो गई है. राज्य में अब तक 1 लाख 99 हज़ार 167 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके है. प्रदेश में अभी भी कोरोना संक्रमण के 13 हज़ार 443 एक्टिव मामले हैं.
हरियाणा : हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1392 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 45 हज़ार 288 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. इसके मुताबिक संक्रमण से राज्य में 23 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 2611 हो गई.
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1423 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. सोमवार को राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2 लाख 48 हज़ार 232 हो गई है.
Related Stories
देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सिर्फ इन पांच राज्यों में ही करीब 70 फीसदी मामले
देश में पिछले 24 घंटों में आए 48,916 नए कोरोना मामले, इन पांच राज्यों में है 63 फीसदी केस
India Corona Update: पिछले 24 घंटों में 54,736 नए रोगी मिले, 853 मौतें दर्ज
भारत में 30 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटों में 69,878 नए मामले दर्ज