भारत में कोरोना के एक्टिव मामले 9.90 लाख, पिछले 24 घंटे में सामने आए 83809 नए मरीज, 1054 की मौत
देश में अब तक 38 लाख 56 हज़ार 157 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं. सोमवार को 79 हज़ार 113 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण जिस रफ्तार से फैल रहा है उस रफ्तार से लोग ठीक नहीं हो रहे हैं और यही वजह है कि अब कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 9.9 लाख को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा 9 लाख 90 हज़ार 61 दर्ज किया गया है.
वहीं पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस के कुल 83 हज़ार 809 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़कर 49 लाख 30 हज़ार 236 तक पहुंच गया है.
India's #COVID19 case tally crosses 49-lakh mark with a spike of 83,809 new cases & 1,054 deaths in last 24 hours.
— ANI (@ANI) September 15, 2020
The total case tally stands at 49,30,237 including 9,90,061 active cases, 38,59,400 cured/discharged/migrated & 80,776 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/il5RGbtiFG
देश में कोरोना के सिर्फ एक्टिव मामले ही नहीं बढ़ रहे हैं बल्कि इसके संक्रमण की वजह से मौतों का आंकड़ा भी तेज़ी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 1054 लोगों ने देशभर में कोरोना की वजह से जान गंवाई है. कोरोना वायरस अबतक देश में 80 हज़ार 776 लोगों की मौत का कारण बन चुका है. पूरे देश में रोजाना 1000 से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा रहे हैं.
हालांकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है लेकिन जिस रफ्तार से नए मामले सामने आ रहे हैं उस रफ्तार से लोग ठीक नहीं हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 79 हज़ार 292 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अबतक कुल 38 लाख 59 हज़ार 399 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और देश में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 78.28 फीसदी है.
कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में टेस्टिंग लगातार बढ़ाई जा रही है, सोमवार को देशभर में 10 लाख 72 हज़ार 845 कोरोना टेस्ट हुए हैं और कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 5 करोड़ 83 लाख 12 हज़ार 273 हो गया है. दुनियाभर में अमेरिका के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं.
देश में स्वस्थ मरीजों के मामले में पांच शीर्ष राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में कोविड के सर्वाधिक मामलों के साथ कोरोना को हराने वाले सबसे ज्यादा लोग भी हैं, लेकिन 69.79 फीसदी के साथ वह रिकवरी रेट में इनमें सबसे पीछे है. महाराष्ट्र में 10 लाख 60 हज़ार 308 मरीज हैं, जिसमें 7 लाख 40 हज़ार 61 स्वस्थ हो चुके हैं. यूपी में रिकवरी रेट 76.74 फीसीद, आंध्र प्रदेश में 82.36 फीसदी, तमिलनाडु में 88.98 फीसदी, कर्नाटक में 76.82 फीसदी है.
किस राज्य में कितने मामले?
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 17 हज़ार 66 नए मामले सामने आए. जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख 77 हज़ार 374 हो गई है. सोमवार को राज्य में 257 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई. हालांकि महाराष्ट्र में सोमवार को 15 हज़ार 789 लोग कोरोना को हराने के बाद डिस्चार्ज हुए और अबतक 7 लाख 55 हज़ार 850 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 91 हजार 256 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार कोरोना कहर बरपा रहा है. दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 3229 मामले सामने आए, जिसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2 लाख 21 हज़ार 533 हो गई है. वहीं इस दौरान 26 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 4770 हो गया है. हालांकि सोमवार को राजधानी में 3374 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे और अब तक कुल 1 लाख 88 हज़ार 122 लोग ठीक हो चुके हैं.
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में सोमवार को 5,159 नए मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 17 हज़ार 195 हो गया है. इनमें 2 लाख 45 हजार 417 लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि अच्छी खबर ये रही कि संक्रमण के मामलों से ज्यादा लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिए गए. सोमवार को अलग-अलग अस्पतालों से 5932 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. राज्य में 67 हज़ार 287 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 4,491 मरीजों की मौत हो गई.
बिहार: बिहार में कोरोना की रफ़्तार कम होती नहीं दिख रही है. राज्य में 1.59 लाख का आंकड़ा पार हो चुका है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1137 नए मामले सामने आए. इसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 59 हज़ार 526 पर पहुंच गया. राज्य में कोरेना 831 लोगों की जान ले चुका है.
हालांकि बिहार में अब तक कुल 1 लाख 45 हज़ार 19 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके है. राज्य में कोरोना रिकवरी दर 90.91 फीसदी पर पहुंच गई है. लेकिन राज्य में अब भी 13 हज़ार 675 एक्टिव मामले बचे हैं.