देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 46253 नए मरीज, रिकवरी रेट 92% के ऊपर
देश में इलाज करा रहे कोरोना के मरीजों की संख्या में 17 सितंबर से अब तक 4.77 लाख की कमी आई है. तब यह आंकड़ा 10.17 लाख के पीक पर था, अब 5.40 लाख है.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले अब लगातार कम आ रहे हैं और उसके मुकाबले कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है जिस वजह से देश में कोरोना का रिकवरी रेट 92 फीसदी के ऊपर पहुंच गया है. देश में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मृत्यु की दर में भी कमी आई है और कोरोना के एक्टिव मामले लगातार घट रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 46 हज़ार 253 नए मामले सामने आए हैं. अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 83 लाख 13 हज़ार 876 तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें अधिकतर संख्या ठीक हो चुके लोगों की ही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मामलों का कुल आंकड़ा 76 लाख 56 हज़ार 478 दर्ज किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 53 हज़ार 357 लोग ठीक हुए हैं. देश में कोरोना वायरस की रिकवरी की दर बढ़कर 92.09 फीसदी हो गई है.
With 46,254 new #COVID19 infections, India's total cases surge to 83,13,877. With 514 new deaths, toll mounts to 1,23,611.
— ANI (@ANI) November 4, 2020
Total active cases are 5,33,787 after a decrease of 7,618 in last 24 hrs.
Total cured cases are 76,56,478 with 53,357 new discharges in the last 24 hrs. pic.twitter.com/PBNZXQKI3V
देश में कोरोना वायरस से लोग अब तेज़ी से ठीक होने लगे हैं और नए मामले कम आ रहे हैं और यही वजह है कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में 7618 की कमी आई है. अब देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा घटकर 5 लाख 33 हज़ार 787 रह गया है जो कुल कोरोना वायरस मामलों का सिर्फ 6.54 फीसदी है.
कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों के आंकड़े में भी पहले के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 514 लोगों की जान गई है. अबतक देशभर में यह जानलेवा वायरस कुल 1 लाख 23 हज़ार 611 लोगों की जान ले चुका है.
देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी जरूर आई है लेकिन इसके बावजूद सरकार ने कोरोना के लिए टेस्टिंग कम नहीं की है, रोजाना 10 लाख से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 12.09 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं. इसके बाद देश में कुल कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 11.29 करोड़ को पार कर गया है.
किस राज्य में कितने मामले?
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4909 नए मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 6973 लोग रिकवर हुए और 120 संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 16 लाख 92 हज़ार 693 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 15 लाख 31 हज़ार 277 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि राज्य में अभी भी कोरोना के 1 लाख 16 हज़ार 593 एक्टिव मामले हैं. राज्य में संक्रमण के चलते अब तक 44 हज़ार 248 लोग जान गंवा चुके हैं.
दिल्ली : दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर से दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 6725 नए मामले सामने आए हैं और 48 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हुई है. दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 4 लाख 3 हज़ार 96 हो चुकी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3610 लोग इलाज के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं इस दौरान 59540 लोगों की टेस्टिंग की गई है. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कारण 6652 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.65 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 11.29 फीसदी हो चुकी है. राजधानी में 36 हज़ार 375 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं. यह दिल्ली में एक्टिव मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 1726 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस दौरान 2210 मरीज रिकवर हुए और 13 की मौत हो गई. प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 4 लाख 87 हज़ार 335 हो गया है. इनमें 22 हज़ार 538 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 57 हज़ार 708 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 7089 लोगों की जान जा चुकी है.
बिहार : बिहार में मंगलवार को 846 कोरोना मरीज मिले, 875 लोग रिकवर हुए और 7 संक्रमितों की मौत हो गई. अब तक 2 लाख 18 हज़ार 964 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 7000 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 10 हज़ार 855 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से अब तक 1108 लोग जान गंवा चुके हैं.
Related Stories
देश में पिछले 24 घंटों में आए 48,916 नए कोरोना मामले, इन पांच राज्यों में है 63 फीसदी केस
India Corona Update: देश में 18 लाख का आंकड़ा पार, 24 घंटों में 52,000 से ज्यादा केस और 771 मौतें दर्ज
भारत में 30 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटों में 69,878 नए मामले दर्ज
India Corona Update: पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 60,975 नए मामले और 848 मौतें दर्ज