कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 41810 नए केस, 496 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 88 लाख 2 हज़ार 267 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 4 लाख 53 हज़ार 956 एक्टिव केस हैं.
देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों ने एक बार फिर चिंता में डाल दिया है. देश के कई राज्यों में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर ऊपर चढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या 94 लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 41 हज़ार 810 नए केस सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 93 लाख 92 हज़ार 919 हो गई है.
With 41,810 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 93,92,920
— ANI (@ANI) November 29, 2020
With 496 new deaths, toll mounts to 1,36,696 . Total active cases at 4,53,956
Total discharged cases at 88,02,267 with 42,298 new discharges in last 24 hrs. pic.twitter.com/JdmcMRBjm1
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 42 हज़ार 298 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे. देश में अब तक 88 लाख 2 हज़ार 267 लोग रिकवर हो चुके हैं. जबकि देश में इस समय 4 लाख 53 हज़ार 956 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई 496 मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 36 हज़ार 696 हो गई है.
कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए देश में रोजाना रिकॉर्ड कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. शनिवार को देशभर में 12 लाख 83 हज़ार 449 कोरोना सैंपल की जांच हुई. इसके साथ ही कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर 13 करोड़ 95 लाख 3 हज़ार 803 हो गया है.
किस राज्य में कितने मामले?
दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,998 नए मामले सामने आए. जिसके बाद संक्रमण की दर 7.24 फीसदी हो गई है, जो 23 अक्टूबर के बाद सबसे कम है. वहीं शनिवार को दिल्ली में 89 और लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया. जिसके बाद राजधानी में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,998 हो गई है. दिल्ली में अब तक कुल 5 लाख 61 हज़ार 742 मामले सामने आ चुके हैं. शनिवार को दिल्ली में 6,512 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 5 लाख 16 हज़ार 166 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल दिल्ली में 36 हज़ार 578 एक्टिव मामले हैं.
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,965 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर शनिवार को 18 लाख 14 हज़ार 515 हो गई है. इस दौरान कोविड-19 से 75 मरीजों की मौत हुई और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 46 हज़ार 986 हो गई. हालांकि शनिवार को 3,937 मरीज स्वस्थ भी हुए और कुल ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16 लाख 76 हज़ार 564 हो गई. चिंता की बात है कि राज्य में अभी भी कोरोना के 89 हज़ार 905 एक्टिव मामले हैं यानि इतने लोगों का इलाज चल रहा है.
कर्नाटक : देश के दूसरे सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य कर्नाटक में अब तक 8 लाख 82 हज़ार 608 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं कोरोना वायरस अबतक यहां 11 हज़ार 750 लोगों की जान ले चुका है. शनिवार को कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 1522 मामले सामने आए.
गुजरात : गुजरात में शनिवार कोरोना वायरस संक्रमण के 1598 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 2 लाख 6 हज़ार 714 हो गए. इस दौरान 15 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 3,953 पर पहुंच गई. दिन भर में कोविड-19 के 1,523 मरीज ठीक हो गए. अब तक राज्य में कुल 1 लाख 87 हज़ार 969 मरीज ठीक हो चुके हैं.
Related Stories
देश में पिछले 24 घंटों में आए 48,916 नए कोरोना मामले, इन पांच राज्यों में है 63 फीसदी केस
India Corona Update: पिछले 24 घंटों में 54,736 नए रोगी मिले, 853 मौतें दर्ज
India Corona Update: देश में 18 लाख का आंकड़ा पार, 24 घंटों में 52,000 से ज्यादा केस और 771 मौतें दर्ज
भारत में 30 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटों में 69,878 नए मामले दर्ज