देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 11502 नए मामले, 325 की मौत
कोरोना से पिछले 5 दिनों में मरने वालों की रफ्तार सबसे तेज रही है. इन पांच दिनों में अब तक सबसे ज्यादा 1,797 लोगों ने जान गंवा दी. देश में अब 17 राज्यों में मरने वालों की संख्या अचानक से बढ़ गई है.
देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं. देश में बीते 24 घंटों में 11,502 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले एक दिन में 325 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9520 पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक 3 लाख 32 हजार 424 मामले सामने आ चुके हैं.
325 deaths and 11,502 new #COVID19 cases reported in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 332424 including 153106 active cases, 169798 cured/discharged/migrated and 9520 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/9bFgKeqrRG
— ANI (@ANI) June 15, 2020
हालांकि 169798 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 51.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है. देश में अभी कोरोना के 1 लाख 53 हजार 106 एक्टिव केस हैं.
वहीं कोरोना से पिछले 5 दिनों में मरने वालों की रफ्तार सबसे तेज रही है. इन पांच दिनों में अब तक सबसे ज्यादा 1,797 लोगों ने जान गंवा दी. देश में अब 17 राज्यों में मरने वालों की संख्या अचानक से बढ़ गई है. इसमें सबसे ज्यादा मौतें अब उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में हो रही है.
ICMR के मुताबिक 15 जून सुबह 9 बजे तक देश में 57,74,133 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,15,519 कोरोना सैंपल की जांच हुई है.
Testing (Molecular based) update as on 15th June at 9 AM - total sample tested 57,74,133 and samples tested in last 24 hours 1,15,519: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/X59JLO7fjX
— ANI (@ANI) June 15, 2020
देश में अब तक 49.9 फीसदी मरीज हुए ठीक
कोरोना मामलों की संख्या 100 से एक लाख तक होने में 64 दिन लगे थे. दो लाख होने में तकरीबन 15 दिन लगे, जबकि दस दिनों में यह आंकड़ा तीन लाख तक पहुंच गया. देश में अब तक 49.9 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का 50 फीसदी देश के पांच शहरों में हैं. महाराष्ट्र में ही 32 फीसदी मामले सामने आ चुके हैं. यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच चुकी है.
किस राज्य में कितने मामले?
महाराष्ट्र: देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज महाराष्ट्र में सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया है. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1,07,958 पहुंच गया है. जिसमें 3950 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में रविवार को कोरोना के 3390 नए मरीज सामने आए और इस दौरान 120 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में अभी 53 हजार से अधिक एक्टिव केस है.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा प्रभावित आर्थिक राजधानी मुंबई है. मुंबई में रविवार को कोरोना के 1039 नए मामले सामने आए हैं और 24 घंटे में 79 लोगों की मौत हो गई. अब मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 58,226 तक पहुंच गई है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 2182 हो गया है.
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेज़ी से इजाफा हो रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2224 नए मरीज सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हो गई है. राजधानी में कोरोना के कुल मामले की संख्या 41,182 पहुंच गई है, जबकि अब तक 1327 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में दिल्ली में हालातों पर काबु पाना सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है.
तमिलनाडु: महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य तमिलनाडु है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 44 हजार को पार कर गया है. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 44,661 है, जिसमें 435 लोगों की मौत हो चुकी है.
तमिलनाडु में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1974 नए मामले सामने आए और इस दौरान 38 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में अब तक 24 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 19 हजार से अधिक एक्टिव केस है.
इसके अलावा गुजरात में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 23 हजार से अधिक है और यहां अब तक 1477 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हजार 615 है, जिसमें 399 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8268 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी प्रदेश में 4948 एक्टिव केस हैं.
Related Stories
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63000 के करीब, बीते 24 घंटे में 3277 नए मामले आए सामने
देश में चीन से ज्यादा हुए कोरोना संक्रमण के मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 86000 के करीब
देश में पिछले 24 घंटों में 5242 कोरोना मामले आए सामने, एक दिन का सबसे बड़ा उछाल
देश में लगातार चौथे दिन कोरोना केस में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 24 घंटे में 6977 नए मामले आए सामने