भारत में कोरोना के अबतक 73.70 लाख मामले, 112161 लोगों की मौत
पिछले 15 दिन के आंकड़े पर नज़र डालें तो इस बीच करीब 1.67 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हुई है. इनमें 6.32 फीसदी यानी 10.58 लाख लोग संक्रमित पाए गए. अच्छी बात है कि इन 15 दिनों में नए केस से 1.26 लाख ज्यादा मतलब करीब 11.85 लाख लोग रिकवर हुए.
देश में कोरोना वायरस को लेकर अब कुछ राहत भरे आंकड़े सामने आने लगे हैं. देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है जो इसके संक्रमण में आ रही कमी का साफ संकेत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल कोरोना वायरस मामलों में एक्टिव केस 11 फीसदी से भी कम हैं. शुक्रवार सुबह जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब घटकर 8 लाख 4 हज़ार 528 रह गई है जो देश के कुल कोरोना मामलों का 10.91 फीसदी है.
दरअसल पिछले कई हफ्तों से कोरोना के नए आने वाले मामले कम हो रहे हैं और ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिस वजह से एक्टिव केस घट रहे हैं और देश में कोरोना से रिकवरी की दर में भी तेज़ी से सुधार हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 63 हज़ार 371 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 73 लाख 70 हज़ार 468 हो गया है.
हालांकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 70 हज़ार 338 लोग ठीक हुए हैं और अबतक इस जानलेवा वायरस से पूरे देश में 64 लाख 53 हज़ार 779 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब कोरोना वायरस से रिकवरी की दर बढ़कर 87.56 फीसदी हो गई है.
India reports a spike of 63,371 new #COVID19 cases & 895 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) October 16, 2020
Total case tally stands at 73,70,469 including 8,04,528 active cases, 64,53,780 cured/discharged/migrated cases & 1,12,161 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/tWjy8XjI0c
कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 895 लोगों की जान गई है. अबतक देशभर में यह जानलेवा वायरस कुल 1 लाख 12 हज़ार 161 लोगों की जान ले चुका है.
पिछले 15 दिन के आंकड़े पर नजर डालें तो इस बीच करीब 1.67 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हुई है. इनमें 6.32 फीसदी यानी 10.58 लाख लोग संक्रमित पाए गए. अच्छी बात है कि इन 15 दिनों में नए केस से 1.26 लाख ज्यादा मतलब करीब 11.85 लाख लोग रिकवर हुए. बीते तीन हफ्ते में नए केस में भी करीब 3 फीसदी की कमी आई है. 17 से 23 सितंबर के बीच यह दर 8.82 फीसदी थी, जो 8 से 14 अक्टूबर के बीच घटकर 6.05 फीसदी हो गई. देश के लिए यह एक अच्छा संकेत है.
कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में लगातार टेस्टिंग हो रही है, गुरुवार को देशभर में 10 लाख 28 हज़ार 622 कोरोना टेस्ट हुए हैं. देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 9 करोड़ 22 लाख 54 हज़ार 927 हो चुका है. दुनियाभर में अमेरिका के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं.
10,28,622 samples were tested for #COVID19 yesterday. Total 9,22,54,927 samples tested in the country up to October 15: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/e74RfUF2No
— ANI (@ANI) October 16, 2020
किस राज्य में कितने मामले?
महाराष्ट्र: देश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में गुरुवार को 10 हज़ार 226 नए मरीज मिले, 13 हज़ार 714 लोग रिकवर हुए और 337 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अबतक कोरोना संक्रमण के 15 लाख 64 हज़ार 615 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 13 लाख 30 हज़ार 483 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि कोरोना संक्रमण ने 41 हज़ार 196 लोगों की जान ले ली. लेकिन चिंता की बात है कि राज्य में अभी भी कोरोना के 1 लाख 92 हज़ार 459 एक्टिव मामले हैं.
दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 3483 मामले सामने आए आए हैं. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3 लाख 21 हज़ार 31 पहुंच गई है. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 26 मरीजों की मौत हुई है इसके साथ ही दिल्ली में अब तक संक्रमण से कुल 5924 की मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 2672 मामले सामने आए. प्रदेश में अबतक कोरोना संक्रमण के 4 लाख 47 हज़ार 383 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 36 हज़ार 295 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 4 हज़ार 545 लोग ठीक हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में अबतक कोरोना 6543 लोगों की जान ले चुका है.
बिहार: बिहार में गुरुवार को 1276 लोग संक्रमित पाए गए, 804 लोग रिकवर हुए और 5 मरीजों की मौत हो गई. इसी के साथ कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख के पार हो गया. प्रदेश में अबतक 2 लाख 825 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. राहत की बात है कि इनमें 1 लाख 88 हज़ार 802 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 11 हज़ार 50 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. अब तक 972 मरीजों की मौत हो चुकी है.