भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 49881 नए मामले
देश के पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण की दर सरकार को टेंशन दे रही है. बुधवार को जो नए मामले सामने आए, उनमें से करीब 50 फीसदी सिर्फ 5 राज्यों- केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली से थे.
भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 80 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 49 हज़ार 881 मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 80 लाख 40 हज़ार 203 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 517 मौतें दर्ज की गई हैं. जिसके साथ देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 20 हज़ार 527 हो गया है.
With 49,881 new #COVID19 infections, India's total cases surge to 80,40,203. With 517 new deaths, toll mounts to 1,20,527 .
— ANI (@ANI) October 29, 2020
Total active cases are 6,03,687 after a decrease of 7116 in last 24 hrs
Total cured cases are 73,15,989 with 56,480 new discharges in last 24 hrs. pic.twitter.com/tjnby8bRuy
हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामले कई महीनों में पहली बार सात लाख से नीचे बने रहे हैं. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6 लाख 3 हज़ार 687 एक्टिव मामले हैं, जो कुल मामलों का 7.51 फीसदी है.पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 7116 की कमी आई है. वहीं देश में अब तक 73 लाख 15 हज़ार 989 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं. देशभर में पिछले 24 घंटे में 56 हज़ार 480 लोग कोरोना को मात दे स्वस्थ हो गए.
देश के पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण की दर केंद्र सरकार को टेंशन दे रही है. बुधवार को जो नए मामले सामने आए, उनमें से करीब 50 फीसदी मामले सिर्फ 5 राज्यों- केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली से थे. केंद्र ने कहा कि उसका फोकस उन राज्यों पर हैं जहां मामले बढ़ रहे हैं. उन 5 राज्यों के अलावा 5 राज्य और हैं जहां एक्टिव मामले देश में सबसे ज्यादा हैं. इनमें तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का नाम शामिल है.
किस राज्य में कितने मामले?
महाराष्ट्र : देश के सबसे कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 6378 नए मरीज मिले. इस दौरान 8430 लोग रिकवर हुए और 91 लोगों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 16 लाख 60 हज़ार 406 हो गया है. इनमें से 1 लाख 29 हज़ार 401 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 14 लाख 86 हज़ार 926 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण के चलते महाराष्ट्र में अब तक 43 हज़ार 554 मरीजों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. बुधवार को कोरोना के नए मामलों का सारा रिकॉर्ड टूट गया. पिछले 24 घंटों में यहां 5673 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख 70 हज़ार 14 हो गई. इसके साथ ही राजधानी में पॉजिटिविटी रेट भी 9.37 फीसदी हो गई है. यहां रिकवरी रेट 90.33 फीसदी है, जबकि एक्टिव मरीज़ों की दर 7.93 फीसदी और मृत्यु दर 1.73 फीसदी है.
बिहार : बिहार में बुधवार को 780 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इस दौरान 1073 लोग रिकवर हुए और 4 मरीजों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 2 लाख 14 हज़ार 163 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 2 लाख 4 हज़ार 317 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के चलते अब तक 1069 लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में बुधवार को 1980 नए मरीज मिले 2742 लोग ठीक हुए और 18 मरीजों की मौत हो गई. अब तक 4 लाख 76 हज़ार 34 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें 25 हज़ार 487 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 43 हज़ार 589 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना ने अब तक राज्य में 6958 लोगों की जान ले ली.