देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 96 लाख के पार, 24 घंटे में सामने आए 36652 मरीज, 512 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 90 लाख 58 हज़ार 822 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 4 लाख 9 हज़ार 689 एक्टिव केस हैं.
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या भले ही कम होती दिखाई दे रही हो लेकिन महामारी का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्सा 96 लाख को पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 36 हज़ार 652 नए मामले सामने आए. नए मामले सामने आने के बाद देश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 96 लाख 8 हज़ार 211 हो गई है.
With 36,652 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 96,08,211
— ANI (@ANI) December 5, 2020
With 512 new deaths, toll mounts to 1,39,700. Total active cases at 4,09,689
Total discharged cases at 90,58,822 with 42,533 new discharges in the last 24 hrs pic.twitter.com/JanwHFUTbh
वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना से 512 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 39 हज़ार 700 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 42 हज़ार 533 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं. देशभर में अब तक 90 लाख 58 हज़ार 822 लोग रिकवर हो चुके हैं. हालांकि देश में अभी भी कोरोना संक्रमण के 4 लाख 9 हज़ार 689 एक्टिव केस हैं.
ICMR के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में देशभर में 11 लाख 57 हज़ार 763 कोरोना टेस्ट किए गए. महामारी की शुरूआत से अब तक देशभर में 14.59 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं.
किस राज्य में कितने मामले?
दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी दिल्ली में बीते दिन 4067 नए मामले सामने आए और इस दौरान 73 मरीजों ने दम तोड़ दिया. इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 5 लाख 86 हज़ार 125 हो गई है. वहीं दिल्ली में 9497 लोगों की मौत हो चुकी है. टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 4.78 फीसदी रही.
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 5229 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 लाख 42 हज़ार 587 हो गई. वहीं इस दौरान संक्रमण से 127 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47 हज़ार 599 हो गई है. राज्य में अबतक 17 लाख 10 हज़ार 50 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के 83 हज़ार 859 एक्टिव मामले है.
पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 52 और व्यक्तियों की मौत होने से प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,268 हो गई है. कोविड-19 संक्रमण के 3206 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 96 हज़ार 522 हो गई है. इस दौरान राज्य में 3215 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. इसी के साथ अब तक 4 लाख 63 हज़ार 849 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. प्रदेश में अभी भी संक्रमण के 24 हज़ार 45 एक्टिव मामले हैं.
तमिलनाडु : तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,391 नए मरीज सामने आए. जबकि 15 और संक्रमितों की मौत हो गई. तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अबतक संक्रमण के कुल मामले 7 लाख 87 हज़ार 554 हो गए हैं. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हज़ार 762 पर पहुंच गई है. इसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 7 लाख 64 हज़ार 854 हो गई है. वहीं राज्य में कोरोना के 10 हज़ार 938 एक्टिव मामले हैं.
Related Stories
देश में पिछले 24 घंटों में आए 48,916 नए कोरोना मामले, इन पांच राज्यों में है 63 फीसदी केस
India Corona Update: पिछले 24 घंटों में 54,736 नए रोगी मिले, 853 मौतें दर्ज
भारत में 30 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटों में 69,878 नए मामले दर्ज
नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार, देश में 36 लाख का आंकड़ा पार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 78512 नए मरीज